scorecardresearch

IB Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली 3700 वैकेंसी, मंथली सैलरी 1.42 लाख रुपये तक, इस दिन से कर सकेंगे अप्लाई

IB ACIO Recruitment 2025: गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो में बैचलर पास उम्मीदवारों के लिए 3700 पदों पर भर्ती होनी है. अधिक जानकारी के लिए mha.gov.in देखें.

IB ACIO Recruitment 2025: गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो में बैचलर पास उम्मीदवारों के लिए 3700 पदों पर भर्ती होनी है. अधिक जानकारी के लिए mha.gov.in देखें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
RSSB Group D Recruitment 2025

इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन ऑब्जेक्टिव टेस्ट, डिस्क्रिप्टिव पेपर और इंटरव्यू के आधार पर होना है. (IE File)

IB ACIO Recruitment 2025 Notification for 3717 vacancies: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह एक शानदार मौका है. गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO), ग्रेड-II एग्जीक्यूटिव के ग्रुप-C पदों पर भर्ती के लिए 3717 वैकेंसी का शॉर्ट नोटिस जारी किया है. इस भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन 19 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा, जिसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में हिस्सा लेना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले अपनी एलिजिबिलिटी (Eligibility), सेलेक्शन प्रासेस (Selection Process), एज लिमिट (Age Limit) और सैलरी (Salary) जैसी जरूरी जानकारियों को अच्छे से समझ लें, ताकि समय पर सही तैयारी की जा सके.

हर महीने इतनी मिलेगी सैलरी

IB ACIO भर्ती 2025 गृह मंत्रालय द्वारा कराई जा रही है, जिसमें असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO-II/एग्जीक्यूटिव) के लगभग 3717 पदों पर भर्तियां होनी है. इसके लिए आवेदन ऑनलाइन तरीके से करना होगा. चयन की प्रक्रिया तीन चरणों में होगी - पहले ऑब्जेक्टिव टेस्ट, फिर लिखित यानी डिस्क्रिप्टिव पेपर और अंत में इंटरव्यू. जो उम्मीदवार चुने जाएंगे, उन्हें मंथली 44,900 से 1,42,400 रुपये तक (लेवल-7 पे मैट्रिक्स) सैलरी मिलेगी. ज़्यादा जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जा सकते हैं.

Advertisment

Also read : 1 लाख लगाकर 1 महीने में कमा सकते हैं 20,000 रुपये मुनाफा, 15 से 20% रिटर्न के लिए इन 3 स्टॉक पर रखें नजर

क्या है सेलेक्शन प्रासेस

इंटेलिजेंस ब्यूरो में ACIO बनने का सपना देख रहे युवाओं को इस भर्ती प्रक्रिया में 3 फेज में की परीक्षा पार करनी होगी. सबसे पहले 100 सवालों का ऑब्जेक्टिव टेस्ट होगा. जिसमें करंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज, मैथ्स, रीजनिंग और इंग्लिश से 20-20 सवाल शामिल होंगे. हर सवाल 1 नंबर मिलेगा, लेकिन गलत जवाब पर 0.25 नंबर काट लिया जाएगा. टियर-1 यानी ऑब्जेक्टिव टेस्ट में सफल हुए उम्मीदवारों को टियर 2 के बुलाया जाएगा. इसमें डिस्क्रिप्टिव यानी लिखित पेपर होता है. इसमें निबंध, इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन और दो लंबे सवाल पूछे जाएंगे, कुल मिलाकर 50 नंबर का पेपर होगा. और अंत में होगा इंटरव्यू, जो 100 नंबर का रहेगा. इस पूरे प्रोसेस को ध्यान से समझकर तैयारी शुरू कर दीजिए.

कौन कर सकेगा अप्लाई

अगर आप IB ACIO भर्ती 2025 में अप्लाई करना चाहते हैं, तो सामान्य तौर पर आपकी उम्र 10 अगस्त 2025 तक 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. लेकिन कुछ खास कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में रियायत (Age Relaxation) का भी प्रावधान है.

SC/ST वर्ग को 5 साल और OBC को 3 साल की छूट मिलेगी.

अगर आप IB विभाग के कर्मचारी हैं और लगातार 3 साल से नौकरी कर रहे हैं, तो 40 साल तक की उम्र तक आवेदन कर सकते हैं.

विधवा, तलाकशुदा महिलाएं, या जिनका न्यायिक रूप से पति से अलगाव हो गया है और दोबारा शादी नहीं की है. उन्हें भी उम्र में छूट मिलेगी

  • सामान्य वर्ग की महिलाओं को 35 साल,
  • OBC को 38 साल और
  • SC/ST को 40 साल तक की छूट.

पूर्व सैनिकों (Ex-servicemen) को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.

खिलाड़ियों (Meritorious Sportspersons) को भी अधिकतम 5 साल तक की छूट मिल सकती है, लेकिन इसके लिए प्रमाणपत्र होना जरूरी है.

Also read : Mutual Fund Investment : अभी मल्टी एसेट फंड्स निवेश के लिए क्‍यों बेहतर विकल्प? 5 साल में 18 से 32% की दर से मिला रिटर्न

किसके लिए कितनी वैकेंसी, कैटेगरी के हिसाब से डिटेल

IB ACIO भर्ती 2025 के लिए पात्रता मानदंड की बात करें तो उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (Bachelor's Degree) होनी चाहिए और कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान डिजायरेबल है. आयु सीमा 10 अगस्त 2025 के अनुसार न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष तय की गई है, हालांकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.

IB ACIO भर्ती 2025 के तहत कुल 3717 पद भरे जाएंगे, जिनमें सामान्य (UR) वर्ग के लिए 1,537, OBC के लिए 946, SC के लिए 566, ST के लिए 226 और EWS वर्ग के लिए 442 रिक्तियां निर्धारित की गई हैं.

Also read : Groww ने म्यूचुअल फंड्स के लिए शुरू की डीमैट सुविधा, निवेशकों को इससे क्या होगा फायदा?

कितनी एप्लीकेशन फीस

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 650 रुपये और एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 550 रुपये एप्लीकेशन फीस देना होगा. यह फीस सिर्फ ऑनलाइन मोड से ही जमा करनी होगी. आवेदन की पूरी प्रक्रिया गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी करनी होगी. आवेदन लिंक 19 जुलाई 2025 से एक्टिव होगा और अंतिम तारीख 10 अगस्त 2025 है.

क्या करें उम्मीदवार?

IB ACIO भर्ती 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखों की बात करें तो इसका शॉर्ट नोटिस 14 जुलाई 2025 को जारी हो चुका है, जबकि ऑनलाइन आवेदन 19 जुलाई 2025 से शुरू होंगे और आवेदन की अंतिम तारीख 10 अगस्त 2025 तय की गई है. परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी.

इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 19 जुलाई 2025 को जारी होने वाले विस्तृत नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें. तैयारी शुरू कर दें, क्योंकि परीक्षा में ऑब्जेक्टिव, डिस्क्रिप्टिव और इंटरव्यू तीनों चरण होंगे. आवेदन से पहले सभी दस्तावेज और पात्रता की जांच जरूर कर लें.

sarkari job Recruitment Home Ministry