/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/14/groww-demat-for-mutual-funds-freepik-2025-07-14-14-52-15.jpg)
Groww ने साफ किया है कि जिन निवेशकों को SoA फॉर्मेट पसंद है, उनके लिए यह ऑप्शन अभी भी जारी रहेगा. (Image : Freepik)
Groww Launches Demat for Mutual Funds: डिजिटल इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म ग्रो (Groww) ने म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए एक बड़ी सुविधा शुरू की है. अब इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले निवेशक अपनी म्यूचुअल फंड यूनिट्स को डीमैट फॉर्मेट में भी होल्ड कर सकते हैं. इसका मतलब है कि अब म्यूचुअल फंड भी उसी तरह डीमैट खाते में दिखाई देंगे जैसे स्टॉक्स, बॉन्ड्स या ETF नजर आते हैं. Groww के को-फाउंडर और COO हर्ष जैन ने इस फीचर की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है.
इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट हुआ आसान और इंटीग्रेडेट
Groww का कहना है कि यह नया फीचर निवेशकों को अपने सभी इनवेस्टमेंट्स, मसलन म्यूचुअल फंड्स, स्टॉक्स, ETF और बॉन्ड्स, को एक ही जगह पर ट्रैक करने का मौका देगा. इसस पहले म्यूचुअल फंड्स को केवल स्टेटमेंट ऑफ अकाउंट (SoA) फॉर्मेट में होल्ड किया जाता था, जो अलग-अलग फोलियो में बंटे होते थे. इससे बैंक डिटेल्स या नॉमिनी अपडेट करने में दिक्कतें आती थीं. लेकिन अब डीमैट फॉर्मेट में ये प्रोसेस कहीं ज़्यादा सिंपल हो जाएगी.
बैंक और नॉमिनी अपडेट करना हुआ आसान
Groww के मुताबिक डीमैट ऑप्शन में निवेशक बड़ी आसानी से अपना बैंक खाता अपडेट कर सकते हैं. रिडेम्पशन की रकम सीधे उस बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगी जो यूजर के Groww प्रोफाइल से जुड़ा होगा. साथ ही, अब एक ही क्लिक में सभी म्यूचुअल फंड्स में कई नॉमिनी जोड़े जा सकते हैं, और वो भी निवेशक की मनचाही हिस्सेदारी के अनुपात में. इससे पहले SoA फॉर्मेट में हर फोलियो में अलग-अलग अपडेट करना पड़ता था.
प्लेजिंग और ट्रैकिंग में मिलेगा फायदा
Groww के अनुसार म्यूचुअल फंड इनवेस्टमेंट को डीमैट अकाउंट (Demat Account) फॉर्मेट में रखने से उन्हें कोलेटरल के तौर पर इस्तेमाल करना भी आसान हो जाएगा. यानी जरूरत पड़ने पर इन यूनिट्स को गिरवी रखकर लोन या ट्रेडिंग की सुविधा ली जा सकती है. साथ ही, निवेशक एक ही डीमैट अकाउंट से सभी इनवेस्टमेंट्स को ट्रैक कर पाएंगे.
SoA का ऑप्शन भी जारी रहेगा
Groww ने यह भी साफ किया है कि जिन निवेशकों को SoA फॉर्मेट ही पसंद है, उनके लिए यह ऑप्शन अभी भी जारी रहेगा. पहले से किए गए निवेश उसी फॉर्मेट में रहेंगे. हालांकि ग्राहक चाहें तो अपनी इच्छा से उन्हें डीमैट फॉर्मेट में ट्रांसफर कर सकते हैं. यह फ्लेक्सिबिलिटी Groww के यूजर्स को दोनों तरह के ऑप्शन मुहैया कराएगी.
किन निवेशकों को होगा फायदा
Groww का यह कदम उन निवेशकों के लिए खासतौर पर फायदेमंद है जो अपनी तमाम इनवेस्टमेंट को एक जगह समेटकर रखना चाहते हैं. इंटीग्रेडेट अकाउंट होने से रिटर्न की ट्रैकिंग, टैक्स फाइलिंग और नॉमिनी मैनेजमेंट काफी आसान हो जाएगा. साथ ही, होल्डिंग को डीमैट अकाउंट में रखने से निवेश में प्रोफेशनल नजरिया भी जुड़ेगा.