/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/15/XvjfgrLsNZTGHvgTVrSK.jpg)
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम कैलेंडर चेक सकते हैं. Photograph: (FE File)
IBPS Exam Calendar 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन यानी आईबीपीएस (IBPS) ने मौजूदा साल के लिए एग्जाम कैलेंडर (IBPS Exam Calendar 2025) जारी कर दिया है. 2025 के एग्जाम कैलेंडर में तमाम परीक्षाओं के कार्यक्रम की रूपरेखा दी गई है. एन्युअल एग्जाम कैलेंडर में ग्रामीण बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर पद पर तैनाती के लिए आयोजित का जाने वाली IBPS RRB Officer की प्रीलिम्स परीक्षा के तारीखों का जिक्र है.
इस साल IBPS RRB Officer Scale I का प्रीलिम्स परीक्षाएं 27 जुलाई, 2 अगस्त और 3 अगस्त को कराई जाएगी. इसके अलावा कैलेंडर में सरकारी बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), मैनेजमेंट ट्रेनी (MT), स्पेशलिस्ट ऑफिसर और कस्टमर सर्विस एसोसिएट जैसे पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती परीक्षा की तारीखों का भी जिक्र किया गया है. बैंक में विभिन्न पदों पर नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ये एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं.
IBPS RRB 2025: एग्जाम कैलेंडर
बैंक में ऑफिस असिस्टेंट पद पर तैनाती के लिए आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षा की प्रीलिम्स 3 अगस्त को कराई जाएगी. ऑफिसर स्केल I, II, III की प्रीलिम्स परीक्षाएं 27 जुलाई और 2 अगस्त को कराई जाएंगी. यहां लिस्ट में मेन्स परीक्षा की तारीखों का भी जिक्र है.
Examination | Officer Scale I | Officer Scale II and III | Office Assistants |
Preliminary Examination | July 27, 2025 | August 2, 2025 | August 3, 2025 |
Main/Single Examination | September 13, 2025 | September 13, 2025 | November 9, 2025 |
IBPS PO, MT, CSA, SPL 2025 Exam: कब होगी भर्ती परीक्षा
बैंक में पीओ, मैनेजमेंट ट्रेनी, कस्टमर सर्विस एसोसिएट , स्पेशलिस्ट ऑफिसर जैसे पदों पर भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षाएं 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएंगी. नीचे लिस्ट में सभी डिटेल देखें.
Examination | Probationary Officers/ Management Trainees (PO/MT) | Specialist Officers (SPL) | Customer Service Associates (CSA) |
Preliminary Examination | October 4, 2025 | October 5, 2025 | October 11, 2025 |
November 22, 2025 | November 23, 2025 | December 6, 2025 | |
December 7, 2025 | December 13, 2025 | December 14, 2025 | |
Main Examination | November 29, 2025 | January 4, 2026 | February 1, 2026 |
बैंक पीओ और मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के लिए मेन्स परीक्षा इस साल 29 नवंबर को आयोजित कराईं जाएंगी. जबकि कस्टमर सर्विस एसोसिएट और स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती की मेन्स परीक्षाएं अगले साल जनवरी और फरवरी के महीने होंगी.