/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/19/GDX3AQkfPyAoImq90vw3.jpg)
IBPS SO Mains Result 2025: आईबीपीएस एसओ मेन्स का रिजल्ट जारी हो गया है. (Image : Freepik)
IBPS SO Mains Result 2025 Scorecard Released: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) मेन्स परीक्षा का रिजल्ट (Exam Result) जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अब अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं. स्कोरकार्ड 20 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेगा.
IBPS SO Mains Result 2025 : ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – उम्मीदवार सबसे पहले ibps.in वेबसाइट खोलें.
रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें – होम पेज पर IBPS SO Result 2025 Scorecard लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण भरें – नया पेज खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें – सबमिट करने के बाद स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखेगा.
प्रिंटआउट लें – भविष्य में जरूरत के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट संभालकर रखें.
IBPS SO Mains Result 2025 : कैसे तय किए जाते हैं स्कोर?
आईबीपीएस एसओ मेन्स परीक्षा के लिए स्कोर देते समय नीचे बताई गई प्रॉसेस को फॉलो किया जाता है :
सबसे पहले सही उत्तरों की संख्या और नेगेटिव मार्किंग के आधार पर करेक्टेड स्कोर निकाला जाता है.
'राजभाषा अधिकारी (स्केल-1)' को छोड़कर अन्य पदों के लिए फाइनल स्कोर दो दशमलव अंकों तक राउंड ऑफ किया जाता है.
'राजभाषा अधिकारी (स्केल-1)' पद के लिए ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव दोनों सेक्शन के स्कोर जोड़े जाते हैं.
उम्मीदवार अपने रिजल्ट (Exam Results) चेक करने के अलावा और अधिक जानकारी के लिए भी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर सकते हैं.