/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/19/cLT71lgN4pXDiDAcRAwB.jpg)
Bihar Board 12th Result 2025 : बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजे बहुत जल्द घोषित होने की उम्मीद है. (Representative Photo : Express Archive)
BSEB Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के लाखों छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. बिहार सरकार ने परीक्षा के टॉपर्स को दी जाने वाली इनाम की रकम बढ़ाकर दोगुनी कर दी है. बिहार बोर्ड के टॉपर्स को पहले जहां 1 लाख रुपये मिलते थे, अब 2 लाख रुपये मिलेंगे. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के 12वीं यानी इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाने हैं. उम्मीद की जा रही है कि 12वीं का पहले आएगा और उसके कुछ ही दिनों के भीतर 10वीं कक्षा का रिजल्ट भी आ जाएगा. दोनों ही नतीजे अगले कुछ दिनों में ही घोषित होने की उम्मीद है.
Bihar Board Result 2025: टॉपर्स को दोगुना इनाम
बिहार बोर्ड के टॉपर्स के लिए इस बार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. पहले जहां टॉपर्स को 1 लाख रुपये मिलते थे, अब यह अमाउंट बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा, पहला स्थान हासिल करने वाले छात्रों को लैपटॉप, सर्टिफिकेट और मेडल भी दिया जाएगा. दूसरे नंबर पर रहने वाले छात्रों को 1.5 लाख रुपये मिलेंगे, जबकि तीसरी पोजिशन पर आने वाले छात्रों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे.
Bihar Board Result 2025: पिछले साल कब हुआ था एलान?
पिछले साल यानी 2024 में बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 23 मार्च को घोषित किया गया था. तब कुल 87.21% छात्रों ने परीक्षा पास की थी. इस साल भी बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी कर ली है और जल्द ही आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स और रिजल्ट की घोषणा करेगा.
Bihar Board Result 2025: इस बार कब आएगा रिजल्ट?
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 21 से 27 मार्च के बीच किसी भी दिन जारी किया जा सकता है. हालांकि, अभी तक बोर्ड की ओर से आधिकारिक तारीख और समय की घोषणा नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्र किसी भी वक्त रिजल्ट जारी होने की उम्मीद कर सकते हैं, इसलिए उन्हें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर नजर बनाए रखनी चाहिए. जबकि 10वीं की बोर्ड परीक्षा का नतीजा 31 मार्च तक आने के आसार बताए जा रहे हैं.
Bihar Board Result 2025: कहां और कैसे देखें परीक्षा परिणाम?
बिहार बोर्ड 12वीं और 10वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र इसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर छात्र अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करके रिजल्ट देख सकेंगे. बिहार बोर्ड के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर देखे जा सकते हैं
Also read : IIT JAM 2025 Results : आईआईटी जैम के नतीजे जारी, इस लिंक से स्कोरकार्ड करें चेक
Bihar Board Result 2025 : पास होने के लिए कितने अंक जरूरी?
बिहार बोर्ड देशभर में सबसे पहले 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करता है. इस बार भी यह रिकॉर्ड कायम रहने की संभावना है. बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर सब्जेक्ट में कम से कम 33% अंक हासिल करना जरूरी है. अगर कोई छात्र किसी सब्जेक्ट में मिनिमम अंक नहीं ला पाता है, तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा.