scorecardresearch

JEE Mains 2025: जेईई मेन्स सेशन 2 की सिटी इंटिमेशन स्लिप आउट, NTA कब रिलीज करेगा एडमिट कार्ड?

JEE Mains 2025 Session 2 City Intimation Slip Out: NTA ने JEE Mains 2025 सेशन 2 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. आप आधिकारिक वेबसाइट से पता कर सकते हैं कि परीक्षा का सेंटर किस शहर में होगा.

JEE Mains 2025 Session 2 City Intimation Slip Out: NTA ने JEE Mains 2025 सेशन 2 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. आप आधिकारिक वेबसाइट से पता कर सकते हैं कि परीक्षा का सेंटर किस शहर में होगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
CUET Exam 2025, CUET 2025 Postponed, CUET New Exam Date 2025

JEE Mains 2025 Session : NTA ने जेईई मेन्स 2025 सेशन 2 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. (File Photo : Indian Express)

JEE Mains 2025 Session 2 City Intimation Slip Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Mains 2025 सेशन 2 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से यह जानकारी हासिल कर सकते हैं कि उनकी परीक्षा का सेंटर किस शहर में होगा. सेशन 2 की परीक्षाएं 2, 3, 4, 7, 8 और 9 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएंगी. अब सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार है.

JEE Mains 2025 सेशन 2 की सिटी इंटिमेशन स्लिप कैसे डाउनलोड करें?

JEE Mains 2025 सेशन 2 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी पहले से मिल सके, इसके लिए NTA ने सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

Advertisment
  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं - jeemain.nta.ac.in खोलें.

  2. सिटी स्लिप लिंक खोजें - होमपेज पर "JEE Main 2025 Exam City Intimation Slip" लिंक पर क्लिक करें.

  3. लॉग इन करें - अपना एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करें.

  4. सिटी स्लिप देखें - लॉगिन करने के बाद आपकी परीक्षा शहर की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी.

  5. डाउनलोड और प्रिंट करें - भविष्य में उपयोग के लिए स्लिप डाउनलोड और प्रिंट कर लें.

Also read : Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षा देने वालों के लिए क्या है अच्छी खबर? इस डायरेक्ट लिंक पर मिलेगा रिजल्ट

JEE Mains 2025 सेशन 2 एडमिट कार्ड कब होगा जारी?

JEE Mains 2025 सेशन 2 की परीक्षाओं में अब कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, NTA परीक्षा से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करेगा. उम्मीदवारों को परीक्षा से पहले ही इसे डाउनलोड कर लेना चाहिए.

Also read : UP Board Result 2025 : यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षा के कब आएंगे नतीजे? चेक हो रही हैं 2.96 करोड़ कॉपियां

JEE Mains 2025 सेशन 2 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

एनटीए जब एडमिट कार्ड जारी करेगा, तो उम्मीदवार इसे नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं:

  1. वेबसाइट पर जाएं - jeemain.nta.nic.in खोलें.

  2. एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें - होमपेज पर ‘JEE Mains 2025 Session 2 Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें.

  3. लॉग इन करें - अपनी जरूरी जानकारी (एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड) दर्ज करें.

  4. एडमिट कार्ड देखें - स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखेगा.

  5. डाउनलोड और प्रिंट करें - भविष्य में उपयोग के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर प्रिंट आउट लें.

Also read : Investing for Child Education : बच्चों की पढ़ाई के लिए कहां करें निवेश? लॉन्ग और शॉर्ट टर्म के लिए कैसे करें सही प्लानिंग

JEE Mains 2025 सेशन 2 एग्जाम शेड्यूल

(JEE Mains 2025 Session 2 exam schedule)

तारीख

पेपर

शिफ्ट

अप्रैल 2, 3, 4, 7

Paper 1 (BE/B Tech)

9 AM-12 PM & 3 PM-6 PM

अप्रैल 8

Paper 1 (BE/B Tech)

3 PM-6 PM

अप्रैल 9

Paper 2A (B Arch), 2B (B Planning)

9 AM-12:30 PM

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज परीक्षा केंद्र पर ले जाना न भूलें. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) देश में JEE के अलावा NEET, CUET समेत एजुकेशन (Education) से जुड़ी कई परीक्षाओं का संचालन करती है.

Education Jee Main Jee