scorecardresearch

ICAI CA May Results OUT: चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल, इंटर और फाउंडेशन के नतीजे जारी, डायरेक्ट लिंक icai.nic.in से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

ICAI CA May 2025 Results OUT: इस साल मई में हुई CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा में बैठे उम्मीदवार अब ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

ICAI CA May 2025 Results OUT: इस साल मई में हुई CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा में बैठे उम्मीदवार अब ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
icai ca final result pass percentage, ca foundation result, ca inter result, ca, icai ca final result, icai.nic.in, icai results, ca result 2025, icai results may 2025, ca foundation may 2025 result, icai exam result, icai nic, ca final results, ca intermediate result, ca result may 2025, ca inter results, icai.nic.in, ca foundation, ca inter may 2025 pass percentage, ca foundation may 2025 result date, ca final results may 2025, ca final pass percentage

ICAI ने तय समय से पहले ही सभी रिजल्ट जारी कर दिए. इंटर और फाइनल के नतीजे दोपहर 2 बजे और फाउंडेशन का रिजल्ट शाम 5 बजे घोषित होना था, लेकिन इससे पहले ही सभी रिजल्ट आ गए. (Representative image/ file)

ICAI CA Final, Inter and Foundation May 2025 Result OUT: आईसीएआई यानी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आज CA फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए हैं. ये परीक्षाएं मई 2025 में हुई थीं. जो भी उम्मीदवार इन एग्जाम में शामिल हुए थे, वे ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

ICAI ने तय समय से पहले ही सभी रिजल्ट जारी कर दिए. इंटर और फाइनल के नतीजे दोपहर 2 बजे और फाउंडेशन का रिजल्ट शाम 5 बजे घोषित होना था, लेकिन इससे पहले ही सभी रिजल्ट आ गए.

Advertisment

मई 2025 की सीए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे घोषित हो चुके हैं. ICAI की ओर से ये रिजल्ट तय समय से पहले ही जारी कर दिए गए. इस बार परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट्स icai.nic.in और icaiexam.icai.org पर जाकर चेक कर सकते हैं.

Also read : अब सिर्फ PAN नंबर से जानें अपने सभी म्यूचुअल फंड निवेश का पूरा लेखाजोखा, ये है आसान तरीका

ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहल ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं.

होमपेज पर दिए गए ‘Results’ टैब पर क्लिक करें.

जिस परीक्षा का रिजल्ट देखना है, उसे चुनें.

रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर जैसी जरूरी जानकारी भरकर लॉग इन करें.

आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.

भविष्य में जरूरत के लिए इसे डाउनलोड या प्रिंट कर लें.

कैसा रहा सीए एग्जाम का रिजल्ट

मुंबई के रंजन बने सीए फाइनल टॉपर 

सीए फाइनल मई 2025 परीक्षा में मुंबई के रंजन काबरा ने टॉप किया है, उन्हें 600 में से 516 अंक (86%) मिले हैं. कोलकाता की निशीथा बोथरा दूसरे स्थान पर रहीं, जिन्होंने 503 अंक (83.83%) हासिल किए. तीसरे स्थान पर मुंबई के मानव राकेश शाह रहे, जिन्हें 493 अंक (82.17%) मिले हैं.

सीए फाइनल मई 2025 परीक्षा में ग्रुप I के लिए 66,943 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 14,979 पास हुए और पास परसेंटेज 22.38% रहा. ग्रुप II में 46,173 में से 12,204 उम्मीदवार सफल रहे, यानी पास परसेंटेज 26.43% रहा. दोनों ग्रुप साथ में देने वाले 29,286 में से 5,490 छात्र पास हुए, और इनका पास परसेंटेज 18.75% रहा.

ये हैं सीए इंटर टॉपर्स

सीए इंटर मई 2025 परीक्षा में दिशा आशीष गोखरू ने टॉप किया है, उन्हें 600 में से 513 अंक (85.5%) मिले हैं. देविदान यश संदीप दूसरे स्थान पर रहे, जिनके 503 अंक (83.3%) आए. तीसरे स्थान पर यमिश जैन और निलेश डांगी संयुक्त रूप से रहे, दोनों को 502 अंक (83.67%) मिले हैं.

सीए इंटर मई 2025 परीक्षा में ग्रुप I के लिए 97,034 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 14,232 पास हुए और पास परसेंटेज 14.67% रहा. ग्रुप II में 72,069 में से 15,502 उम्मीदवार सफल रहे, जिससे पास परसेंटेज 21.51% रहा. दोनों ग्रुप साथ में देने वाले 38,029 में से 5,028 छात्र पास हुए, और इनका पास परसेंटेज 13.22% रहा.

Also read : ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न भरने की डेडलाइन क्या फिर बढ़ेगी? सिस्टम फेलियर के चलते फाइलिंग में और देरी की आशंका

सीए फाउंडेशन में किसने किया टॉप

सीए फाउंडेशन मई 2025 के टॉपर्स में Vrinda Agarwal ने सबसे ज्यादा 362 अंक (90.5%) हासिल करके ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त की. दूसरे नंबर पर रहे Yadnesh Rajnesh Narkar, जिनके 359 अंक (89.75%) आए. तीसरी रैंक Shardul Shekar Vichare को मिली, जिन्होंने 358 अंक (89.5%) स्कोर किए.

सीए फाउंडेशन मई 2025 परीक्षा में ग्रुप 1 के लिए 1,08,187 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 15,332 पास हुए, जिससे पास परसेंटेज 14.17% रहा. ग्रुप 2 में 80,368 में से 17,813 छात्रों ने सफलता हासिल की और यहां पास परसेंटेज 22.16% रहा. वहीं, जिन्होंने दोनों ग्रुप एक साथ दिए, उनमें से 48,261 छात्रों में से 6,781 पास हुए, और पास परसेंटेज 14.05% रहा. 

फाउंडेशन क्लियर करने के बाद दोबारा उसमें बैठने की जरूरत नहीं होती, और मार्कशीट की हार्ड कॉपी ICAI पोस्ट के जरिए भेजेगा.

परीक्षा 15, 17, 19 और 21 मई को देशभर के 551 केंद्रों पर हुई थी. फाउंडेशन परीक्षा में चार पेपर होते हैं: अकाउंटिंग, बिजनेस लॉ, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और बिजनेस इकोनॉमिक्स. हर पेपर में पास होने के लिए 40 नंबर और कुल 50% अंक जरूरी हैं. पेपर 3 और 4 में निगेटिव मार्किंग भी थी. जो छात्र 70% या उससे अधिक अंक लाते हैं, उन्हें पास विद डिस्‍टिंक्‍शन (Pass with Distinction) का टैग मिलता है.

जो छात्र अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं, वे 100 रुपये प्रति पेपर देकर वेरिफिकेशन करवा सकते हैं. आंसर शीट की सर्टिफाइड कॉपी चाहिए तो 500 रुपये प्रति पेपर देना होगा, जिसे ईमेल के जरिए भेजा जाएगा. रिजल्ट icai.nic.in और icai.org पर चेक किया जा सकता है. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करना होगा.

इस बार कुल 14,247 उम्मीदवारों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की डिग्री हासिल की है. यानी इस बार कुल 14,247 छात्र चार्टर्ड अकाउंटेंट बने हैं. फाइनल परीक्षा पास किए उम्मीदवार ICAI से सदस्यता लेकर चार्टर्ड अकाउंटेंट कहलाएंगे.

Also read : SIP installment Missed: एसआईपी की एक किस्त छूटी, तो बिगड़ सकती है सालों की प्लानिंग, जानिए 5 अहम वजहें

कब हुई थी परीक्षाएं

CA फाउंडेशन की परीक्षाएं 15, 17, 19 और 21 मई को हुई थीं, जबकि इंटर और फाइनल परीक्षाएं 16 से 24 मई के बीच आयोजित की गई थीं.

Icai Chartered Accountants