scorecardresearch

ICAI CA Exams Postponed: भारत-पाक टेंशन के बीच ICAI ने CA की बची परीक्षाएं टालीं, कौन-कौन सी परीक्षाएं टलीं?

ICAI Postpones remaining CA exams: सरहद पर लगातार बढ़ रहे तनाव का असर अब परीक्षा हॉल तक पहुंचा. ICAI ने भारत-पाकिस्तान के बीच बिगड़ते हालात को देखते हुए CA मई 2025 के कुछ शेष पेपर फिलहाल के लिए टाल दिए हैं.

ICAI Postpones remaining CA exams: सरहद पर लगातार बढ़ रहे तनाव का असर अब परीक्षा हॉल तक पहुंचा. ICAI ने भारत-पाकिस्तान के बीच बिगड़ते हालात को देखते हुए CA मई 2025 के कुछ शेष पेपर फिलहाल के लिए टाल दिए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
icai ca exams postponed Express Photo

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स CA मई 2025 परीक्षाओं के कुछ शेष पेपर स्थगित कर दिए हैं.(Express Photo)

ICAI Postpones remaining CA exams amid India Pakistan tensions: सरहद पर लगातार बढ़ रहे तनाव का असर अब परीक्षा हॉल तक पहुंचने लगा है.इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने ICAI ने भारत-पाकिस्तान के बीच बिगड़ते हालात को देखते हुए CA मई 2025 के कुछ शेष पेपर फिलहाल के लिए टाल दिए हैं. इसमें CA फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स (PQC) के इंटरनेशनल टैक्सेशन – असेसमेंट टेस्ट (INTT AT) शामिल हैं.

अपने एक आधिकारिक बयान में ICAI ने कहा है कि देश में बने तनावपूर्ण और सुरक्षा से जुड़े हालातों को देखते हुए, मई 2025 में होने वाली CA फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स (PQC) के इंटरनेशनल टैक्सेशन (INTT AT) की कुछ शेष परीक्षाएं, जो 9 से 14 मई के बीच होनी थीं, स्थगित कर दी गई हैं. परीक्षाएं स्थगित करने की घोषणा करते हुए ICAI ने कहा कि नई तारीखों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी. ICAI की ओर से छात्रों को सलाह है कि वे एग्जाम से जुड़ी नई तारीखें जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.icai.org पर नजर रखें

Advertisment
icai ca exams postponed
Photograph: (ICAI Web)

ICAI ने स्पष्ट किया है कि इन परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी. ICAI ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट www.icai.org पर नियमित रूप से अपडेट देखते रहें.

एग्जाम टलने की क्या है वजह?

देश के कई हिस्सों में तनावपूर्ण सुरक्षा स्थिति बनी हुई है. विशेषकर कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में हालिया घटनाओं के मद्देनज़र छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ICAI ने यह निर्णय लिया है. इस कदम को छात्रों और उनके परिवारों ने राहत के रूप में देखा है, क्योंकि परीक्षाओं के दौरान यात्रा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चिंता बढ़ गई थी.

Also read : 10 साल में निवेशकों के पैसे 5 गुना करने वाला म्यूचुअल फंड, 1 लाख करोड़ के पार हुए एसेट्स, इस स्कीम में क्या है खास

कौन-कौन सी परीक्षाएं टलीं?

ICAI द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार:

CA फाइनल ग्रुप II की परीक्षाएं, जो 8, 10 और 13 मई को होनी थीं, स्थगित कर दी गई हैं.

CA इंटरमीडिएट ग्रुप II की परीक्षाएं, जो 9, 11 और 14 मई को होनी थीं, भी टाल दी गई हैं.

पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स - इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट (INTT AT) की सभी परीक्षाएं अब बाद में होंगी.

CA फाइनल परीक्षा के पेपर-6 की अवधि चार घंटे की होती है, और यह भी प्रभावित हुआ है.

हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि CA फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा पूर्वनिर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएगी. इसके अलावा, CA फाइनल की शेष परीक्षाएं अभी तक 15, 17, 19 और 21 मई को आयोजित करने की योजना है.

Also read : IPL सीजन में Dream11, My11Circle से जीते हैं पैसे? ITR फाइल करने से पहले जान लें कितना भरना होगा टैक्स, वरना लग सकता है जुर्माना

विदेशी केंद्रों पर भी परीक्षाएं निर्धारित

CA मई 2025 की परीक्षाएं भारत के अलावा 9 विदेशी परीक्षा केंद्रों में भी आयोजित की जा रही हैं. इनमें शामिल हैं:

अबू धाबी

बहरीन

थिम्पू (भूटान)

दोहा

दुबई

काठमांडू (नेपाल)

कुवैत

मस्कट

रियाद (सऊदी अरब)

इन केंद्रों पर फिलहाल परीक्षा स्थगन को लेकर कोई अलग घोषणा नहीं की गई है.

ICAI ने फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के उम्मीदवारों को हिंदी या अंग्रेजी माध्यम में उत्तर देने की सुविधा दी है. हालांकि, पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स – INTT AT की परीक्षा केवल अंग्रेजी में ही आयोजित की जाएगी. ICAI के अलावा, कश्मीर यूनिवर्सिटी और क्लस्टर यूनिवर्सिटी ने भी 9 से 14 मई तक निर्धारित सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी.

Icai