/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/08/xqEml1wXEzZCroRYBTnh.jpg)
IPL सीजन में Dream11 और My11Circle जैसे गेमिंग ऐप्स से हुई कमाई पर इनकम टैक्स किस हिसाब से लगता है? (Image : Pixabay)
ITR Filing : IPL सीजन के दौरान कई लोग Dream11 और My11Circle जैसे फैंटेसी गेमिंग ऐप्स से पैसा कमा रहे हैं. लेकिन बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि इन ऐप्स से हुई कमाई पर इनकम टैक्स कैसे लगता है और अगर इसे ITR में नहीं दिखाया गया तो क्या पेनल्टी हो सकती है. आइए आसान भाषा में समझते हैं कि ऑनलाइन गेमिंग से होने वाली कमाई पर टैक्स कैसे लगता है और आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
ऑनलाइन गेमिंग से होने वाली कमाई को क्या कहते हैं?
Dream11, My11Circle जैसे प्लेटफॉर्म्स से मिली रकम को इनकम टैक्स कानून के तहत कैजुअल इनकम (casual income) कहा जाता है. ऐसी आय वो होती है जो अनियमित और एक बार की होती है. यानी यह कोई नियमित सैलरी या बिजनेस इनकम नहीं होती. इसमें लॉटरी, रेस, कार्ड गेम्स, गेम शो, बेटिंग और ऑनलाइन गेम्स से हुई कमाई आती है.
इनकम टैक्स एक्ट के तहत क्या होगी देनदारी?
Dream11 या My11Circle जैसे ऐप्स से जो इनाम की रकम मिलती है, वो Income from Other Sources के तहत आती है और इसे सेक्शन 56(2)(ib) के तहत रिपोर्ट करना होता है. इस पर टैक्स सेक्शन 115BB या 115BBJ के तहत लगता है.
इस तरह की इनकम पर 30% की फ्लैट दर से टैक्स लगता है, इसके अलावा 4% का हेल्थ और एजुकेशन सेस भी जोड़ दिया जाता है. यानी कुल मिलाकर करीब 31.2% का टैक्स लगेगा, भले ही आपकी बाकी इनकम टैक्स स्लैब में आती हो या नहीं.
गेमिंग इनकम पर TDS का नियम क्या है?
अगर Dream11 या किसी गेमिंग ऐप से एक ट्रांजैक्शन में 10,000 रुपये से ज्यादा की रकम जीतते हैं, तो उस पर 30% TDS पहले ही काट लिया जाएगा. ये नियम सेक्शन 194B, 194BB और ऑनलाइन गेम्स के लिए 194BA के तहत लागू होते हैं. खास बात ये है कि ऑनलाइन गेम्स पर TDS की लिमिट नहीं है, यानी चाहे जितनी भी रकम जीती हो, उस पर TDS कटेगा.
क्या टैक्स में कोई छूट मिल सकती है?
इस तरह की कमाई पर कोई डिडक्शन यानी छूट नहीं मिलती. चाहे आप पुराना टैक्स सिस्टम चुनें या नया, आपको 80C, 80D जैसी किसी भी सेक्शन की छूट नहीं मिलेगी. न ही आप खर्च या किसी इन्वेस्टमेंट को कमाई से घटा सकते हैं. ये टैक्स पूरी रकम पर देना होता है.
क्या बेसिक एग्जम्प्शन लिमिट का फायदा मिलेगा?
अगर आपकी कुल इनकम टैक्स छूट की लिमिट से कम है (जैसे 2.5 लाख या 4 लाख रुपये), तो भी Dream11 से जीती गई रकम पर टैक्स देना पड़ेगा. मान लीजिए आपकी कुल इनकम 2.5 लाख रुपये है और आपने Dream11 से 50,000 रुपये जीते हैं, तो आपको 50,000 पर 30% टैक्स देना होगा और ITR भरना भी जरूरी होगा.
ITR में गेमिंग इनकम नहीं दिखाई तो क्या होगा?
अगर आपने Dream11 या किसी ऑनलाइन गेमिंग ऐप से हुई कमाई को ITR में नहीं दिखाया, और टैक्स डिपार्टमेंट ने पकड़ लिया, तो Section 270A के तहत आप पर 50% से 200% तक की पेनल्टी लग सकती है. साथ ही आपको ब्याज भी देना पड़ सकता है. जानबूझकर की गई टैक्स चोरी पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.
अगर आप Dream11, My11Circle जैसे ऐप्स से पैसा कमा रहे हैं, तो यह जरूरी है कि आप इस इनकम को ITR में सही तरीके से रिपोर्ट करें. इस पर 30% की दर से इनकम टैक्स देना होगा, कोई छूट नहीं मिलेगी और नियमों का पालन न करने पर भारी पेनल्टी लग सकती है. ऐसे में समय रहते सही जानकारी देना ही समझदारी है.