/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/08/aRaCag7iY6WUZWcxP8px.jpg)
Parag Parikh Flexi Cap Fund का एसेट अंडर मैनेजमेंट 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर चुका है. (Image : Freepik)
Parag Parikh Flexi Cap Fund Track Record : पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड ने पिछले 10 साल में अपने निवेशकों की दौलत 5 गुना से अधिक कर दिखाई है. एसेट्स के लिहाज से देश के इस सबसे बड़े फ्लेक्सी कैप फंड का AUM अब 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के पोर्टल के मुताबिक पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 1,00,001.36 करोड़ रुपये हो गया है. यह आंकड़े स्कीम की 7 मई तक अपडेटेड NAV पर आधारित हैं. इससे यह भी पता चलता है कि इस स्कीम पर निवेशकों को कितना भरोसा है. यह भरोसा स्कीम के पिछले प्रदर्शन की वजह से कायम हुआ है.
पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड का पिछला प्रदर्शन
5 साल में एकमुश्त निवेश पर औसत सालाना रिटर्न : 29.22 % (डायरेक्ट प्लान), 28.09 % (रेगुलर प्लान)
10 साल में एकमुश्त निवेश पर औसत सालाना रिटर्न : 18.31 % (डायरेक्ट प्लान), 17.42 % (रेगुलर प्लान)
1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 5 साल में हुआ : 3,59,934 रुपये (एब्सोल्यूट रिटर्न 259.93%)
1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 10 साल में हुआ : 5,30,776 रुपये (एब्सोल्यूट रिटर्न 430.78%)
पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड का SIP रिटर्न
मंथली SIP : 10 हजार रुपये
5 साल बाद SIP की फंड वैल्यू : 10,24,349 रुपये (5 साल में कुल निवेश 6 लाख रुपये)
10 साल बाद SIP की फंड वैल्यू : 35,22,366 रुपये (10 साल में कुल निवेश 10 लाख रुपये)
(Source : AMFI, Value Research)
फंड हाउस की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक अगर किसी ने इस स्कीम के लॉन्च के साथ ही यानी 24 मई 2013 को 10 हजार रुपये की मंथली एसआईपी शुरू की होगी, तो उसकी फंड वैल्यू अब तक डायरेक्ट प्लान में 51.03 लाख रुपये और रेगुलर प्लान में 48.04 लाख रुपये हो गई होगी. इस हिसाब से इस स्कीम ने लॉन्च से अब तक एसआईपी के जरिये किए गए निवेश पर डायरेक्ट प्लान के मामले में 19.84% और रेगुलर प्लान में 18.93% का एन्युलाइज्ड रिटर्न दिया है.
पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड की खास बातें
पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड, जिसे पहले पराग पारिख लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड कहा जाता था, एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करके डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो मेंटेन करती है. यह फंड बाजार की स्थिति के अनुसार अलग-अलग साइज की कंपनियों में पैसा लगाता है. किसी भी समय इस स्कीम का कम से कम 65 फीसदी निवेश इक्विटी में रहता है. इस स्कीम का उद्देश्य लंबी अवधि में कैपिटल ग्रोथ हासिल करना है. इसके लिए फंड को एक्टिवली मैनेज किया जाता है. स्कीम के फंड मैनेजर राजीव ठक्कर, रौनक ओंकार, राज मेहता, रुकुन ताराचंदानी और मानसी कार्या हैं. इस स्कीम में कम से कम एकमुश्त निवेश 1,000 रुपये से शुरू किया जा सकता है. मंथली एसआईपी (SIP) के लिए भी मिनिमम इनवेस्टमेंट 1,000 रुपये है. इक्विटी में ज्यादा एक्सपोजर की वजह से रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को वेरी हाई रिस्क (Very High Risk) की रेटिंग मिली है.
किनके लिए सही है ये स्कीम
पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड उन निवेशकों के लिए सही ऑप्शन साबित हो सकता है जो लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन के लिए इक्विटी में निवेश का रिस्क लेने को तैयार हैं और कम से कम 5 साल या उससे ज्यादा समय के लिए निवेश करने की तैयारी रखते हैं. निवेशकों को यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि किसी भी इक्विटी म्यूचुअल फंड का पुराना रिटर्न भविष्य में कायम रहेगा या नहीं, इस बात की कोई गारंटी नहीं होती.
(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. म्यूचुअल फंड इनवेस्टमेंट के साथ मार्केट रिस्क जुड़ा होता है. निवेश से पहले इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)