/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/18/6y2edHFxYxe6zrAzwmBz.jpg)
IIT JAM 2025 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर उपलब्ध है. (Express Photo/ Representational Image)
IIT JAM 2025 Results Today: आईआईटी के कई पीजी कोर्स में दाखिले के लिए इस साल 2 फरवरी को हुई ज्वॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (IIT JAM 2025) के नतीजों का एलान हो चुका है. आईआईटी दिल्ली ने IIT JAM 2025 के नतीजे जारी किए. अब इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आईआईटी जैम की आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
IIT JAM 2025 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने के लिए एनरोलमेंट आईडी, ईमेल आईडी और पासवर्ड जैसे जरूरी डिटेल की जरूरत पड़ रही है .इन डिटेल के बाद अल्फान्यूमेरिक सिक्योरिटी का इस्तेमाल करके उम्मीदवार अपने रिजल्ट देख सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक IIT JAM 2025 एग्जाम में क्वॉलिफाई हुए उम्मीदवार अपना जैम स्कोरकार्ड 24 मार्च से 31 जुलाई के बीच डाउनलोड कर सकेंगे. स्कोरकार्ड में उनकी ऑल इंडिया रैंक (AIR) भी दी गई होगी.
IIT JAM 2025: कैसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आईआईटी जैम 2025 की आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाएं.
- अब स्क्रीन पर दिखाई दे रहे 'JAM 2025 रिजल्ट एक्विव लिंक पर क्लिक करें.
- JOAPS पोर्टल लिंक पर क्लिक करें.
- एनरोलमेंट आईडी या ईमेल आईडी और पासवर्ड भरें.
- अल्फान्यूमेरिक सिक्योरिटी कोड का आकलन करें और उसे उपयुक्त जगह पर भरें.
- फिर 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें
- ऐसा करते ही स्क्रीन पर आईआईटी जैम रिजल्ट दिखाई देगा. उसे डाउनलोड करें
आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक JAM ऑनलाइन आवेदन प्रसंस्करण प्रणाली (JOAPS) पोर्टल के माध्यम से प्रवेश के लिए आवेदन पत्र 26 मार्च से 9 अप्रैल, 2025 तक उपलब्ध होगा. अमान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की सूची 8 मई को JAM 2025 वेबसाइट पर पोस्ट की जाएगी.
आईआईटी जैम 2025 के लिए पहली एडमिशन लिस्ट 26 मई को जारी की जाएगी. इस लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को 30 मई तक सीट बुकिंग शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा. वापसी का विकल्प 7 जून से 7 जुलाई 2025 तक उपलब्ध होगा. उपलब्ध सीटों को भरने के लिए प्रवेश के अधिकतम चार राउंड आयोजित किए जाएंगे.
JAM स्कोर का इस्तेमाल विभिन्न संस्थानों में M.Sc., M.Sc.(Tech), MS Research, M.Sc.-M.Tech. Dual Degree, Joint M.Sc. – PhD, MSc-PhD Dual Degree जैसे कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए किया जाता है. JAM 2025 स्कोर का उपयोग 2000 से अधिक सीटों पर एडमिशन के लिए किया जाएगा. यह परीक्षा भारत के लगभग 100 शहरों में आयोजित की गई थी.
परीक्षा में 7 स्पेशियलाइजेशन - बॉयो टेक्नोलॉजी (Biotechnology), केमिस्ट्री (Chemistry), इकोनॉमिक्स (Economics), जियोलॉजी (Geology), मैथ्स (Mathematics), मैथमेटिकल साइंस (Mathematical Statistics), और फिजिक्स (Physics) शामिल रही. हर कैटेगरी में उपलब्ध सीटों की संख्या के आधार पर, सातों टेस्ट पेपर के लिए एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.