scorecardresearch

NPS : 25 की उम्र में चुनें एक्टिव च्वॉइस स्कीम, रिटायरमेंट पर मिलेगा 1.50 करोड़ फंड और 1 लाख रुपये पेंशन, कितना करें निवेश

NPS Rules : एनपीएस रिटायरमेंट के लिए एक एक वॉलंटियरी और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान है, जो पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी और केंद्र सरकार के दायरे में आती है. इसमें 18 साल की उम्र से अकाउंट शुरू कर सकते हैं.

NPS Rules : एनपीएस रिटायरमेंट के लिए एक एक वॉलंटियरी और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान है, जो पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी और केंद्र सरकार के दायरे में आती है. इसमें 18 साल की उम्र से अकाउंट शुरू कर सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
pension scheme, national pension system, NPS Calculator, NPS Top Up, National Pension Scheme, retirement planning, pension corpus, pension wealth

NPS Account : एनपीएस अकाउंट के लिए इक्विटी एक्सपोजर पर 50% से 75% की लिमिट है. सरकारी कर्मचारियों के लिए यह 50% है. (Freepik)

NPS Calculator : नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) रिटायरमेंट के लिए एक एक वॉलंटियरी और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान है, जो पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) और केंद्र सरकार के दायरे में आती है. इस पेंशन स्कीम को 18 साल की उम्र से ही ज्वॉइन किया जा सकता है. लेकिन यह हर किसी के लिए संभव नहीं है. हो सकता है कि आपने अपनी नौकरी की शुरूआत 22 साल या 23 साल में शुरू की हो. यह भी हो सकता है कि नौकरी के शरू में ही बहुत से लोग रिटायरमेंट को अपनी प्राथमिकता न दे पाते हों. ऐसे में अगर कुछ देर भी हो जाए तो भी अनुशासित तरीके से इस स्कीम में किया गया निवेश रिटायरमेंट पर आपकी लाइफ बेहतर बना सकता है. 

Also Read : Mutual Funds Sell List : गिरते बाजार में म्‍यूचुअल फंड बेच रहे हैं कौन से स्‍टॉक, लिस्‍ट में RIL, TCS, SBI समेत कई दिग्‍गज नाम

छोटी रकम से भी बना सकते हैं बड़ा प्लान

Advertisment

मान लिया कि आपने 23 साल या 24 साल में नौकरी शुरू की तो 25 साल आते आते आप अपनी जॉब में स्टेबल होने लगते हैं. जहां से आप छोटे छोटे अमाउंट के साथ निवेश की प्लानिंग भी कर सकते हैं. एनपीएस में अच्‍छी बात यह है कि आप इस स्‍कीम की शुरूआत कितनी भी रकम के साथ करें, इसमें एसआईपी टॉप अप की तरह सुविधा है, जिसके जरिए हर साल निवेश की रकम में तय फीसदी से इजाफा कर सकते हैं. यानी जैसे जैसे आपकी इनकम बढ़े, आप अपने नेशनल पेंशन स्‍कीम को टॉप अप (NPS TopUp) का बूस्‍टर दे सकते हैं. 

अगर आप 25 साल की उम्र में एनपीएस ज्‍वॉइन करते हैं और मंथली 3500 रुपये निवेश से शुरूआत करते हैं. वहीं इसमें हर साल 5 फीसदी का टॉप अप करते जाएं तो रिटायरमेंट पर आपको मिलने वाला लम्‍प सम अमाउंट 1.50 करोड़ रुपये हो सकती है. जबकि साथ में हर महीने 1 लाख रुपये पेंशन का भी इंतजाम कर सकते हैं. 

Also Read : Highest Return : HDFC म्‍यूचुअल फंड की हाइएस्‍ट रिटर्न वाली 5 स्‍कीम, 10 साल में 5 गुना तक बढ़ा पैसा, SIP में भी कमाल

NPS : कैसे करना होगा निवेश?

पेंशन स्कीम ज्वॉइन करने की उम्र : 25 साल
स्कीम : एक्टिव च्वॉइस
हर महीने NPS में निवेश: 3,500 रुपये
हर एक साल बाद निवेश में टॉप अप : 5%
35 साल में आपका कुल निवेश: 37,93,453 रुपए
निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 12% सालाना
कुल कॉर्पस: 3,09,23,608 रुपये ( करीब 3 करोड़ रुपये)
कुल फायदा: 2,71,30,155 रुपये (2.71 करोड़ रुपये)

एन्‍युटी प्‍लान में निवेश: 50%
एन्युटी रेट: 8%
पेंशन वेल्‍थ: 1,54,61,804 रुपए (करीब 1.55 करोड़ रुपये)
लम्प सम विद्ड्रॉल अमाउंट : 1,54,61,804 रुपए (1.55 करोड़ रुपये)
मंथली पेंशन: 1,03,079 रुपये (करीब 1 लाख रुपये)

Also Read : SIP Return : ICICI प्रू म्यूचुअल फंड स्कीम की स्‍कीम 18% की दर से बढ़ा रही पैसा, 5000 रुपये की एसआईपी से बने 2.36 करोड़

NPS Tax Benefit : टैक्स का मिलता है फायदा

सेक्शन 80CCD (1) के तहत टियर I निवेश के लिए 1.5 लाख रुपये की लिमिट तक योगदान सेक्शन 80C के तहत टैक्‍स डिडक्‍शन के योग्य है. जबकि सेक्शन 80CCD 1(B) के तहत डिडक्शन के अलावा, ग्राहकों को टियर I योगदान के लिए 50,000 रुपये तक डिडक्‍शन की अनुमति है.

सेक्शन 80CCD (2) के तहत टियर I निवेश के लिए इम्प्लॉयर का योगदान केंद्र सरकार के योगदान के लिए 14 फीसदी तक और अन्य के लिए 10 फीसदी तक के डिडक्‍शन के लिए योग्य है. यह डिडक्‍शन धारा 80C के तहत लागू डिडक्शन लिमिट से अधिक है.

Also Read : FD : निवेश के लिए बाजार की उथल-पुथल थमने का है इंतजार? शॉर्ट टर्म एफडी में जमा कर सकते हैं पैसे, कहां मिल रहा ज्‍यादा रिटर्न

NPS : रिस्क फैक्टर भी समझ लें

एनपीएस अकाउंट के लिए इक्विटी एक्सपोजर पर 75 फीसदी से 50 फीसदी की लिमिट है. सरकारी कर्मचारियों के लिए यह लिमिट 50 फीसदी है. निर्धारित लिमिट में, जिस साल निवेशक की उम्र 50 साल हो जाएगी, उस साल से शुरू करके हर साल इक्विटी का पोर्सन 2.5 फीसदी कम हो जाएगा.  हालांकि, 60 साल  और उससे अधिक उम्र के निवेशक के लिए लिमिट 50 फीसदी निर्धारित है. यह निवेशकों के हित में रिस्क-रिटर्न इक्वेशन को स्थिर करता है, जिसका मतलब है कि कॉर्पस इक्विटी बाजार की अस्थिरता से कुछ हद तक सुरक्षित है. वहीं अन्य फिक्‍स्‍ड इनकम योजनाओं की तुलना में NPS की अर्निंग क्षमता अधिक है.

(source : nps calculator, nps website)

retirement Pension Nps Retirement Planning Nps Account