scorecardresearch

GDS Recruitment 2024: डाक सेवक भर्ती के लिए करेक्शन विंडो खुली, इस तारीख तक कर पाएंगे आवेदन में सुधार

India Post GDS recruitment 2024: पोस्ट ऑफिस में निकली 40,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई किए उम्मीदवारों के पास अपने एप्लिकेशन में सुधार करने का 3 दिन का मौका है. विभाग ने आज से 8 अगस्त तक के लिए करेक्शन विंडो खोल दिया है.

India Post GDS recruitment 2024: पोस्ट ऑफिस में निकली 40,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई किए उम्मीदवारों के पास अपने एप्लिकेशन में सुधार करने का 3 दिन का मौका है. विभाग ने आज से 8 अगस्त तक के लिए करेक्शन विंडो खोल दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Postal Department GDS Recruitment 2024

Postal Department Vacancy: पोस्ट ऑफिस में जीडीएस पद के लिए निकली 44,228 भर्ती के लिए अप्लाई करने की डेडलाइन बीत चुकी है. (Image: Express file)

India Post GDS Recruitment 2024, Gramin Dak Sevak Appication Correction window open: पोस्ट ऑफिस में निकली 44,228 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख निकल चुकी है. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों को अब डाक विभाग ने एप्लिकेशन में सुधार करने के मौका दिया है. इसके लिए आज यानी 6 अगस्त से करेक्शन विंडो खुल गई है. उम्मीदवार 8 अगस्त तक अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे.

आवेदन में किसी प्रकार की हुई त्रुटि को सुधारने के लिए डाक विभाग ने उम्मीदवारों को 3 दिन मौका दिया है. डाक विभाग यानी इंडिया पोस्ट में ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 5 अगस्त थी. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, अब वे डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर एप्लिकेशन में सुधार कर सकते हैं.

Advertisment

Also read : LIC HFL : 5 दिन में 15% से ज्यादा लुढ़का LIC हाउसिंग फाइनेंस का शेयर, ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह, क्या है टार्गेट प्राइस

इस साल, इंडिया पोस्ट देश भर के 23 डाक सर्किलों में कुल 44,228 ग्रामीण डाक सेवक पदों को भरना चाहता है. विभाग में ग्रामीण डाक सेवक पद पर तैनाती के लिए उत्तर प्रदेश में 4,588, मध्य प्रदेश में 4,011, राजस्थान में 2,718, बिहार में 2,558 और छत्तीसगढ़ 1,338 उम्मीदवारों की भर्ती होनी है. चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होना है. इसके लिए 10वीं की बोर्ड परीक्षा में मिले अंको को आधार बनाया जाना है.

Indian Post GDS Recruitment 2024: योग्यता

आवेदकों के पास मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से गणित और अंग्रेजी, या तो आवश्यक या वैकल्पिक विषयों के साथ 10वीं की परीक्षा पास कर होना चाहिए. कंप्यूटर, साइकिल चलाने के कौशल और वित्तीय साक्षरता का बुनियादी ज्ञान भी आवश्यक है.

Also read: Tata Mutual Fund की 19 साल पुरानी स्कीम ने बनाया 'रईस', 8500 रुपये की मंथली SIP से मिले 1.04 करोड़

आयु सीमा

आवेदकों की आयु 5 अगस्त, 2024 तक 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट का प्रावधान है.

India Post Post Office Government Jobs Jobs