/financial-express-hindi/media/media_files/giYzyxOnAtFPaoq04ygt.jpg)
LIC HFL के शेयर में गिरावट को ब्रोकरेज ने खरीदारी का मौका बताया है. (Image : Pixabay)
LIC HFL gets "BUY" rating from brokerage : देश की प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) के शेयर में पिछले कुछ समय के दौरान भारी गिरावट देखने को मिली है. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) की इस सहयोगी NBFC के शेयर में मंगलवार को ही 33.20 रुपये यानी 4.84% की गिरावट आई और यह 652.95 रुपये पर बंद हुआ. इतना ही नहीं, पिछले 5 कारोबारी दिनों के दौरान तो LIC HFL का शेयर करीब 121 रुपये यानी 15.65% गिरा है. हालांकि मौजूदा साल की बात करें तो LIC HFL के शेयर का प्रदर्शन बेहतर रहा है. 2024 की शुरुआत से अब तक (YTD) LIC HFL के शेयर की कीमत में करीब 90 रुपये या 15.97% की तेजी आई है.
LICHFL में खरीदारी का मौका या बेचकर निकलें?
ऐसे में कई निवेशकों के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि LIC HFL के शेयर में यह गिरावट खरीदारी का मौका है या इसे बेचकर निकल जाने में ही भलाई है? खास तौर पर ऐसे निवेशक, जिन्होंने इस शेयर को पिछले साल या उससे पहले कम कीमत में खरीदा है और इस वक्त भी मुनाफे में हैं, इस बारे में जरूर सोच रहे होंगे.
प्रॉफिटेबिलिटी और रिटर्न में सुधार की उम्मीद
ब्रोकरेज के एनालिस्ट समीर भिसे ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आने वाले महीनों में LIC HFL की प्रॉफिटेबिलिटी और रिटर्न में सुधार होने की संभावना हैं. जेएम फाइनेंशियल के मुताबिक FY26 तक कंपनी का रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) 1.7% से अधिक और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 15% से ज्यादा रहने के आसार हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि लोन ग्रोथ और मार्जिन के मामले में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहेगा. साथ ही क्रेडिट की लागत कम होगी और ऑपरेटिंग एक्सपेंस कंट्रोल में रहेंगे.
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि LIC HFL के ताजा नतीजों के मुताबिक कंपनी का जून तिमाही का मुनाफा (PAT) 1300 करोड़ रुपये रहा है, जो सालाना आधार (YoY) पर भले ही पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 2 फीसदी कम हो, लेकिन तिमाही आधार पर (QoQ) इसमें 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
Also read : NFO : HDFC म्यूचुअल फंड का नया मल्टीकैप इंडेक्स फंड लॉन्च, क्या है इसकी खासियत
ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह
ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर को लॉन्ग टर्म के लिए "BUY" रेटिंग देते हुए मौजूदा स्तरों पर खरीदने (BUY) की सिफारिश की है. ब्रोकरेज ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में यह सिफारिश LIC HFL के वित्तीय प्रदर्शन और फंडामेंटल्स को ध्यान में रखते हुए की है. ब्रोकरेज ने 12 महीने के लिए 750 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है. यह टार्गेट वित्त वर्ष 2025-26 के लिए LIC HFL का संभावित प्रॉफिट टू बुक रेशियो (FY26E P/B) 1x रहने की संभावना पर आधारित है.
(डिस्क्लेमर : इस लेख में दी गई राय ब्रोकरेज हाउस की है, फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन की नहीं. शेयर बाजार में इनवेस्टमेंट के साथ मार्केट रिस्क जुडा रहता है. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार के परामर्श से ही करें.)