scorecardresearch

Agniveer CEE Answer Key 2025: अग्निवीर सीईई परीक्षा की आंसर की जल्द, कहां और कैसे करें चेक?

Agniveer CEE Answer Key 2025 Soon: 30 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच हुई अग्निवीर परीक्षा की प्रॉविजनल आंसर की जल्द ही joinindianarmy.nic.in पर जारी की जाएगी, जिसे उम्मीदवार लॉगिन डिटेल्स से चेक कर सकेंगे.

Agniveer CEE Answer Key 2025 Soon: 30 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच हुई अग्निवीर परीक्षा की प्रॉविजनल आंसर की जल्द ही joinindianarmy.nic.in पर जारी की जाएगी, जिसे उम्मीदवार लॉगिन डिटेल्स से चेक कर सकेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Indian Army Agniveer Answer Key 2025, Indian Army release Agniveer GD Answer Key 2025, Agniveer General Duty Answer Key Soon

indian Army Agniveer 2025 Answer key Soon: अग्निवीर जीडी भर्ती परीक्षा इस साल 30 जून से 10 जुलाई के बीच कराई गई. (Image: Pixabay)

Indian Army Agniveer Exam Answer Key 2025 Soon: इडिंयन आर्मी द्वारा अग्निवीर भर्ती 2025 के तहत आयोजित कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) में शामिल लाखों उम्मीदवार अब प्रॉविजन और फाइनल आंसर की (Answer Key 2025) और रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह परीक्षा इस साल 30 जून से 10 जुलाई के बीच देशभर के विभिन्न केंद्रों पर हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू समेत 13 भाषाओं में कराई गई थी. यह एक ऑनलाइन परीक्षा थी जिसमें मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) पूछे गए. उम्मीदवारों को उनकी एप्लिकेशन कैटेगरी के अनुसार या तो 50 सवाल को 1 घंटे में या 100 सवाले को 2 घंटे में हल करना था.

आंसर की को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट?

भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर फिलहाल तक आंसर की जारी नहीं की गई है. सेना की ओर से कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें ताकि आंसर की जारी होते ही तुरंत चेक और डाउनलोड कर सकें और आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया समय पर पूरी कर सकें.

Advertisment

Also read : UPCOP App: डीएल, आधार, पैन, मोबाइल फोन जैसे जरूरी डाक्यूमेंट खोने पर घर बैठे करें FIR, इस ऐप पर आपके काम की कई सुविधाएं

कैसे डाउनलोड कर सकेंगे आंसर की

  • वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘Indian Army Agniveer Answer Key 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी लॉगिन डिटेल्स (जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) भरें.
  • आंसर की स्क्रीन पर आ जाएगी, उसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट ले लें.

Also read : RailOne ऐप से भी बनवा सकते हैं मंथली ट्रेन पास, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रासेस, और भी मिल रही सुविधाएं

क्या करें अगर उत्तर गलत लगे?

प्रॉविजनल आंसर की जारी होने के बाद, उम्मीदवार उससे अपने संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकेंगे. अगर किसी उत्तर पर आपत्ति हो, तो उचित दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है. सेना इन आपत्तियों की समीक्षा करेगी, और जरूरी होने पर सुधार कर फाइनल आंसर की जारी करेगी. जिसके आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा. आंसर-की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अग्निवीर भर्ती का परिणाम जारी किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अगले फेज में फिजिकल टेस्ट (PFT) में शामिल होना होगा, जिसके बाद उन्हें मेडिकल टेस्ट से भी गुजरना होगा.

Agnipath Scheme Agniveer