/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/13/upcop-2025-07-13-11-19-35.jpg)
UPCOP ऐप पर आप ऑनलाइन FIR, चरित्र प्रमाणपत्र समेत कुल 27 जरूरी पुलिस सेवाएं घर बैठे ले सकते हैं. (Image: X/@Uppolice)
UP Police, UP COP App Services Full List:अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड या कोई अन्य जरूरी दस्तावेज गुम हो गया है, तो अब उसके लिए थाने के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. उत्तर प्रदेश पुलिस का 'UPCOP ऐप' (UPCOP App) आम जनता के लिए एक बेहद उपयोगी और स्मार्ट समाधान बनकर सामने आया है. इस ऐप के जरिए आप खोए हुए दस्तावेजों की FIR घर बैठे ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं, और वह भी महज कुछ मिनटों में. ऐप की सेवाएं हिंदी और अंग्रेजी भाषा में लोगों के लिए उपलब्ध हैं.
UPCOP ऐप क्या है और यह कैसे काम करता है? एफआईआर के अलावा और कौन-कौन सी सेवाएं इस ऐप के जरिए ली जा सकती है. यहां पूरी डिटेल पढ़िए.
क्या है UPCOP ऐप?
यूपी कॉप (UPCOP) ऐप, उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा लॉन्च किया गया एक नागरिक केंद्रित मोबाइल एप्लिकेशन है. यह ऐप नागरिकों को तमाम प्रकार की पुलिस सेवाओं का लाभ उठाने, शिकायतें दर्ज करने, चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन और उनकी स्थिति को ट्रैक करने की सुविधा प्रदान करता है. ऐप की सेवाएं हिंदी और अंग्रेजी भाषा में लोगों के लिए उपलब्ध हैं.
Also read : ITR Refund: टैक्स रिफंड मिलने में इस बार क्यों हो रही है देरी? जानिए पूरी वजह
यूपीकॉप ऐप पर मिलने वाली प्रमुख सेवाएं
Online FIR: ऑनलाइन एफआईआर
यूपीकॉप ऐप पर वाहन चोरी, स्नैचिंग, साइबर अपराध, बच्चों की गुमशुदगी जैसे मामलों की शिकायतें बिना थाना गए घर बैठे ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं.
शिकायतों की स्थिति चेक कर सकते हैं
ऐप के जरिए आप अपनी दर्ज की गई शिकायतों की स्टेटस जान सकते हैं.
चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन
सिटिजन इस ऐप के माध्यम से चरित्र प्रमाण पत्र के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.
UPCOP ऐप पर मिलने वाली सभी सेवाओं की पूरी लिस्ट
UPCOP एक ऐसा मोबाइल ऐप है जो आम लोगों के लिए बनाया गया है. इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति यूपी पुलिस से जुड़ी कई सुविधाएं जैसे शिकायत दर्ज करना और उसकी स्थिति जानना बहुत आसानी से कर सकता है. ऐप में कुछ ऐसे सेक्शन भी हैं, जिनसे लोग जनहित से जुड़ी जरूरी जानकारी भी देख सकते हैं.यहां UPCOP ऐप में मिलने वाली सभी 27 सेवाओं की लिस्ट देख सकते हैं.
अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं, तो UPCOP ऐप आपके बहुत काम की चीज़ है. इसमें आपको 27 तरह की पुलिस सेवाएं घर बैठे मोबाइल पर मिल जाती हैं. चलिए, आपको आसान भाषा में बताते हैं कि इस ऐप से आप क्या-क्या कर सकते हैं:
- ई-एफआईआर दर्ज करें (e-FIR Registration): अगर आपका मोबाइल, बाइक या कुछ सामान चोरी हो गया है, तो इसकी एफआईआर सीधे मोबाइल से दर्ज कर सकते हैं.
- एफआईआर देखें (View FIR): पहले से दर्ज एफआईआर को घर बैठे देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं.
- खोई हुई वस्तु की रिपोर्ट करें (Report Lost Article): पर्स, दस्तावेज, लाइसेंस या कोई जरूरी चीज़ खो गई हो तो उसकी रिपोर्ट करें.
- निकटतम पुलिस स्टेशन जानें (Know Your Police Station): आपका इलाका किस थाने में आता है, यह तुरंत पता लगाएं.
- वाहन एनओसी प्राप्त करें (Vehicle NOC): गाड़ी बेचनी हो या ट्रांसफर करनी हो, तो एनओसी यहीं से लें.
- चोरी/बरामद वाहन (Stolen/Recovered Vehicle): कौन-कौन सी गाड़ियां चोरी हुईं या पुलिस ने बरामद की हैं, ये जानकारी लें.
- चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate): घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर वाहन, नौकरी, वीजा या पढ़ाई के लिए पुलिस से कैरेक्टर सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं.
- घरेलू सहायता सत्यापन (Domestic Help Verification): घर में काम करने वाले नौकर-नौकरानी का पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं.
- कर्मचारी सत्यापन (Employee Verification): अपने स्टाफ या ड्राइवर की जांच पुलिस से कराएं.
- किरायेदार सत्यापन (Tenant Verification): किराएदार को रखने से पहले उसका रिकॉर्ड चेक कराएं.
- जुलूस अनुरोध (Procession Request): किसी आयोजन या जुलूस के लिए इजाजत लें.
- विरोध/हड़ताल अनुरोध (Protest/Strike Registration): धरना या प्रदर्शन करना हो, तो पहले परमिशन लें.
- इवेंट प्रदर्शन (Event/Expression Request): किसी पब्लिक इवेंट या शो के लिए आवेदन करें.
- फिल्म शूटिंग (Film Shooting Permission): शूटिंग करनी हो तो इजाजत भी यहीं से मिल जाएगी.
- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem Report): किसी की मौत के बाद की मेडिकल रिपोर्ट ऑनलाइन पाएं.
- वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizen Services): बुजुर्गों के लिए खास रजिस्ट्रेशन और मदद की सुविधाएं.
- दिव्यांग (Differently Abled Services): दिव्यांगजनों के लिए भी खास सेवाएं मौजूद हैं.
- सूचना साझा करें (Share Information): पुलिस को कोई संदिग्ध जानकारी देना चाहते हैं? यहां से दें.
- दुर्व्यवहार की रिपोर्ट करें (Report Misbehavior): अगर कोई अधिकारी बदतमीजी करे, तो उसकी शिकायत करें.
- स्थिति खोजें/डाउनलोड करें (Check/Download Status): जो भी आवेदन किया है, उसका स्टेटस देखें.
- इमरजेंसी हेल्पलाइन (Emergency Helpline): इमरजेंसी में तुरंत कॉल करें.
- अज्ञात शव (Unidentified Dead Body): किसी पहचान रहित शव की जानकारी पाएं या पहचान करें.
- लापता व्यक्ति (Missing Person): कोई लापता हो गया है? रिपोर्ट दर्ज करें या जानकारी लें.
- इनामी अपराधी (Wanted Criminals): यूपी पुलिस को जिनकी तलाश है, उनकी लिस्ट यहां देखें.
- गिरफ्तार अभियुक्त (Arrested Accused): कौन पकड़ा गया है? उसका नाम यहां मिलेगा.
- साइबर जागरूकता (Cyber Awareness): ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें? ये जानकारी यहीं मिलेगी.
- हमें कॉल करें (Call Us): जरूरत हो तो पुलिस से सीधे बात भी कर सकते है.