scorecardresearch

Internship: दिल्ली सरकार की खास इंटर्नशिप स्कीम, पढ़ने वाले छात्रों को हर महीने मिलेंगे 20,000 रुपये, एलिजिबिलिटी और अप्लाई करने का तरीका

Delhi CM Internship Scheme: विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप के तहत 150 युवाओं को दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों और फील्ड प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका मिलेगा. इसके लिए उन्हें 3 महीने तक मंथली 20,000 रुपये भी दिए जाएंगे.

Delhi CM Internship Scheme: विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप के तहत 150 युवाओं को दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों और फील्ड प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका मिलेगा. इसके लिए उन्हें 3 महीने तक मंथली 20,000 रुपये भी दिए जाएंगे.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Internship in Delhi

Viksit Delhi Internship Scheme: इस इंटर्नशिप स्कीम के तहत 150 चुने हुए युवाओं को दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों, वरिष्ठ अधिकारियों और फील्ड प्रोजेक्ट्स के साथ मिलकर 3 महीने तक काम करने का मौका मिलेगा. (Image: Screengrab/viksitdelhiyuva.org)

Viksit Delhi Chief Minister Internship Scheme: दिल्ली सरकार ने राजधानी के युवाओं को शासन की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए एक ऐतिहासिक पहल की है. एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप स्कीम की शुरुआत कर दी गई है. इस इंटर्नशिप स्कीम के तहत 150 चुने हुए युवाओं को दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों, वरिष्ठ अधिकारियों और फील्ड प्रोजेक्ट्स के साथ मिलकर 3 महीने तक काम करने का मौका मिलेगा. इसके लिए इंटर्न को ट्रेनिंग के दौरान हर महीने 20,000 रुपये की रकम स्टाइपेंड के रुप में मिलेंगें. इस दौरान पढ़ाई कर रहे छात्र नीति निर्माण, फील्ड वर्क और समाधान लेखन जैसी प्रक्रियाओं का सीधे एक्सपीरियंस हासिल करेंगे. इंटर्नशिप पूरी करने पर होनहार छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने पोस्ट में इस कार्यक्रम को केवल एक इंटर्नशिप नहीं, बल्कि राजधानी के भविष्य को युवाओं की भागीदारी से गढ़ने का एक मंच बताया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार युवाओं से सिर्फ भागीदारी की अपेक्षा नहीं रखती, बल्कि उनके विचारों को शासन व्यवस्था में शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध है

Advertisment

Also read : एक छोटी किराना दुकान से हर साल 70 लाख का मुनाफा! लोग बोले - यकीन नहीं होता

क्या है विकसित दिल्ली सीएम इंटर्नशिप स्कीम?

विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप प्रोग्राम" दिल्ली सरकार की एक योजना है, जिसका मकसद ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन कर रहे युवाओं को सरकार के साथ काम करने का मौका देना है. इस स्कीम के जरिए सरकार युवा शक्ति और उनके नए आइडियाज का इस्तेमाल नीति और फैसले बनाने में करना चाहती है, ताकि दिल्ली को एक स्मार्ट, साफ-सुथरा, संवेदनशील और समृद्ध शहर बनाया जा सके.

इंटर्नशिप के लिए कौन कर सकता है अप्लाई?

विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के लिए ये पात्रता शर्तें हैं:

उम्मीदवार ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हों.

उम्मीदवार दिल्ली के वोटर लिस्ट में शामिल हों या उनके पास दिल्ली का कोई निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए.

12वीं की परीक्षा में 70% या उससे ज्यादा अंक हासिल किए हों.

आवेदन के समय उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.

रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवारों को ये डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे:

स्टूडेंट आईडी कार्ड

निवास प्रमाण पत्र

12वीं के अंकपत्र

10वीं का सर्टिफिकेट (उम्र सत्यापन के लिए)

यानी ये स्कीम खासतौर पर उन युवाओं के लिए है जो पढ़ाई कर रहे हैं, दिल्ली के निवासी हैं, पढ़ाई में अच्छे हैं और 18 से 30 साल की उम्र में हैं.

Also read : अब बिना आधार नहीं बनेगा पैन कार्ड, सख्त नियम आज से लागू, 31 दिसंबर तक लिंक न करने पर पुराना PAN हो जाएगा बंद

इंटर्नशिप के लिए कैसे करें अप्लाई

इस इंटर्नशिप के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह सरल, पारदर्शी और यूज़र-फ्रेंडली रखी गई है. इच्छुक उम्मीदवार viksitdelhiyuva.org पर लॉग इन करके या सिर्फ क्यूआर कोड स्कैन करके आवेदन कर सकते हैं

सेलेक्शन और ज्वॉइनिंग से जुड़ी जरूरी बातें

  • पूरे 3 महीने (89 दिन) की इंटर्नशिप के दौरान हर इंटर्न को कुल 5 दिन की छुट्टी लेने की अनुमति होगी.
  • इंटर्न को हर महीने 20,000 रुपये की राशि स्टाइपेंड के रुप में मिलेगी. यानी पूरे कार्यकाल में कुल 60,000 मिलेंगे, बशर्ते उपस्थिति पूरी हो.
  • इंटर्नशिप समाप्त होने पर, सभी इंटर्न को संबंधित विभाग के प्रमुख (HOD) को अपनी वर्क रिपोर्ट सौंपनी होगी.
  • जो इंटर्न यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा करेंगे, उन्हें विभागाध्यक्ष या अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता द्वारा साइन किया गया सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

आवेदन की क्या है अंतिम तारीख?

विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और आखिरी तारीख 10 जुलाई रात 11:59 बजे तक है. इसके बाद 21 जुलाई को पहले राउंड की लिस्ट आएगी और 23 जुलाई को बूट कैंप होगा, जिसमें चुने गए उम्मीदवारों को निबंध लिखना होगा. निबंध के आधार पर 150 इंटर्न्स का फाइनल चयन 28 जुलाई को होगा. चयनित उम्मीदवारों को 1 अगस्त से जॉइनिंग शुरू करनी होगी और उन्हें तीन दिन के भीतर ऑफिस में रिपोर्ट करना होगा. पूरी जानकारी और अपडेट्स के लिए viksitdelhiyuva.org वेबसाइट पर विज़िट करें.

Also read : PM Kisan 20th Installment: 4 महीने हो गए, कहां है पीएम किसान के 2000 रुपये? भूल सुधारने का आखिरी मौका

क्या करें और क्या न करें?

क्या करें?

आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक रजिस्ट्रेशन से पहले अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ (जैसे स्कैन की गई कॉपी) तैयार रखें ताकि प्रक्रिया जल्दी पूरी हो सके.

रजिस्ट्रेशन सफल होने के बाद परीक्षा शुरू हो जाएगी, जिसमें 4 सवालों के जवाब देने होंगे – हर जवाब अधिकतम 300 शब्दों में देना है.

परीक्षा खत्म करने के बाद Submit बटन दबाना न भूलें.

क्या न करें

किसी भी जवाब को कट या कॉपी-पेस्ट न करें.

AI (जैसे ChatGPT, Bard आदि) का उपयोग न करें – यह स्पष्ट रूप से वर्जित है.

एक उम्मीदवार सिर्फ एक बार ही आवेदन कर सकता है – दोबारा करने की अनुमति नहीं है.

परीक्षा के दौरान पोर्टल से लॉगआउट न करें, वरना आपकी परीक्षा अधूरी रह सकती है.

इस स्कीम से जुड़ी मुख्य बातें:

यह इंटर्नशिप 89 दिनों (लगभग 3 महीने) की होगी, जिसे "टर्म" कहा गया है.

यह योजना 1 जुलाई 2025 से शुरू होकर 27 सितंबर 2025 तक चलेगी.

पहले ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट के जरिए 300 छात्रों का चयन किया जाएगा.

फिर इन 300 में से 150 छात्रों को एक बूट कैंप के दौरान निबंध लेखन के प्रदर्शन के आधार पर फाइनल रूप से चुना जाएगा.

पहले चरण में चुने गए छात्रों को अपने सभी ओरिजनल दस्तावेज साथ लाने होंगे, और उनका चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पर निर्भर करेगा.

Also read : RIL के स्‍टॉक पर नुवामा ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, इन 4 बातों को ध्‍यान में रखकर दी Buy रेटिंग

23 जुलाई को लगेगा बूट कैंप

बूट कैंप 23 जुलाई 2025 को आयोजित किया जाएगा. इसका स्थान और समय जल्द ही पोर्टल पर घोषित किया जाएगा.

ऑनलाइन परीक्षा से चयनित उम्मीदवारों को बूट कैंप के दौरान निबंध लेखन के लिए एक टॉपिक दिया जाएगा.
उसी निबंध लेखन के प्रदर्शन के आधार पर 150 इंटर्न्स को फाइनल रूप से चुना जाएगा.

सभी उम्मीदवारों को अपने मूल दस्तावेज़ (Original Documents) साथ लाने होंगे, क्योंकि चयन दस्तावेज़ों की जांच (Verification) के बाद ही मान्य होगा.

बूट कैंप कहां और कब होगा, इसकी जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वेबसाइट को बार-बार चेक करते रहें.

यह कार्यक्रम न सिर्फ सीखने का मौका देगा, बल्कि युवाओं को शासन से जुड़कर दिल्ली के भविष्य को आकार देने का मौका भी देगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली का सच्चा विकास तभी संभव है, जब युवा पीढ़ी सिस्टम के भीतर आकर परिवर्तन की धारा का हिस्सा बने. आज हम एक नई शुरुआत कर रहे हैं जहाँ दिल्ली का हर सपना, युवाओं की ऊर्जा और सहभागिता से साकार होगा.” यह पहल दिल्ली में जनभागीदारी आधारित सुशासन को नया रूप देने की दिशा में एक साहसिक कदम माना जा रहा है.