/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/01/pan-aadhaar-linking-2025-07-01-09-47-34.jpg)
केंद्र सरकार ने आयकर से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए 1 जुलाई 2025 से पैन कार्ड के नए आवेदन के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी कर दिया है. (AI Image)
अब पैन कार्ड बनवाना है तो आधार कार्ड अनिवार्य होगा. केंद्र सरकार ने आयकर से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए 1 जुलाई 2025 से पैन कार्ड के नए आवेदन के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी कर दिया है. यानी अब ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी या जन्म प्रमाण पत्र से पैन नहीं बनेगा. आधार नहीं है तो पैन कार्ड भी नहीं मिलेगा.
इतना ही नहीं, जिनके पास पहले से पैन कार्ड है, उन्हें भी 31 दिसंबर 2025 तक अपने पैन को आधार से लिंक कराना अनिवार्य है. तय समय-सीमा में ऐसा न करने पर 1 जनवरी 2026 से उनका पैन नंबर इनएक्टिव कर दिया जाएगा. सरकार का कहना है कि इस कदम से टैक्स चोरी पर लगाम लगेगी और वित्तीय लेनदेन की पारदर्शिता बढ़ेगी.
निवेश और टैक्स रिटर्न के लिए जरूरी है PAN
पैन कार्ड एक 10 अंकों की अल्फान्यूमेरिक आईडी होती है जो आयकर विभाग जारी करता है. यह टैक्स रिटर्न फाइल करने, बैंक खाता खोलने, शेयर बाजार में निवेश और अन्य वित्तीय गतिविधियों के लिए आवश्यक होता है. बिना पैन कार्ड के ये सारे काम रुक सकते हैं.
10 मिनट में बनाएं अपना ई-पैन
अगर आपके पास अभी पैन नहीं है, तो आप आयकर विभाग की वेबसाइट से कुछ मिनटों में ई-पैन बनवा सकते हैं. बस आधार नंबर दर्ज करें, OTP से वेरिफाई करें और जानकारी सबमिट करते ही आपका ई-पैन जनरेट हो जाएगा. पैन कार्ड बनाने के लिए यहां बताए गए आसान स्टेप्स अपनाएं
ऐसे 10 मिनट में बन जाएगा पैन कार्ड
- इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर जाएं.
- यहां ‘Get New e-PAN’ विकल्प चुनें.
- आधार नंबर भरें. ये मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए.
- आधार से जुड़ा ओटीपी डालकर वेरिफाई करें.
- आधार से जुड़ी जानकारियां सिस्टम में अपने आप भर जाएंगी. ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.
- जानकारियां सही होने पर ई-पैन कार्ड तुरंत बन जाएगा.
- पैन नंबर व अन्य जानकारी एसएमएस/मेल पर आ जाएगी.
- वेबसाइट पर दिए गए लिंक से आप अपना ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह प्रक्रिया बेहद आसान और तेज है.
Also read : LPG Price Drop: गैस सिलेंडर के 58.50 रुपये घटे दाम, आपके शहर में कितनी हो गई कीमत
यह सेवा फ्री है, लेकिन फिजिकल कार्ड मंगवाने पर 107 रुपये चार्ज देना होगा. कार्ड आने में 15 से 30 दिन का समय लग सकता है.