/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/01/kirana-store-earns-almost-70-lakh-annual-profit-ai-image-2025-07-01-13-17-39.jpg)
रेडिट यूजर ने किया कि उसके पड़ोस में एक छोटी सी किराना स्टोर की सालाना बचत 70 लाख रुपये है. लोग बोले - यकीन नहीं होता. Photograph: (Representational AI Image)
Reddit user says Kirana store earns almost 70 lakh annual profit; netizens in disbelief : एक Reddit यूजर ने हाल ही में जब यह दावा किया कि उसके पड़ोस की एक छोटी सी किराना दुकान सालाना करीब 70 लाख रुपये का मुनाफा कमाती है, तो सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. यह पोस्ट StartUpIndia सबरेडिट पर शेयर की गई थी, और देखते ही देखते इस पर सैकड़ों प्रतिक्रियाएं आ गईं. कई यूज़र्स ने इस दावे को असंभव बताया और अपनी प्रतिक्रिया में लिखा कि कोई लोकल किराना स्टोर इतनी बड़ी कमाई कर सकता है?
पोस्ट में यूज़र ने लिखा कि मेरे इलाके में एक किराना वाला है जिसकी दुकान करीब 300 वर्ग फुट की है. दुकान मुख्य सड़क पर है और वह खुद उस दुकान का मालिक है. वह चावल, दाल और तमाम घरेलू जरूरत का सामान बेचता है. उसका बेटा और मेरा कजिन अच्छे दोस्त हैं, और उन्होंने बताया कि उनके पिता सालाना लगभग 70 लाख रुपये का मुनाफा कमाते हैं.
Reddit यूज़र ने आगे अपनी सोच बदलने की बात करते हुए लिखा कि मैं पहले सोचता था कि अब किराना वाले ज्यादा नहीं कमाते, क्योंकि Zepto और Instamart जैसे ऐप्स की वजह से सबकुछ ऑनलाइन हो गया है. लेकिन मैं गलत था. इतने छोटे व्यापारी भी आजकल जबरदस्त कमाई कर रहे हैं.
किरान स्टोर के मुनाफे पर छिड़ी बहस
हालांकि, इस दावे को लेकर Reddit पर कई यूज़र्स ने शक जाहिर किया. एक ने लिखा कि ये मुमकिन नहीं है. 70 लाख रुपये बिक्री की रकम हो सकती है, मुनाफा नहीं. दूसरे ने कहा - और बहुत सारा उधार भी वापस नहीं आता. कम से कम हमारे इलाके में तो किराना वाले रेगुलर ग्राहकों और पार्टी या कैटरिंग ऑर्डर पर उधार देते हैं. और फिर उनसे वसूली करना बहुत मुश्किल होता है.
Also read : SSY में 8.2% ब्याज फिक्स, 50 लाख रुपये फंड बनाने के लिए कितना करें मंथली निवेश
तीसरे यूजर ने अपने अनुभव साझा करते हुए लिखा कि भाई, मेरी खुद की दुकान है. मैं आंकड़े जानता हूं. 30 महीनों में 60 लाख रुपये मुनाफा कमाना मुमकिन है. यानी हर महीने करीब 2 लाख रुपये लेकिन जो OP कह रहा है कि एक साल में 70 लाख रुपये का मुनाफा, वो एक छोटी सी दुकान के लिए संभव नहीं लगता.