/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/18/lH3eKlI4KkduEmUTYmm3.jpg)
मैट्रिक और इंटर के नतीजों से जुड़ी अपडेट के लिए JAC की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com लिंक पर नजर ऱखें. (Screenshot/JACWeb)
JAC 10th Class Result 2025, JAC 12th Class Resut, Jharkhand Board Matric Result, Jharkhand Board Inter Result, jac.jharkhand.gov.in, jacresults.com: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) इस साल मैट्रिक (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की परीक्षाओं के नतीजों को लेकर छात्रों और अभिभावकों के बीच उत्सुकता चरम पर है. फरवरी और मार्च के महीनों में आयोजित हुई इन परीक्षाओं के बाद ज्यादात छात्र-छात्राओं और उनके पैरेंट्स की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर मैट्रिक या इंटरमीडिएट, दोनो में से किसका रिजल्ट पहले आएगा.
झारखंड बोर्ड मैट्रिक या इंटर, किसका रिजल्ट आएगा पहले?
पिछले कुछ सालों के ट्रेंड को देखें तो झारखंड बोर्ड आमतौर पर मैट्रिक का रिजल्ट पहले जारी करता आया है. 2024 में मैट्रिक के नतीजे 19 अप्रैल को घोषित किए गए थे, जबकि इंटरमीडिएट के तीनों संकाय (विज्ञान, वाणिज्य और कला) के परिणाम 30 अप्रैल को आए थे. इसी तरह, 2023 में भी मैट्रिक का रिजल्ट 23 मई को और इंटर का 30 मई को जारी किया गया था. 2022 में मैट्रिक और इंटर साइंस के नतीजे 21 जून और बाकी बचे इंटर कॉमर्स, आर्ट्स और वोकेशनल स्ट्रीम के नतीजे 30 जून को घोषित किए गए थे. इन आंकड़ों को देखते हुए इस साल भी ऐसी ही उम्मीद लगाई जा रही है कि मैट्रिक के छात्र इंटर के छात्रों से पहले अपनी मेहनत का फल देख पाएंगे.
हालांकि, इस बार परिस्थितियां थोड़ी अलग हो सकती हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल इंटरमीडिएट के कुछ विषयों की कॉपी चेकिंग में थोड़ी देरी हो रही है. विशेष रूप से पूर्वी सिंहभूम जिले में इंटरमीडिएट के अंग्रेजी विषय की कॉपियों की जांच पूरी नहीं हो पाई है. जबकि मैट्रिक की सभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा करके जैक को रिपोर्ट भेज दी गई है.
इन घटनाक्रमों के मद्देनजर, यह संभव है कि इस बार झारखंड बोर्ड पहले मैट्रिक के नतीजों की घोषणा करे और उसके कुछ दिनों बाद इंटरमीडिएट के परिणाम जारी किए जाएं. हालांकि, रिजल्ट डेट और टाइम को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. हालांकि कुछ दिन पहले JAC ने 9वीं और 11वीं क्लास के नतीजों जारी किए हैं. अब मैट्रिक और इंटर के नतीजों की बारी है.
झारखंड बोर्ड रिजल्ट कब तक आने की उम्मीद
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 10वीं बोर्ड के विद्यार्थियों और इंटर साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों की कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. आर्ट्स और कॉमर्स की कॉपी की जांच अभी बाकी है. बताया जा रहा है कि जैक की ओर से 10वीं के विद्यार्थियों के रिजल्ट और 12वीं में साइंस के विद्यार्थियों का रिजल्ट पहले जारी किया जाएगा. इसके बाद बचे स्ट्रीम जैसे इंटरमीडिएट कॉमर्स, आर्ट्स और वोकेशनल स्ट्रीम का रिजल्ट आएगा. बताया जा रहा है कि 30 मई तक मैट्रिक से लेकर इंटर के सभी स्ट्रीम्स के नतीजे घोषित करने की तैयारी की जा रही है.
रिजल्ट से जुड़ी अपडेट के लिए वेबसाइट पर रखें नजर
छात्र-छात्राओं को सलाह है कि वे रिलज्ट से जुड़ी सटीक जानकारी के लिए JAC की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.inया jacresults.com पर लगातार नजर बनाए रखें। बोर्ड की ओर से किसी भी समय रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है. रिजल्ट आने के बाद इस साल 11 फरवरी से 4 मार्च के बीच बोर्ड परीक्षा में बैठे में बच्चे इन वेबसाइट्स पर अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए JAC यूनिक रोल कोड और बोर्ड परीक्षा रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा Digilocker, UMANG की आधिकारिक वेबसाइट व ऐप, SMS जैसे विकल्प के जरिए भी रिजल्ट से जुड़ी जानकारी मिल सकती है.
Jharkhand Board Result 2025: कब कराई गई थी बोर्ड परीक्षा
झारखंड में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी 2025 को शुरू हुईं और 4 मार्च 2025 तक चलीं थी. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 4 मार्च से 25 मार्च 2025 तक संपन्न हुईं.
JAC Board Result 2025: कितने बच्चों को है अपने रिजल्ट का इंतजार
झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए इस बार करीब 7.84 लाख बच्चों ने नाम लिखवाया था. इनमें से 4.33 लाख से ज़्यादा बच्चों ने मैट्रिक और 3.50 लाख से ज़्यादा बच्चों ने इंटर की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. ये परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च तक झारखंड के 2,086 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई थीं. अब 2025 की बोर्ड परीक्षा दिए बच्चों को अपने नतीजों का इंतजार है.
Jharkhand Board Result 2025: पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट ट्रेंड
पिछले साल झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में छात्रों का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा था. साल 2024 की कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 4,18,623 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 3,78,394 छात्र सफल घोषित हुए थे. इस तरह मैट्रिक का कुल पासिंग परसेंटेज 90.39% रहा. खास बात यह रही कि लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा, जहां लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 91% और लड़कों का 89.70% रहा.
पिछले साल झारखंड बोर्ड की 12वीं परीक्षा में तीनों स्ट्रीम - साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में कुल 2,98,123 छात्र सफल हुए थे, जिसमें साइंस में 94,433 में से 68,203 (72.70%), कॉमर्स में 25,907 में से 23,235 (90.60%) और आर्ट्स में 2,24,502 में से 2,06,685 (93.70%) छात्र पास हुए. जेंडर के आधार पर देखें तो 2024 में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा था, जहां 86.78% लड़कियां पास हुईं, जबकि लड़कों का पास परसेंटेज 84.26% रहा. इस बार भी बोर्ड से बेहतर नतीजों की उम्मीद की जा रही है.