/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/18/jac-jharkhand-board-matric-inter-exam-result-2024-273303.jpg)
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा मैट्रिक और इंटरमीडिएट के नतीजे jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. (Image: Web/JAC)
jac.jharkhand.gov.in, jacresults.com, JAC Board 10th result 2025, JAC Board 12th result 2025, Jharkhand Board Matric, Inter Result Expected Date and Time: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की मैट्रिक (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की परीक्षाओं में शामिल हुए लगभग 7.84 लाख छात्रों का इंतजार अब और लंबा होता जा रहा है. फरवरी और मार्च 2025 में आयोजित हुई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आम तौर पर अप्रैल के अंत या मई के पहले हफ्ते तक जारी कर दिए जाते थे. लेकिन इस बार, मई का आधा महीना बीत जाने के बावजूद नतीजों का कोई अता-पता नहीं है, जिससे छात्रों और अभिभावकों की बेचैनी बढ़ती जा रही है.
JAC Board Result 2025: रिजल्ट में देरी की वजह
आखिर इस बार झारखंड बोर्ड के रिजल्ट में इतनी देरी क्यों हो रही है? छात्रों के मन में यह सवाल लगातार घूम रहा है. इस बीच 2025 की JAC बोर्ड परीक्षा के नतीजों में हो रही देरी की वजह सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो इस साल 18 फरवरी और 20 फरवरी को कराई गई 10वीं क्लास की हिंदी और साइंस की बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक विवाद में घिरने के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा कैंसिल कर दिया था. बाद में ये दोनों परीक्षाएं दोबारा 7 मार्च (हिंदी- कोर्स A और कोर्स B) और 8 मार्च (साइंस) को कराई गई थी. री-एग्जाम और फिर कॉपी चेकिंग का काम निपटाने में तय समय से ज्यादा वक्त लगने की संभावना जताई जा रही है.
इसके अलावा कुछ जिलों में इंटरमीडिएट इंग्लिश विषय की कॉपियों की जांच अब तक पूरी नहीं होने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी सिंहभूम जिले में इंटरमीडिएट के इंग्लिश विषय की कॉपियों की जांच अब तक पूरी नहीं हो पाई है, जबकि मैट्रिक की लगभग सभी कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी है. इंटर साइंस स्ट्रीम की कॉपी जांच भी खत्म हो गई है, लेकिन आर्ट्स और कॉमर्स की कुछ कॉपियों की जांच अब भी बाकी है. माना जा रहा है कि इन्हीं सब वजहों से झारखंड बोर्ड के मैट्रिक और इंटरमीडिएट के रिजल्ट आने में देर हो रही है. अब क्योंकि पेपर दोबारा कराए गए थे और कुछ जगहों पर कॉपी चेकिंग पूरी नहीं हो सकी है. ऐसे में रिजल्ट आने में थोड़ा वक्त लग सकता है. हालांकि JAC की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
JAC Board Result 2025: 7 अप्रैल से शुरू हुई है कॉपियों की चेकिंग
इस बार पूर्वी सिंहभूम जिले में मैट्रिक के लिए 72 परीक्षा केंद्र और इंटर के लिए 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. मैट्रिक परीक्षा में जिले के 25,380 विद्यार्थी, जबकि इंटर में 22,256 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिले में कॉपी चेकिंग के लिए 8 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे. इनमें चार केंद्रों पर मैट्रिक और चार केंद्रों पर इंटरमीडिएट के कापियों का जांच किया गया. मैट्रिक की सभी कॉपियों की जांच पूरी कर जैक को रिपोर्ट भेज दी गई है. जैक की ओर से एक बयान में कहा गया है कि इंगलिश की जांच पूरी होते ही रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि 30 मई तक मैट्रिक से लेकर इंटर के सभी स्ट्रीम्स के नतीजे घोषित करने की तैयारी की जा रही है.
Jharkhand Board Result 2025: कब कराई गई थी बोर्ड परीक्षा
झारखंड में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी 2025 को शुरू हुईं और 4 मार्च 2025 तक चलीं थी. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 4 मार्च से 25 मार्च 2025 तक संपन्न हुईं.
JAC Board Result 2025: कितने बच्चों को है अपने रिजल्ट का इंतजार
झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए इस बार करीब 7.84 लाख बच्चों ने नाम लिखवाया था. इनमें से 4.33 लाख से ज़्यादा बच्चों ने मैट्रिक और 3.50 लाख से ज़्यादा बच्चों ने इंटर की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. ये परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च तक झारखंड के 2,086 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई थीं. अब 2025 की बोर्ड परीक्षा दिए बच्चों को अपने नतीजों का इंतजार है.
झारखंड बोर्ड रिजल्ट कब तक आने की उम्मीद
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 10वीं बोर्ड के विद्यार्थियों और इंटर साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों की कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. आर्ट्स और कॉमर्स की कॉपी की जांच अभी बाकी है. बताया जा रहा है कि जैक की ओर से 10वीं के विद्यार्थियों के रिजल्ट और 12वीं में साइंस के विद्यार्थियों का रिजल्ट पहले जारी किया जाएगा. इसके बाद बचे स्ट्रीम जैसे इंटरमीडिएट कॉमर्स, आर्ट्स और वोकेशनल स्ट्रीम का रिजल्ट आएगा. बताया जा रहा है कि 30 मई तक मैट्रिक से लेकर इंटर के सभी स्ट्रीम्स के नतीजे घोषित करने की तैयारी की जा रही है.
Jharkhand Board Result 2025: पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट ट्रेंड
पिछले साल झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में छात्रों का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा था. साल 2024 की कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 4,18,623 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 3,78,394 छात्र सफल घोषित हुए थे. इस तरह मैट्रिक का कुल पासिंग परसेंटेज 90.39% रहा. खास बात यह रही कि लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा, जहां लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 91% और लड़कों का 89.70% रहा.
पिछले साल झारखंड बोर्ड की 12वीं परीक्षा में तीनों स्ट्रीम - साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में कुल 2,98,123 छात्र सफल हुए थे, जिसमें साइंस में 94,433 में से 68,203 (72.70%), कॉमर्स में 25,907 में से 23,235 (90.60%) और आर्ट्स में 2,24,502 में से 2,06,685 (93.70%) छात्र पास हुए. जेंडर के आधार पर देखें तो 2024 में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा था, जहां 86.78% लड़कियां पास हुईं, जबकि लड़कों का पास परसेंटेज 84.26% रहा. इस बार भी बोर्ड से बेहतर नतीजों की उम्मीद की जा रही है.
रिजल्ट डेट से जुड़ी अपडेट के लिए वेबसाइट पर रखें नजर
पिछले साल अब तक झारखंड अकादमिक काउंसिल ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए थे. 2024 में 10वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल को और 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित किया गया था. जबकि इस साल नतीजों में देरी हो रही है. 2023 में 10वीं के नतीजें 23 मई और 12वीं के नतीजे 30 मई को जारी किए गए थे. इस साल JAC की ओर से रिजल्ट डेट और टाइम को लेकर अबतक को कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 2025 की बोर्ड परीक्षा में बैठे छात्र-छात्रों और उनके पेरेंट्स को रिजल्ट से जुड़ी अपडेट के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट्स पर नजर रखनी चाहिए.