/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/31/457SKXUkB15s7ciZ2cZB.jpg)
Jharkhand JAC Class 12th Result 2025: Indianexpress.com पर रोल नंबर से रिजल्ट कैसे देखें? Photograph: (AI Generated)
Jharkhand JAC Class 12th Result 2025 at Education.Indianexpress.com: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज 31 मई 2025 को कक्षा 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. जो छात्र इस साल JAC इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट परिषद की आधिकारिक वेबसाइटों jacresults.com, results.digilocker.gov.in और education.indianexpress.com पर देख सकते हैं.
रिजल्ट की औपचारिक घोषणा सुबह 11:30 बजे रांची स्थित जेएसी कार्यालय के सभागार से की जाएगी. रिजल्ट को स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी करेंगे. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारी और JAC चेयरमैन व सचिव भी मौजूद रहेंगे. रिजल्ट चेक करने का लिंक दोपहर 12:30 बजे एक्टिव किया जाएगा.
छात्र चाहें तो education.indianexpress.com पर पंजीकरण करके भी मुफ्त में रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें वेबसाइट पर जाकर अपना संपर्क नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर साइन अप करना होगा. फिर होमपेज पर बोर्ड परीक्षा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करके झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) चुनना होगा. इसके बाद रोल नंबर और पंजीकरण संख्या डालकर अपना स्कोर कार्ड देखा जा सकता है.
Indianexpress.com पर रिजल्ट देखने के लिए ये हैं आसान स्टेप्स
सबसे पहले education.indianexpress.com वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर "JAC 12th Result 2025" वाले लिंक पर क्लिक करें.
अब खुले हुए पेज पर अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरकर रजिस्टर करें
होमपेज पर बोर्ड परीक्षा परिणाम लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें.
नए विंडो पर विकल्पों की लिस्ट से झारखंड एकेडमिक काउंसिल चुनें.
अपना स्कोर कार्ड देखने के लिए अपना रोल नंबर और पंजीकरण संख्या भरें.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन रांची में जेएसी कार्यालय के सम्मेलन कक्ष से कक्षा 12 विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम के परिणाम घोषित करेंगे.
इस साल झारखंड बोर्ड की 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक और प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित की गई थीं. जेएसी की आधिकारिक घोषणा के अनुसार, विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम के लिए कक्षा 12 के परिणाम 31 मई को सुबह 11:30 बजे घोषित किए जाएंगे. परिणाम डाउनलोड लिंक दोपहर 12:30 बजे सक्रिय हो जाएगा.
पिछले साल 2024 में झारखंड बोर्ड की 12वीं परीक्षा में कुल 3,44,822 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 94,433 छात्र साइंस स्ट्रीम, 25,907 कॉमर्स, और 2,24,502 छात्र आर्ट्स स्ट्रीम के थे. कुल मिलाकर 2.98 लाख से ज़्यादा छात्रों ने सफलता प्राप्त की थी.
2023 के परिणामों की बात करें तो उस साल कुल पास प्रतिशत 85.48% रहा था. साइंस स्ट्रीम में 72.70%, आर्ट्स में 93.7% और कॉमर्स में 90.60% छात्र पास हुए थे. सभी स्ट्रीम्स में छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों से बेहतर रहा था झारखंड बोर्ड के छात्र अब कुछ ही घंटों में अपने रिजल्ट देख सकेंगे और यह तय कर सकेंगे कि उनके भविष्य की अगली दिशा क्या होगी.