scorecardresearch

jacresults.com, JAC Board 10th Result 2025 Live: झारखंड बोर्ड मैट्रिक में 91.71% बच्चे पास, कहां और कैसे देखें अपनी मार्कशीट

Jharkhand Board JAC Class 10th Result 2025 Direct Link jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in, jacexamportal.in Live Updates: झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा कराई गई मैट्रिक परीक्षा 2025 के नतीजे आज जारी किए जाएंगे.

Jharkhand Board JAC Class 10th Result 2025 Direct Link jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in, jacexamportal.in Live Updates: झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा कराई गई मैट्रिक परीक्षा 2025 के नतीजे आज जारी किए जाएंगे.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
Jharkhand Board JAC Class 10th Result 2025 Official Websites, jharkhand academic council ranchi, jac 10th result 2025, jharkhand board class 10th result 2025 live, jac class 10th result 2025, jac class 10th result marksheet download, jac class 10th result direct link, jac class 10th toppers list, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in, jacexamportal.in

JAC Board 10th Result 2025 Live: जैसे ही नतीजों का ऐलान होगा, उसके कुछ ही देर बाद बच्चे झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर रोलकोड और रोल नंबर की मदद से अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे. (Express Photo)

JAC Jharkhand Board Class 10th Matric Result 2025 Live @jacresults.com: झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार अब से कुछ घंटे बाद खत्म होने वाला है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करेगा. यह घोषणा रांची स्थित झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के ऑडिटोरियम में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान की जाएगी. इस अवसर पर झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन (Jharkhand Eduction Minister Ramdas Soren) चीफ गेस्ट के रूप में उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में शिक्षा सचिव उमा शंकर सिंह (Jharkhand School Education Secretary Uma Shankar Singh) भी बतौर स्पेशल गेस्ट शिरकत करेंगे. इस अवसर पर JAC के चेयरमैन डॉ नटवा हांसदा (JAC Chairman Dr. Natwa Hansdak) और सचिव जयंत कुमार मिश्र (JAC Secretary Jayant Kumar Mishra) भी मौजूद रहेंगे. बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के जरिए यह जानकारी दी गई है.

Also read : JAC 10th Class Result 2025 LIVE: आज सुबह 11:30 बजे झारखंड बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट, jacresults.com पर रोल नंबर, रोल कोड से कर सकेंगे चेक

Advertisment

Jharkhand Board JAC Class 10th Result 2025 Live Updates: कहां जारी होगा रिजल्ट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल मैट्रिक परीक्षा 2025 के नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेगा. रिजल्ट की घोषणा के कुछ देर बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर परिणाम अपलोड किया जाएगा. इसके बाद छात्र ऑनलाइन अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए बच्चों को बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और यूनिक रोल कोड की  जरूरत पड़ेगी. ये दोनों जरूरी डिटेल एडमिट पर छपे होंगे.

Also read : JAC Matric result 2025: झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट सुबह 11:30 बजे, मार्कशीट देखने के लिए रोल नंबर, रोल कोड रखें तैयार

JAC Board Result 2025: कैसे चेक करें रिजल्ट

ऑनलाइन ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

जैसे ही, झारखंड बोर्ड रिजल्ट जारी होंगे, बच्चे यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड  कर सकेंगे.

  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर जाएं.
  • अब सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे 10वीं रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया विंडो ओपन होगा.
  • अब मांगी गई डिटेल जैसे यूनिक रोल कोड और रोल नंबर भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
  • रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
  • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

Also read: JAC 10th Result 2025: झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी होने पर कहां और कैसे देखें अपनी मार्कशीट, स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com के अलावा बच्चे डिजिलॉकर (DigiLocker) की आधिकारिक वेबसाइट व ऐप, और SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

Jharkhand Board JAC Class 10th Result 2025 Live Updates: Check Jharkhand Board Matric Result, Download Marksheet Scorecard at jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in

  • May 27, 2025 14:06 IST

    JAC Matric 10th Class Result Live Updates: कहां देखें रिजल्ट

    रिजल्ट के लिए ये हैं लिंक

    • – jacresults.com
    • – jac.jharkhand.gov.in
    • – results.digilocker.gov.in
    • – education.indianexpress.com



  • May 27, 2025 13:59 IST

    JAC Matric 10th Class Result Live Updates: ऑनलाइन देखें रिजल्ट

    • सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
    • होमपेज पर नजर आ रहे Result of Annual secondary examination 2025 एक्विव लिंक पर क्लिक करें.
    • JAC Matric Class 10th Result link
    • अब नया पेज खुलेगा, यहां अपना रोल नंबर और रोल कोड भरें.
    • इसके बाद कैप्चा कोड उपयुक्त जगह पर भरें
    • सही जानकारी भरने के बाद सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें.
    • कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
    • रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
    • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
    • ध्यान दें ओरिजिनल मार्कशीट बाद में आपके स्कूल से मिलेगी.



  • May 27, 2025 13:58 IST

    JAC Matric 10th Class Result Live Updates: आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक हुआ एक्टिव

    झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर रिजल्ट लिंक एक्टिव हो चुका है. इस साल की परीक्षा में बैठे बच्चे अब रोल नंबर और रोल कोड की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

    JAC Matric Class 10th Result here check
    झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा 10वीं के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं. Photograph: ((JAC Web))

     



  • May 27, 2025 13:39 IST

    JAC Matric 10th Class Result Live Updates: बच्चियों का परफार्मेंस बेहतर

    झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में कुल 3,95,755 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. इनमें 1,84,788 लड़के और 2,10,967 लड़कियां सफल रहीं. इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है.



  • May 27, 2025 13:38 IST

    JAC Matric 10th Class Result Live Updates: पिछड़ा वर्ग का कैसा रहा रिजल्ट?

    झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में अत्यंत पिछड़ा वर्ग (Most Backward Class) के कुल 24,131 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. इनमें 12,487 लड़के और 11,644 लड़कियां शामिल हैं. इस वर्ग में लड़कों का प्रदर्शन लड़कियों की तुलना में थोड़ा बेहतर रहा है.



  • May 27, 2025 13:28 IST

    JAC Matric 10th Class Result Live Updates: SC और ST कैटेगरी के कितने बच्चों को मिली सफलता

    झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में अनुसूचित जाति (SC) कैटेगरी के कुल 16,200 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. इनमें 8,294 लड़के और 7,906 लड़कियां सफल रहीं. इस कैटेगरी में लड़कों का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर रहा है.

    वहींं अनुसूचित जनजाति (ST) कैटेगरी से आने वाले कुल 54,386 छात्र-छात्राओं ने झारखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा पास की. इनमें 24,542 लड़के और 29,844 लड़कियां सफल रहीं. इस श्रेणी में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है.



  • May 27, 2025 13:26 IST

    JAC Matric 10th Result Live Updates: जनरल कैटेगरी के बच्चों का कैसा रहा परफार्मेंस

    जनरल कैटेगरी से आने वाले कुल 2,43,880 छात्र-छात्राओं ने झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में सफलता हासिल की है. इनमें से 1,10,898 लड़के और 1,32,982 लड़कियां सफल रही हैं. लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में बेहतर रहा है.



  • May 27, 2025 13:05 IST

    Matric 10th Class Result Live Updates: अधिकांश राज्यों में 10वीं-12वीं के नतीजे जारी

    देश के अधिकांश राज्यों के सेकेंडरी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. झारखंड बोर्ड ने भी आज मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया है. हालांकि, राजस्थान बोर्ड (RBSE) ने अब तक 10वीं कक्षा का परिणाम जारी नहीं किया है. हमारी नजर लगातार राजस्थान बोर्ड पर बनी हुई है. अगर आप RBSE 10वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, तो लेटेस्ट अपडेट्स के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.



  • May 27, 2025 12:34 IST

    JAC Matric 10th Result Live Updates: जेएसी मैट्रिक रिजल्ट जारी, 91.71% बच्चे हुए पास

    झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. रिजल्ट की घोषणा स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन ने की. इस साल परीक्षा में कुल 91.71% छात्र सफल हुए हैं. बताया जा रहा है कि परीक्षा में टॉप करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा. रिजल्ट से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए छात्र दोपहर 12:30 बजे से आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और education.indianexpress.com पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. टॉपर्स की सूची भी जल्द ही जारी की जाएगी।



  • May 27, 2025 11:45 IST

    JAC Matric 10th Result Live Updates: कितना है पास मार्क्स?

    झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा को पास करने के लिए, छात्र के हर एक सब्जेक्ट में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक होने चाहिए. और सभी सब्जेक्ट में कुल मिलाकर अंक भी 33 फीसदी होने चाहिए.



  • May 27, 2025 11:42 IST

    JAC Matric 10th Result Live Updates: रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक

    •  jacresults.com
    • jacexamportal.in
    •  jac.jharkhand.gov.in
    • results.digilocker.gov.in
    • education.indianexpress.com



  • May 27, 2025 11:35 IST

    JAC Matric 10th Result Live Updates: पिछले साल की टॉपर ज्योत्सना ज्योति को कितने मिले थे नंबर

    पिछले साल इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग की छात्रा ज्योत्सना ज्योति ने 500 में से 496 यानी 99.2 फीसदी अंक लाकर मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया था.



  • May 27, 2025 11:30 IST

    JAC Matric 10th Result Live Updates: क्या टॉपर्स लिस्ट भी आएगी?

    हां, टॉपर्स के नाम आज सुबह 11:30 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए जाएंगे.



  • May 27, 2025 11:28 IST

    JAC Matric 10th Result Live Updates: एक्सप्रेस की वेबसाइट पर रजिस्टर करके भी देख सकेंगे रिजल्ट

    झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान के डिजिटल प्लेटफार्म education.indianexpress.com पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं, क्योंकि वहां भी JAC मैट्रिक के रिजल्ट होस्ट किए जा रहे हैं. रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को इस वेबसाइट पर फ्री रजिस्ट्रेशन करना होगा.

    एक्सप्रेस के डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए रिजल्ट देखने के लिए ये है स्टेप बाय स्टेप प्रासेस

    सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं – education.indianexpress.com

    अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन करें.

    'बोर्ड एग्जाम रिजल्ट' वाले लिंक पर क्लिक करें.

    अगली स्क्रीन पर झारखंड बोर्ड (JAC) को सेलेक्ट करें.

    अपना रोल नंबर, रोल कोड और अन्य जरूरी डिटेल भरें.

    जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, वह आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा.

    झारखंड बोर्ड की 10वीं की मार्कशीट में हर विषय में मिले नंबर लिखे होंगे. ध्यान रखें कि यह स्कोरकार्ड सिर्फ अस्थायी (प्रोविजनल) होता है. असली मार्कशीट बाद में छात्रों को अपने स्कूल से लेनी होगी.

     



  • May 27, 2025 11:25 IST

    JAC Matric 10th Result Live Updates: कहां ऑनलाइन देख सकेंगे रिजल्ट?

    जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, छात्र अपनी ऑनलाइन मार्कशीट JAC 10वीं क्लास का रिजल्ट डायरेक्ट लिंक jacresults.com पर चेक कर सकते हैं.



  • May 27, 2025 11:24 IST

    JAC Matric 10th Result Live Updates: कुछ ही देर में प्रेेस कॉन्फ्रेंस होगी शुरू

    झारखंड बोर्ड मैट्रिक 10वीं क्लास का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी किया जाएगा. रांची के JAC ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्दी शुरू होने वाली है.



  • May 27, 2025 11:22 IST

    JAC Matric 10th Result Live Updates: 10वीं में कितने % पर कौन सा डिवीजन?

    • 75% या उससे ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों को डिस्टिंक्शन (विशेष योग्यता) मिलेगा.
    • 60% या उससे ज्यादा अंक पर फर्स्ट डिवीजन (प्रथम श्रेणी) मिलेगा.
    • 45% से 60% के बीच अंक वालों को सेकंड डिवीजन (द्वितीय श्रेणी) मिलेगा.
    • 33% से 45% तक अंक पाने वाले छात्रों को थर्ड डिवीजन (तृतीय श्रेणी) माना जाएगा.



  • May 27, 2025 11:19 IST

    jacresults.com, JAC Board 10th Result 2025 Live: क्या मुझे फाइनल मार्कशीट मिलेगी?

    झारखंड 10वीं रिजल्ट 2025 घोषित होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट से अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. फाइनल मार्कशीट छात्रों को उनके संबंधित स्कूलों से प्राप्त करने के लिए उपलब्ध होगी.



  • May 27, 2025 10:51 IST

    jacresults.com, JAC Board 10th Result 2025 Live: वेबसाइट न खुलने पर कैसे देखें रिजल्ट

    • अपने मोबाइल में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in पर जाएं.
    • यदि आपका अकाउंट नहीं है, तो नया खाता बनाएं.
    • लॉगिन करने के बाद, "Education" सेक्शन में जाकर Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) चुनें.
    • आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
    • अब क्लास 10 का रिजल्ट लिंक चुनें. अपना रोल नंबर, यूनिक रोल कोड और अन्य आवश्यक जानकारी भरें.
    • आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा.



  • May 27, 2025 10:38 IST

    jacresults.com, JAC Board 10th Result 2025 Live: इंटरनेट न चले तो ऐसे चेक करें रिजल्ट

    • मोबाइ्ल फोर के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें
    • JHA10<space>RollNumber (उदाहरण JHA10 1234567689) और भेज दें 567675 नंबर पर
    • कुछ ही सेकेंड में रिजल्ट से जुड़ी जानकारी आपके फोन पर मैसेज के जरिए मिल जाएगी.



  • May 27, 2025 10:20 IST

    jacresults.com, JAC Board 10th Result 2025 Live: रिजल्ट में होंगी ये डिटेल?

    • मार्कशीट में निम्नलिखित जानकारियां होंगी:
    • छात्र का नाम और रोल नंबर
    • जन्म तिथि
    • पिता और माता का नाम
    • स्कूल कोड
    • विषयों के नाम और उनमें मिले अंक
    • कुल अंक , ग्रेड और रिजल्ट स्टेटस (पास या फेल)

    रिजल्ट में किसी तरह की गलती नजर आने पर बच्चों को तुरंत अपने स्कूल या झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय से संपर्क करने की नसीहत दी जाती है. 



  • May 27, 2025 10:14 IST

    jacresults.com, JAC Board 10th Result 2025 Live: Digilocker से कैसे चेक करें अपनी मार्कशीट

    • अपने मोबाइल में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in पर जाएं.
    • यदि आपका अकाउंट नहीं है, तो नया खाता बनाएं.
    • लॉगिन करने के बाद, "Education" सेक्शन में जाकर Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) चुनें.
    • आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
    • अब क्लास 10 की मार्कशीट देखने के लिए लिंक चुनें.
    • अपना नाम, रोल नंबर, यूनिक रोल कोड, एग्जाम ईयर जैसे जरूरी डिटेल भरें और Get Document बटन पर क्लिक करें.
    • ऐसा करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
    • रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
    • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.



  • May 27, 2025 10:00 IST

    jacresults.com, JAC Board 10th Result 2025 Live: रिजल्ट के लिए ये है लिंक

    • – jacresults.com
    • – jac.jharkhand.gov.in
    • – education.indianexpress.com



  • May 27, 2025 09:54 IST

    jacresults.com, JAC Board 10th Result 2025 Live: मैट्रिक रिजल्ट कैसे करें चेक

    • सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं —
    • होमपेज पर नजर आ रहे Result of Annual secondary examination 2025 एक्विव लिंक पर क्लिक करें.
    • अब नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रोल नंबर और रोल कोड भरना होगा.
    • सही जानकारी भरने के बाद सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें.
    • कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
    • रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
    • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
    • ध्यान दें ओरिजिनल मार्कशीट बाद में आपके स्कूल से मिलेगी.



  • May 27, 2025 09:41 IST

    jacresults.com, JAC Board 10th Result 2025 Live: कब कराई गई थी बोर्ड परीक्षा 

    झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 को 11 फरवरी से 3 मार्च के बीच राज्य के 1,297 केंद्रों पर आयोजित किया था. हिंदी और साइंस के पेपर लीक होने के कारण इनकी परीक्षाएं 7 और 8 मार्च को दोबारा कराई गईं. इसके बाद 4 से 20 मार्च तक प्रैक्टिकल परीक्षा हुई. करीब 68 दिन बाद आज, 27 मई 2025 को सुबह 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी किया जा रहा है.

     



  • May 27, 2025 09:23 IST

    jacresults.com, JAC Board 10th Result 2025 Live: झारखंड बोर्ड रिजल्ट कब और कहां देखें?

    झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज सुबह 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र अपना स्कोरकार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स - jacresults.com jac.jharkhand.gov.in या jacexamportal.in पर जाकर देख सकते हैं.



  • May 27, 2025 09:12 IST

    jacresults.com, JAC Board 10th Result 2025 Live: 11:30 बजे से प्रेस कॉन्फेंस

    झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज सुबह 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कक्षा 10वीं (माध्यमिक परीक्षा 2025) का रिजल्ट जारी करेगा. परिणाम घोषित होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे.



  • May 27, 2025 08:56 IST

    jacresults.com, JAC Board 10th Result 2025 Live: 10वीं का रिजल्ट कब आएगा?

    झारखंड स्टेट बोर्ड यानी झारखंड एकेडमिक काउंसिल आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर मैट्रिक परीक्षा 2025 के नतीजे जारी करेगी. इसके बाद बोर्ड की वेबसाइट jacresults.com परिणाम अपलोड किए जाएंगे. जैसे ही वेबसाइट jacresults.com पर रिजल्ट लिंक एक्विव होगा, बच्चे बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और रोल कोड की मदद से अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.



  • May 27, 2025 08:50 IST

    jacresults.com, JAC Board 10th Result 2025 Live: कब शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस?

    झारखंड मैट्रिक रिजल्ट की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, 27 मई 2025 को सुबह 11:30 बजे रांची स्थित JAC ऑडिटोरियम में शुरू होगी.



  • May 27, 2025 08:17 IST

    jacresults.com, JAC Board 10th Result 2025 Live: क्या प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए होगा रिजल्ट का ऐलान?

    हां, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 10वीं का रिजल्ट 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी करेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में JAC से जुड़े अधिकारी व अन्य न सिर्फ रिजल्ट घोषित करेंगे, बल्कि पास परसेंटेज, टॉपर्स लिस्ट, जिलेवार प्रदर्शन और अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों की जानकारी भी देंगे. इसके बाद, सभी छात्र अपना रिजल्ट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाकर रोल कोड और रोल नंबर की मदद से ऑनलाइन चेक कर सकेंगे. रिजल्ट की तारीख कभी भी घोषित की जा सकती है, इसलिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट और समाचार अपडेट्स पर नज़र बनाए रखें.



  • May 27, 2025 08:13 IST

    jacresults.com, JAC Board 10th Result 2025 Live: कितने बच्चे पिछले साल फर्स्ट डिवीजन से हुए थे पास

    पिछले साल झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल को आया था. उस समय कुल 90.39% छात्र पास हुए थे. 4,21,678 में से 4,18,623 छात्रों ने परीक्षा दी थी और 3,78,398 छात्र पास हुए थे. इस साल लड़कियों का पास परसेंटेज 91% रहा, जो लड़कों (89.70%) से थोड़ा ज़्यादा था. इस परीक्षा में कुल 2,05,110 बच्चे फर्स्ट डिवीजन में, 1,53,733 सेकेंड और 19,555 बच्चे थर्ड डिवीजन में पास हुए थे. 

    ये है डिटेल

    • मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल पंजीकृत बच्चे - 4,21,678
    • परीक्षा में बैंठे थे -  4,18,623
    • पास हुए थे - 3,78,398
    • पास परसेंटेज - 90.39%
    • फर्स्ट डिवीजन - 2,05,110 (49.99%)
    • सेकेंड डिवीजन - 1,53,733 (36.72%)
    • थर्ड डिवीजन - 19,555 (4.67%)



  • May 27, 2025 08:08 IST

    jacresults.com, JAC Board 10th Result 2025 Live: बच्चियों का पिछले साल कैसा रहा प्रदर्शन

    पिछले साल JAC मैट्रिक परीक्षा में कुल 1,98,262 लड़के बैठे थे और इनमें से 1,77,849 ने परीक्षा पास की थी. कुल पास परसेंटेज 89.70% रहा था. वहीं, बच्चियों के प्रदरशन की बात करें तो JAC मैट्रिक परीक्षा 2024 में कुल 220361 लड़कियां शामिल हुईं थी और 200549 सफल रहीं. कुल मिलाकर लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर 91% रहा.



  • May 27, 2025 08:03 IST

    jacresults.com, JAC Board 10th Result 2025 Live: पिछले साल कितने बच्चे हुए थे पास

    पिछले साल JAC मैट्रिक ​​परीक्षा के लिए कुल 4,21,678 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. फरवरी में 6 से 26 फरवरी 2024 के बीच कराई गई परीक्षा में 4,18,623 बैठे और 3,78,398 पास हुए थे. 10वीं का पास परसेंटेज 90.39% था. इस बार बेहतर नतीजों की उम्मीद है.



  • May 27, 2025 07:55 IST

    jacresults.com, JAC Board 10th Result 2025 Live: इस साल कितने बच्चे परीक्षा में बैठे?

    इस साल मैट्रिक परीक्षा के लिए 4,33,890 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. बोर्ड ने 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच,राज्य भर में 1,297 केंद्रों पर पर परीक्षाएं कराई. अब इस परीक्षा में बैठे बच्चों को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.



  • May 27, 2025 07:19 IST

    JAC Matric 10th Class Result 2025 Live Updates: रिजल्ट देखने के लिए किन डिटेल की पड़ेगी जरूरत

    रिजल्ट देखने के लिए बच्चों को बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और यूनिक रोल कोड की  जरूरत पड़ेगी. ये दोनों जरूरी डिटेल एडमिट पर छपे होंगे.



  • May 27, 2025 07:19 IST

    JAC Matric 10th Class Result 2025 Live Updates: कहां जारी होगा रिजल्ट

    झारखंड एकेडमिक काउंसिल मैट्रिक परीक्षा 2025 के नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेगा. रिजल्ट की घोषणा के कुछ देर बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर परिणाम अपलोड किया जाएगा. इसके बाद छात्र ऑनलाइन अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.



  • May 27, 2025 06:29 IST

    JAC Matric 10th Class Result 2025 Live Updates: क्या इस साल कम्पार्टमेंट परीक्षा होगी?

    हां, झारखंड बोर्ड उन छात्रों के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा आयोजित करेगा जो JAC मैट्रित परीक्षा 2025 में पास होने के लिए जरूरी न्यूनतम अंक नहीं ला सके हैं. कम्पार्टमेंट परीक्षा से जुड़ी जानकारी आज रिजल्ट के साथ जारी की जाएगी.



  • May 27, 2025 06:28 IST

    JAC Matric 10th Class Result 2025 Live Updates: मैट्रिक परीक्षा पास करने के लिए कितने अंक चाहिए?

    झारखंड बोर्ड के नियमों के अनुसार, 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कुल मिलाकर कम से कम 33% अंक लाने जरूरी हैं. अगर कोई छात्र इतने अंक नहीं ला पाता है, तो उसे कम्पार्टमेंट परीक्षा देनी होगी.



  • May 27, 2025 06:26 IST

    JAC Matric 10th Class Result 2025 Live Updates: क्या मुझे ओरिजिनल मार्कशीट मिलेगी?

    झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपनी प्रोविजनल मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. ओरिजनल मार्कशीट कुछ दिन बाद छात्रों को उनके स्कूलों से मिलेगी.



  • May 27, 2025 06:24 IST

    JAC Matric 10th Class Result 2025 Live Updates: आज कितने बजे जारी होगा रिजल्ट

    झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज सुबह 11.30 बजे जारी किया जाएगा. रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किया जाएगा.



  • May 27, 2025 06:19 IST

    JAC Matric 10th Class Result 2025 Live Updates: कैसे चेक करें रिजल्ट

    जैसे ही, झारखंड बोर्ड रिजल्ट जारी होंगे, बच्चे यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड  कर सकेंगे.

    • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर जाएं.
    • अब सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे 10वीं रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया विंडो ओपन होगा.
    • अब मांगी गई डिटेल जैसे यूनिक रोल कोड और रोल नंबर भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
    • ऐसा करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
    • रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
    • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

    ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com के अलावा बच्चे डिजिलॉकर (DigiLocker) की आधिकारिक वेबसाइट व ऐप, और SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे.



  • May 27, 2025 06:18 IST

    JAC Matric 10th Class Result 2025 Live Updates: कहां जारी होगा रिजल्ट

    झारखंड एकेडमिक काउंसिल मैट्रिक परीक्षा 2025 के नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेगा. रिजल्ट की घोषणा के कुछ देर बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर परिणाम अपलोड किया जाएगा. इसके बाद छात्र ऑनलाइन अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए बच्चों को बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और यूनिक रोल कोड की  जरूरत पड़ेगी. ये दोनों जरूरी डिटेल एडमिट पर छपे होंगे.



  • May 27, 2025 06:17 IST

    JAC Matric 10th Class Result 2025 Live Updates: कब जारी होगा झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट?

    झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज सुबह 11:30 बजे मैट्रिक परीक्षा 2025 का परिणाम जारी करेगी. यह घोषणा रांची स्थित झारखंड एकेडमिक काउंसिल के ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में की जाएगी. इस मौके पर झारखंड के स्कूल शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे, जबकि विभाग सचिव उमा शंकर सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसकी जानकारी खुद JAC चीफ डॉ. नटवा हांसदा और सचिव जयंत कुमार मिश्रा की ओर से दी गई है.



Jharkhand