scorecardresearch

JAC 12th Result 2025: आज 11:30 बजे जारी होगा झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, साइंस-कॉमर्स के बच्चे रिजल्ट देखने के लिए रहें तैयार

JAC 12th Result 2025 Date Time: झारखंड बोर्ड आज सुबह 11:30 बजे 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे जारी करेगा. इस साल 11 फरवरी से 4 मार्च के बीच कराई गई बोर्ड परीक्षा में बैठे बच्चे रिजल्ट देखने के लिए तैयार रहें.

JAC 12th Result 2025 Date Time: झारखंड बोर्ड आज सुबह 11:30 बजे 12वीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे जारी करेगा. इस साल 11 फरवरी से 4 मार्च के बीच कराई गई बोर्ड परीक्षा में बैठे बच्चे रिजल्ट देखने के लिए तैयार रहें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
JAC 12th Class Result 2025

झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट शनिवार को आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जारी किया जाएगा. Photograph: (Express Photo)

jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in, JAC Jharkhand Board Inter Class Result at results.digilocker.gov.in: झारखंड एकेडमिक काउंसिल आज 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे जारी करने जा रहा है. झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन सुबह 11:30 बजे रांची स्थित झारखंड बोर्ड कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के परिणाम घोषित करेंगे. इस अवसर पर राज्य शिक्षा सचिव उमा शंकर सिंह, JAC के चेयरमैन डॉ नटवा हांसदा (JAC Chairman Dr. Natwa Hansdak) और सचिव जयंत कुमार मिश्र (JAC Secretary Jayant Kumar Mishra) भी मौजूद रहेंगे.

2025 की JAC 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चे नतीजों की घोषणा के बाद आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर रोल कोड और रोल नंबर की मदद से अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा रिजल्ट Digilocker और इंडियन एक्सप्रेस की एजुकेशन वेबसाइट education.indianexpress.com भी उपलब्ध कराया जाएगा.

रिजल्ट देखने के लिए रोल कोड रोल नंबर रखें तैयार

Advertisment

इस साल 11 फरवरी से 4 मार्च के बीच इंटरमीडिएट क्लास की परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अपनी मार्कशीट देखने के लिए रोल नंबर और रोल कोड तैयार रखें. जैसे ही नतीजों की घोषणा होगी परीक्षार्थी झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

Digilocker पर आई बड़ी अपडेट

एक्स हैंडल पर किए लेटेस्ट पोस्ट के जरिए डिजिलॉकर की ओर से बताया गया है कि झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जल्द ही DigiLocker की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. अपने रिजल्ट को सुरक्षित तरीके से results.digilocker.gov.in पर देखने के लिए तैयारियां कर लें.

अगर आपने अबतक डिजिलॉकर प्लेटफार्म पर अकाउंट क्रिएट नहीं किया है तो फटाफट ये काम निपटा लें ताकि जैसे ही बोर्ड की ओर से JAC 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट जारी हों, आप तुरंत अपने रिजल्ट तक पहुंच जाएं. यहां DigiLocker पर एकाउंट क्विएट करने और रिजल्ट देखने के तरीके बताए गए हैं.

Also read : JAC Jharkhand Board 12th Result 2025 LIVE : झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज आने के आसार, Jacresults.com, Jac.jharkhand.gov.in से डाउनलोड करें मार्कशीट

JAC Board Result 2025: DigiLocker पर मार्कशीट देखने के लिए कर लें तैयारी

  • डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट www.digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप ओपन करें.
  • स्क्रीन पर दायीं ओर नजर आ रहे Login Register बटन पर क्लिक करें.
  • डिजिलॉकर पोर्टल पर पहले से अकाउंट बना है तो लॉगिन करें.
  • अगर आप पहली बार इस पोर्टल पर आए हैं तो एक्टिव मोबाइल नंबर उपयुक्त बॉक्स में भरकर नया अकाउंट बनाएं. आप चाहें तो आधार नंबर की मदद से भी अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.
  • ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर पर या आधार लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे भरें.
  • अब सिक्योर पिन बनाने के लिए कहा जाएगा. वैसा डिजिट डालें जो आपको याद भी रहे. कनफिर्म करने के लिए दोबारा वहीं पिन भरिए.
  • इसके बाद डिजिलॉकर प्लेटफार्म पर आपका अकाउंट जनरेट हो जाएगा.
  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर से वहीं प्रक्रिया दोहराते हुए लॉगिन करें.
  • सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Get Issued Document लिंक पर क्लिक करें. नीचे स्कॉल करके Education
  • कैटेगरी में Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) चुनें.
  • आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
  • अब नजर आ रहे चार विकल्प में से एक Class X या Class XII Marksheet पर क्लिक करें.
  • मांगी गई डिटेल जैसे बोर्ड परीक्षा यूनिक रोल कोड, रोल नंबर और परीक्षा साल भरें. फिर Get Document पर क्लिक करें.
  • कुछ ही देर में आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं.
  • ये डिटेल आपके अकाउंट पर Issued Document सेक्शन में भी आएगी. जिसे आप जब चाहे इस्तेमाल कर सकेंगे.

Also read : JAC 10th Class Result 2025 OUT LIVE: झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी, jacresults.com पर रोल नंबर, रोल कोड से करें चेक

JAC 12th Result 2025: आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट 

जैसे ही नतीजों की घोषणा होगी, आप 12वीं क्लास की प्रॉविजनल मार्कशीट झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाकर देख सकेंगे. रिजस्ट देखने के लिए रोल कोड और रोल नंबर जैसे डिटेल की जरूरत पड़ेगी. यहां रिजल्ट देखने के लिए आसान स्टेप्स बताए गए हैं.

  • सबसे पहले JAC की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
  • होम पेज पर नजर आ रहे Results of Annual Intermediate Science Examination 2025 या Results of Annual Intermediate Commerce Examination 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन पेज खुलने पर दी गई जगह पर अपने रोल कोड और रोल  नंबर भरकर सबमिट करें.
  • स्क्रीन पर आपको अपना JAC 12वीं का रिजल्ट दिखेगा.
  • रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
  • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

ओरिजनल मार्कशीट कैसे करें हासिल?

ऑनलाइन उपलब्ध मार्कशीट सिर्फ प्रॉ़विजनल होगी. ओरिजनल मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट कुछ हफ्ते बाद संबंधित स्कूलों में भेजे जाएंगे. छात्र अपने स्कूल से ये डाक्युमेंट्स कलेक्ट कर सकेंगे.

Also read : JAC Matric Result 2025 LIVE: रोल नंबर और रोल कोड रखें तैयार, जल्द आने वाला है झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

रीचेकिंग के लिए क्या है प्रासेस

अगर कोई छात्र परीक्षा में मिले अंकों से खुश नहीं है, तो वह री-इवैल्युएशन और री-चेकिंग के लिए आवेदन कर सकता है. इसके लिए JAC की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर आवेदन करना होगा.

पास होने के लिए चाहिए कितने अंक

JAC बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. जो छात्र एक या दो विषयों में फेल होंगे, वे कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

JAC Jharkhand Board Jharkhand