/financial-express-hindi/media/media_files/LbrwVfe233x5VDMrpDTd.jpg)
उम्मीदवारों को जेईई मेन परीक्षा की सिटी स्लिप देखने करे लिए एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी.
NTA releases city intimation slip for JEE Main 2024 session 1 paper 1 exams: देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कालेजों के बीई-बीटेक कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली जेईई मेन परीक्षा की इंटिमेशन एग्जाम सिटी स्लिप नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जारी कर दी है. जेईई मेन सेशन 1 पेपर 1 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार JEE Main 2024 की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर सिटी स्लिप चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार जेईई मेन के एप्लिकेशन नंबर और अपनी जन्मतिथि की मदद से परीक्षा की सिटी स्लिप देख सकते हैं.
इससे पहले एनटीए ने 12 जनवरी को बीआर्क और बीप्लेनिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली पेपर 2 परीक्षा की सिटी पर्ची जारी कर दी थी. जेईई मेन 2024 पेपर 2 के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप jeemain.nta.ac.in लिंक पर चेक किए जा सकते हैं.
JEE Main City Intimation Slip 2024: ऐसे चेक करें पेपर 1 की सिटी स्लिप
सबसे पहले जईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
अब स्क्रीन पर नजर आ रहे JEE Main 2024 Session 1 (BE, B. Tech) एक्विव लिंक पर क्लिक करें.
फिर मांगे गए डिटेल एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि पासवर्ड जैसे डिटेल भरे और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर नजर आने लगेगी. अब इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करा सकें उसके लिए प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.
जेईई मेन 2024 सेशन 1 पेपर 1 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने में अगर किसी उम्मीदवार को परेशानी हो है, तो वह 011-40759000 पर संपर्क कर सकता है या jeemain@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकता है.