scorecardresearch

JEE Main Topper List: जेईई मेन परीक्षा में 23 छात्रों के 100 परसेंट स्कोर, ये हैं टॉपर्स की फुल लिस्ट

जेईई मेन सेशन 1 पेपर 1 परीक्षा में इस बार कुल 23 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. इस लिस्ट में कोई महिला उम्मीदवार नहीं है. बात करें तो महिला टॉपर की तो गुजरात की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल ने 99.99 एनटीए स्कोर के साथ पहले स्थान पर हेैं.

जेईई मेन सेशन 1 पेपर 1 परीक्षा में इस बार कुल 23 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है. इस लिस्ट में कोई महिला उम्मीदवार नहीं है. बात करें तो महिला टॉपर की तो गुजरात की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल ने 99.99 एनटीए स्कोर के साथ पहले स्थान पर हेैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
JEE Main January 2024 Session 1 Topper List

बात करें तो महिला टॉपर की तो गुजरात की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल ने 99.99 एनटीए स्कोर के साथ पहले स्थान पर हेैं. वहीं पुरूषों में हरियाणा के आरव भट्ट टॉपर हैं. (Image : Representative/Express)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस साल 24 जनवरी से लेकर 1 फरवरी के बीच हुईं ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन 2024 सेशन 1 पेपर 1 परीक्षा (JEE Main Session 1 January 2024) के नतीजों का एलान कर दिया. इस बार जेईई मेन सेशन 1 पेपर 1 (BE/BTech) की परीक्षा में 23 उम्मीदवारों ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किए. हरियाणा के आरव भट्ट ने इस लिस्ट में पहले पायदान पर जगह बनाई. वहीं तेलंगाना के श्रषि शेखर शुक्ला (RISHI SHEKHER SHUKLA) दूसरे और तीसरे पायदान पर शैक सूरज (SHAIK SURAJ) ने इस लिस्ट में जगह पाई.

इन 23 छात्रों ने किया फुल स्कोर

इस बार कुल 23 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है, लेकिन कोई भी महिला उम्मीदवार ऐसी नहीं है जिसे 100 एनटीए स्कोर मिला. तेलंगाना में सबसे अधिक 7 स्टूडेंट्स ने 100 स्कोर किया हैं. इसके बाद महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और राजस्थान के तीन-तीन छात्रों ने 100 स्कोर हासिल किए. दिल्ली और हरियाणा के 2-2 छात्रों और तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक से एक-एक छात्रों ने 100 एनटीए स्कोर किए.

Advertisment

Also Read : Kinetic e-Luna vs Rivals: इलेक्ट्रिक लुना, ओकिनावा, ओडिसी ट्रॉट या टीवीएस XL, कौन है बेहतर? फीचर देखकर करें फैसला

किस राज्य में कौन बना टॉपर

राज्यवार टॉपर की बात करें तो जेईई मेन सेशन 1 पेपर 1 जनवरी 2024 परीक्षा में माधव बंसल (MADHAV BANSAL) और इप्सित मित्तल (IPSIT MITTAL) ने 100-100 एनटीए स्कोर के साथ दिल्ली में टॉप किया. उत्तर प्रदेश की भव्या तिवारी (BHAVYA TIWARI) और बिहार के अबुबकर सिद्दीकी (ABUBAKAR SIDDIQUE) ने 99.99 एनटीए स्कोर के साथ अपने राज्य में टॉप किया.

My alt text

publive-image

Also Read : Delhi election: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का AAP को जवाब, कहा-2019 में हम दूसरे नंबर पर रहे, ऐसे नहीं होती सीट शेयरिंग

लड़के और लड़कियों में किसने मारी बाजी

लिंग के आधार पर बात करें तो लड़कियों में गुजरात की द्विजाबेन पटेल (DWIJA DHARMESHKUMAR PATEL) ने और लड़कों में हरियाणा के आरव भट्ट ने टॉपर बन गए हैं.

jee main_page-0001 (1)

इस बास जेईई मेन सेशन 1 पेपर 1 परीक्षा के लिए 12,21,615 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था जिसमें से 95.8 फीसदी (11,70,036) उम्मीदवार परीक्षा में बैठे. 100 एनटीए स्कोर पाने वाले, राज्यवार टॉपर और लिंग आधारित टॉप करने वाले उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट यहां देखिए.

Jee Main