/financial-express-hindi/media/media_files/Rh82HHOpCC17A9xmWnU4.jpg)
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा अप्रैल महीने में पहली तारीख से 15 तारीख के बीच आयोजित कराई जानी है. 25 अप्रैल को जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा को नतीजे जारी किए जाएंगे.
JEE Main 2024 Session 2 Registration: देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कालेजों में संचालित बैचलर कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन सेशन 1 परीक्षा (JEE Main Session 1 Exam) में न शामिल हो पाए उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम के लिए आज से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. जेईई मेन परीक्षा आयोजित कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर जारी इनफार्मेंशन बुलेटिन में 2 फरवरी 2024 से रजिस्ट्रेशन ओपन होने की जानकारी दी गई है.
जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट पर आज किसी भी वक्त रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हो सकती है. जैसे ही प्रक्रिया शुरू होगी इच्छुक उम्मीदवार जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा में शामिल होने के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in या nta.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे.
कब होगी परीक्षा और इस दिन आएंगे नतीजे
हाल ही में 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा आयोजित की गई. 12 फरवरी 2024 को एनटीए इनके नतीजे जारी करेगी. जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा अप्रैल महीने में पहली तारीख से 15 तारीख के बीच आयोजित कराई जानी है. 25 अप्रैल को जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा को नतीजे जारी किए जाएंगे.
JEE Main 2024 Session 2: ऐसे कर सकेंगे अप्लाई
1. सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक बेवसाइट jeemain.nta.ac.in या nta.ac.in पर जाना होगा.
2. स्क्रीन पर नजर आ रहे जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए एक्टिव रजिस्ट्रेशन लिंक (JEE Main 2024 session 2 registration link) पर क्लिक करना होगा.
3. नया विंडो ओपन होगा. अब मोबाइल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल की मदद से रजिस्ट्रेशन करने होगा.
फिर अप्लिकेशन फार्म भरना होगा. इस दौरान मांगे गए फोटोग्राफ्स और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
4. JEE मेन 2024 एप्लिकेशन फार्म सबमिट करके तय फीस का भुगतान करना होगा. उसके बाद कनफिर्मेशन पेज डाउनलोड कर सकेंगे.