scorecardresearch

JEE Mains 2025: जेईई मेन्स सेशन 2 के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी, किस दिन और कब होगी परीक्षा, चेक करें

JEE Main 2025 Session 2 Schedule at jeemain.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन्स परीक्षा के लिए तारीखों का एलान कर दिया है. सेशन 2 की परीक्षाएं किस दिन और कब कराई जाएंगी, यहां डिटेल चेक करें.

JEE Main 2025 Session 2 Schedule at jeemain.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन्स परीक्षा के लिए तारीखों का एलान कर दिया है. सेशन 2 की परीक्षाएं किस दिन और कब कराई जाएंगी, यहां डिटेल चेक करें.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
jee advanced, jee advanced 2025, jee advanced 2025 result, jee adv, jee adv result, jee advance, jee advanced 2025 air 1, air 1 jee advanced 2025, jee advanced 2025 cutoff marks, jee advanced 2025 topper, jee advanced 2025 cutoff, jee advanced cutoff 2025, jee advanced results, jee advanced air 1 2025, jee adv 2025, jee advanced cutoff, iit, jee advanced result date 2025

सेशन 2 की जेईई मेन्स परीक्षा के लिए शेड्यूल एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. (Representational Photo/IE)

JEE Main Session 2 From April 2: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सेशन 2 की जेईई मेन्स परीक्षा के लिए तारीखों का एलान कर दिया है. इस साल 2 से 9 अप्रैल के बीच यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी. सेशन 2 की जेईई मेन्स परीक्षा के लिए अप्लाई किए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर जाकर शेड्यूल डाउनलोड और चेक सकते हैं.

सेशन 2 की जेईई मेन्स परीक्षा 2 अप्रैल से होगी शुरू

इंजीनियरिंग कालेजों के बीई-बीटेक कोर्स में दाखिले के लिए सेशन 2 की जेईई मेन्स पेपर 1 एट्रेंस टेस्ट 2, 3, 4 और 7 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. इन दिनों परीक्षाएं दो पालियों में कराई जाएंगी. सुबह पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.

Advertisment

बीआर्क-बी प्लानिंग कोर्स में दाखिले के लिए इस दिन होगा पेपर 2

बीआर्क और बी प्लानिंग कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली सेशन 2 की जेईई मेन्स पेपर 2 परीक्षा 9 अप्रैल, 2025 को होगी. आर्किटेक्चर परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए केवल ड्राइंग टेस्ट ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा. सेशन 2 की जेईई मेन्स परीक्षा के लिए शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर उपलब्ध है. एनटीए ने हाल में जारी नोटिस के जरिए बताया कि सेशन 2 की जेईई मेन्स परीक्षा पूरे देश में और भारत के बाहर 15 शहरों में आयोजित किया जाएगा.

Also read : PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए जल्द बंद होने वाली है रजिस्ट्रेशन, लाभ उठाने के लिए फटाफट करें अप्लाई

सेशन 1 की जेईई मेन्स परीक्षा में शामिल हुए थे इतने उम्मीदवार

सेशन 1 की जेईई मेन्स परीक्षा के लिए 13,11,544 उम्मीदवार रजिस्टर थे. इनमें से 95.93 फीसदी यानी 12,58,136 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. इस परीक्षा से एनटीए ने 12 सवाल ड्रॉप किए थे, और इसके लिए फाइनल आन्सर की10 फरवरी को जारी की गई थी.

Also read : SIP Star : इस म्यूचुअल फंड स्कीम के 25 साल पूरे, एसआईपी में 18.52% की दर से बढ़ाया पैसा, बेंचमार्क को छोड़ा पीछे

सेशन 1 की जेईई मेन्स परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी, जिसमें असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं. रिपोर्टों के अनुसार, एनटीए ने 39 उम्मीदवारों के जेईई मेन्स 2025 सेशन 1 के अंक रोक दिए हैं, जो अनुचित व्यवहार में लिप्त पाए गए थे. सेशन 1 की जेईई मेन्स परीक्षा में आंध्र प्रदेश की Sai Manogna Guthikonda महिलाओं में टॉप किया था. इस परीक्षा में ज्यादातर टॉपर राजस्थान से रहे.

Jee Main NTA