/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/10/yQwbkiyApwe5MxjHAapW.jpg)
पीएम इंटर्नशिप स्कीम का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.(Image : Meta)
PM Internship Scheme 2025 Registration: पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो जल्द ही बंद होने वाली है. अगर आपने अबतक अप्लाई नहीं किया है तो स्कीम का लाभ पाने के लिए अभी पीएम इंटर्नशिप की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें.
PM Internship Scheme 2025: आवेदन की अंतिम तारीख
पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन बंद होने की अंतिम तारीख 12 मार्च, 2025 हैं. यानी उम्मीदवारों के पास अब इसके लिए सिर्फ 2 दिन बचें हैं. पीएम इंटर्नशिप स्कीम का उद्देश्य थियरेटिकल नॉलेज और प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस के बीच की खाई को पाटना है, जिससे देश की प्रगति में योगदान देने के लिए स्किल्ड वर्कर्स तैयार हो सके. केंद्र सरकार की इस स्कीम के तहत 18 से 24 साल के युवाओं को 12 महीने यानी एक साल इंटर्नशिप मिलती है.
PM Internship Scheme 2025: कैसे करें अप्लाई
पीएम इंटर्नशिप स्कीम का लाभ पाने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसमें कई सेक्टर्स में 3,100 इंटर्नशिप उपलब्ध हैं. यहां आवेदन करने का तरीका बताया गया है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं और होमपेज पर "रजिस्टर" लिंक पर क्लिक करें.
- पर्सनल और एजुकेशन की जानकारी सहित जरूरी डिटेल भरें. आपको वेरिफिकेशन के लिए एक OTP मिलेगा, और फिर आप अपने अकाउंट के लिए एक पासवर्ड बना सकते हैं.
- जरूरी डिटेल की मदद से लॉग-इन करें और अपनी एकेडमिक बैकग्राउंट, स्किल और एरिया ऑफ इंटरेस्ट्स के बारे में डिटेल के साथ अपना प्रोफ़ाइल पूरा करें. पोर्टल आपके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर रिज्यूमे तैयार करेगा.
- उपलब्ध इंटर्नशिप अवसरों को ब्राउज़ करें और अपनी पसंद के अनुसार पांच पदों के लिए आवेदन करें, जैसे कि लोकेशन, सेक्टर, फंक्शनल रोल और क्वालिफिकेशन.
- पसंदीदा इंटर्नशिप चुनने के बाज अपना आवेदन जमा करें और भविष्य के लिए कन्फिर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
कहां मिलेगी इंटर्नशिप
इंटर्नशिप योजना छात्रों को उद्योग जगत के नेताओं के साथ व्यावहारिक अनुभव का वादा करती है क्योंकि उन्हें भारत की शीर्ष 500 कंपनियों के साथ इंटर्नशिप करने का मौका मिलता है. इस योजना के लिए भाग लेने वाली कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड, द टाइम्स ग्रुप, आईटीसी लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, कई अन्य शामिल हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई?
PM Internship Scheme में एप्लीकेशन भरने के लिए :
- भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- उम्र 21-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए (आवेदन की अंतिम तारीख तक).
- उम्मीदवार फुल-टाइम नौकरी या पढ़ाई से जुड़ा नहीं होना चाहिए
- ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम से जुड़े उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
- उम्मीदवार के पास 10वीं, 12वीं या इसके समकक्ष, ITI सर्टिफिकेट, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या ग्रेजुएशन की डिग्री (BA, B.Sc, B.Com, BCA, BBA, B.Pharma) होनी चाहिए.
PM इंटर्नशिप स्कीम से जुड़ने के फायदे
- एकमुश्त सहायता : इंटर्नशिप के दौरान 6,000 रुपये की एक बार की सहायता और बीमा कवर.
- बीमा कवर: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत बीमा सुरक्षा भी मिलेगी.