/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/17/5JanBMT6fChLqUg1q2Dv.jpg)
SIP Return : इस फंड में एसआईपी (SIP) करने वालों का पैसा 25 साल में 18.52 फीसदी सालाना के हिसाब से बढ़ा है. (Freepik)
ICICI Prudential Mutual Fund Top Performer : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड की मल्टीबैगर स्कीम आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड (ICICI Prudential Technology Fund) ने 3 मार्च 2025 को अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. सेक्टोरल टेक्नोलॉजी कैटेगरी में इस फंड को 3 मार्च 2000 को लॉन्च किया गया था. यह फंड निवेशकों के भरोसा पर खरी उतरी है और 25 साल का प्रदर्शन देखें तो इसने अलग अलग फेज में बेंचमार्क को पीछे छोड़ते हुए निवेशकों को हाई रिटर्न दिया है. लॉन्च के समय लम्प सम निवेश करने वालों को इस स्कीम ने करीब 13 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. वहीं एसआईपी पर इसका रिटर्न और बेहतर रहा है. इस फंड में एसआईपी (SIP) करने वालों का पैसा 25 साल में 18.52 फीसदी सालाना के हिसाब से बढ़ा है.
फंड का लम्प सम प्रदर्शन
1 साल का रिटर्न : 18.08%
1 साल में 1 लाख रुपये की वैल्यू : 1,18,131 रुपये
3 साल में एनुअलाइज्ड रिटर्न : 9.87%
3 साल में 1 लाख रुपये की वैल्यू : 132660 रुपये
5 साल का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 28.04%
5 साल में 1 लाख रुपये की वैल्यू : 344539 रुपये
इंसेप्शन के बाद एनुअलाइज्ड रिटर्न : करीब 13 फीसदी सालाना 12.98%
इंसेप्शन के बाद 1 लाख रुपये की वैल्यू : 20,97,900 रुपये
(सोर्स : फंड की फैक्ट शीट)
बेंचमार्क Nifty 50 TRI का प्रदर्शन
1 साल का रिटर्न : 9.55%
1 साल में 1 लाख रुपये की वैल्यू : 1,09,575 रुपये
3 साल में एनुअलाइज्ड रिटर्न : 12.01%
3 साल में 1 लाख रुपये की वैल्यू : 1,40,584 रुपये
5 साल का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 15.80%
5 साल में 1 लाख रुपये की वैल्यू : 2,08,440 रुपये
इंसेप्शन के बाद एनुअलाइज्ड रिटर्न : 12.75%
इंसेप्शन के बाद 1 लाख रुपये की वैल्यू : 19,92,236 रुपये
(सोर्स : फंड की फैक्ट शीट)
फंड का SIP प्रदर्शन
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड ने 25 साल में SIP करने वालों को 18.52 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. इस फंड ने मंथली 3000 रुपये की एसआईपी करने वालों का पैसा 25 साल में 1.47 करोड़ रुपये कर दिया. ये आंकड़े वैल्यू रिसर्च पर उपलब्ध हैं.
25 साल में SIP रिटर्न : 18.52% सालाना
मंथली SIP अमाउंट : 3000 रुपये
25 साल में कुल निवेश : 9,00,000 रुपये
25 साल बाद SIP की वैल्यू : 1,46,89,523 रुपये
(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)
फंड के बारे में
लॉन्च डेट : 3 मार्च 2000
कम से कम निवेश अमाउंट : 5000 रुपये
NAV (रेगुलर प्लान - ग्रोथ) : 189.43
AUM (31 जनवरी 2025 तक) : 14,101.47 करोड़ रुपये
एक्सपेंस रेश्यो रेगुलर प्लान (31 जनवरी 2025 तक) : 1.76% p. a.
एक्सपेंस रेश्यो डायरेक्ट प्लान (31 जनवरी 2025 तक) : 1.03% p. a.
कम से कम निवेश का लक्ष्य : 5 साल या इससे अधिक
फंड मैनेजर : वैभव दुसाद
Also Read : NFO : HDFC म्यूचुअल फंड का खुल रहा है न्यू फंड ऑफर, क्या है इस नई स्कीम की खासियत
टॉप होल्डिंग्स : स्टॉक
Infosys : 20.90%
Tata Consultancy Services : 12.59%
Bharti Airtel : 6.92%
LTIMindtree : 6.52%
Tech Mahindra : 5.11%
टॉप होल्डिंग्स : सेक्टर
आईटी : 71.30%
टेलिकम्युनिकेशन : 19.19%
कंज्यूमर सर्विसेज : 6.67%
कैपिटल गुड्स : 1.56%
सर्विसेज : 1.25%
सोर्स : फैक्ट शीट
किसके लिए बेहतर है फंड
यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो टेक्नोलॉजी सेक्टर में प्रमुख रुप से निवेश करती है. जो निवेशक इक्विटी में लंबी अवधि तक निवेश के जरिए हाई रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए यह फंड बेहतर विकल्प है. इसमें डेली, वीकली, मंथली बेसिस पर एसआईपी की सुविधा उपलब्ध है. इस फंड में मिनिमम 100 रुपये के साथ SIP शुरू की जा सकती है.
(नोट : हमने यहां एक म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)