/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/18/sWC64QyfPFTvCXzN4ofW.jpg)
JEE Main 2025 Session 2 Final Answer Key: इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.(NTA)
JEE Main 2025 Session 2 Final Answer Key at jeemain.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सेशन 2 की जेईई मेन परीक्षा के लिए फाइनल आन्सर की जारी की. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.
देशभर के इंजीनियरिंग कालेजों के BE, BTech कोर्स में दाखिले के लिए इस साल 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल 2025 को हुईं जेईई मेन पेपर 1 के लिए एनटीए की ओर से फाइनल आंसर की जारी की गई है, जो पीडीएफ फार्मेट में आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. जो उम्मीदवार 2 से 8 अप्रैल के बीच सुबह और दोपहर, दोनों पालियों में देश के भीतर और विदेशों में बने परीक्षा केंद्रों पर आयोजित जेईई मेन पेपर 1 परीक्षा में शामिल हुए थे अब वे फाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
फाइनल आंसर की कैसे करें डाउनलोड?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर बायीं तरफ पब्लिक नोटिस सेक्शन में नजर आ रहे जेईई मेन पेपर 1 की फाइनल आन्सर लिंक पर क्लिक करें.
पीडीएफ फॉर्मेट में फाइनल आन्सर की खुलेगी, जो 18 पेजों में उपलब्ध है. आन्सर की में एग्जाम डेट, शिफ्ट, पेपर कोड और क्वेश्चन आईडी व करेक्ट ऑप्शन आईडी दिए गए हैं. जिसकी मदद से उम्मीदवार अपने रिस्पांस शीट और क्लेश्चन के जबाव का मिलान करके जेईई मेन में मिलने वाले स्कोर का पता लगा सकते हैं. एक्स पर किए पोस्ट के लिए एनटीए ने बताया है कि कल सेशन 2 की जेईई मेन परीक्षा के लिए कल यानी शनिवार 19 अप्रैल को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
JEE Main Session 2 की कब हुई थी परीक्षा?
JEE Main Session 2 की परीक्षा पूरे भारत के 285 शहरों में 531 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित हुई थी. इसके अलावा 15 विदेशी शहरों में भी परीक्षा हुई. एनटीए ने देशभर के इंजीनियरिंग कालेजों के BE, BTech कोर्स में दाखिले के लिए सेशन 2 की जेईई मेन पेपर 1 परीक्षा के लिए 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को कराई थी, जबकि BArch और BPlan जैसे कोर्स में दाखिले के लिए जेईई मेन पेपर 2 परीक्षा 9 अप्रैल को हुई थी.
कब आई थी प्रोविजनल आंसर की? कल रिजल्ट डे
सेशन 2 पेपर 1 की प्रोविजनल आंसर की 11 अप्रैल को जारी की गई थी. छात्र इस पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 13 अप्रैल तक का समय दिया गया था. आज फाइनल आंसर की भी जारी आ चुकी है. एनटीए की ओर से बताया गया है कि कल यानी शनिवार 19 अप्रैल को रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा.