scorecardresearch

Amrit Udyan: आम जनता के लिए आज से खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, बुकिंग, एंट्री चार्ज, टाइमिंग समेत हर डिटेल

Mughal Gardens: राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान आज से आम लोगों के लिए खुल गया है और यह 31 मार्च 2025 तक खुला रहेगा. उद्यान में एंट्री के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है.

Mughal Gardens: राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान आज से आम लोगों के लिए खुल गया है और यह 31 मार्च 2025 तक खुला रहेगा. उद्यान में एंट्री के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Mughal Gardens

अमृत उद्यान, राष्ट्रपति भवन के परिसर में स्थित है. इसे पहले मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था. यह भारत के सबसे खूबसूरत उद्यानों में से एक है. (Image: PIB)

Amrit Udyan Mughal Gardens: राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान आज से आम लोगों के लिए खुल गया है. दिल्ली स्थित अमृत उद्यान भारत के सबसे खूबसूरत उद्यानों में से एक है. इसमें ढेर सारे रंग-बिरंगे फूल और वनस्पतियां देखने को मिलते हैं. यहां गुलाब की कई किस्में, ट्यूलिप, एशियाई लिली, ओरिएंटल लिली जैसे तमाम फूल खिले होते हैं. इसके अलावा, यहां औषधीय पौधे भी देखने को मिलते हैं. यहां पहुंचने के लिए, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट (Central Secretariat) यानी केंद्रीय सचिवलय मेट्रो स्टेशन सबसे नजदीकी है. दिल्ली में रह रहे लोग अमृत उद्यान घूमने के लिए टैक्सी, ऑटो, या मेट्रो की मदद से ले सकते हैं. 

अमृत उद्यान यानी मुगल गार्डन 

अमृत उद्यान, राष्ट्रपति भवन के परिसर में स्थित है. इसे पहले मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था. उद्यान में कैसे एंट्री मिलेगी? इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रासेस क्या है? अमृत उद्यान लोगो के लिए कब तक खुला रहेगा? सप्ताह में यह कितने दिन विजिटर्स के लिए खुलेगा और किस-किस दिन बंद रहेगा? ऐसे तमाम सवालों के जबाव यहां चेक कर सकते हैं.

Advertisment

Also read : Income Tax New Slab Rates : 12 लाख से 50 लाख तक, कितनी कमाई पर कितना लगेगा टैक्स, कितने बचेंगे पैसे? इनकम टैक्स विभाग का कैलकुलेशन

अमृत उद्यान में एंट्री है फ्री

अमृत उद्यान में बुकिंग और एंट्री पूरी तरह से फ्री है. यानी इसके लिए लोगों से कोई चार्ज नहीं लिया जाता है. एंट्री के लिए बुकिंग राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर की जा सकती है.वॉक-इन एंट्री भी उपलब्ध है. मतलब बिना किसी बुकिंग या रजिस्ट्रेश के सीधे वहां जा सकते हैं और एंट्री कर सकते हैं.

अगर आप अचानक अमृत उद्यान जाना चाहते हैं, तो आप बिना किसी विशेष परमिट या टिकट बुक किए वहां जा सकते हैं और उद्यान का आनंद ले सकते हैं. यह सुविधा उन लोगों के लिए बहुत सुविधाजनक होती है जो योजना बनाकर नहीं जा पाए हैं लेकिन फिर भी उद्यान का अनुभव करना चाहते हैं.

कहां से करनी होगी एंट्री

सभी विजिटरों के लिए एंट्री और एग्जिट राष्ट्रपति भवन के द्वार संख्या 35 से होगा, जो नॉर्थ एवेन्यू और राष्ट्रपति भवन के बीच के स्थान के निकट है. विजिटरों की सुविधा के लिए, केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से द्वार संख्या 35 तक शटल बस सेवा सुबह 9.30 बजे से शाम 6.00 बजे के बीच हर 30 मिनट में उपलब्ध होगी.

लोगों के लिए कब तक खुला रहेगा अमृत उद्यान?

Mughal Gardens 3
Photograph: (PIB)

 बजट डे यानी 1 फरवरी, 2025 को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु (Droupadi Murmu,President of India) ने अमृत उद्यान विंटर एन्युअल एडिशन (Amrit Udyan Winter Annuals Edition 2025) के उद्घाटन समारोह में शिरकत किया था. आम जनता के लिए अमृत उद्यान 2 फरवरी से लेकर 30 मार्च, 2025 तक खुला रहेगा.

Also read : SIP in SBI MF : एसबीआई म्‍यूचुअल फंड की ये स्‍कीम रही 25 साल की विनर, 3500 रुपये की एसआईपी को बनाया 2 करोड़

सप्ताह में कितने दिन खुला रहेगा अमृत उद्यान

अमृत उद्यान सप्ताह में सोमवार के दिन मेंटनेंस के लिए बंद रहेगा. यानी सोमवार को छोड़कर लोग सप्ताह में 6 दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच उद्यान का दिलकश नजारा देखने पहुंच सकते हैं.

किस दिन बंद रहेगा अमृत उद्यान

दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान 5 फरवरी 2025 को होना है और इस दिन होने वाली वोटिंग के चलते अमृत उद्यान बंद रहेगा. इसके लिए इस महीने 20 और 21 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में विजिटरों के सम्मेलन के कारण और 14 मार्च को होली त्योहार के चलते भी उद्यान बंद रहेगा.

विशेष श्रेणियों के लिए अमृत ​​उद्यान नीचे दिए तारीखों पर खुला रहेगा.

  • 26 मार्च – दिव्यांगजनों के लिए

  • 27 मार्च – रक्षा, अर्धसैनिक और पुलिस बलों के कर्मियों के लिए

  • 28 मार्च – महिलाओं और आदिवासी महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए

  • 29 मार्च – वरिष्ठ नागरिकों के लिए

घर से अमृत उद्यान के लिए निकलते समय इन बातों का रखें ध्यान 

विजिटर अपने साथ मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक-की, पर्स, हैंडबैग, पानी की बोतलें और बच्चों के लिए दूध की बोतलें ले जा सकते हैं. विजिटरों के लिए विभिन्न स्थानों पर पेयजल, शौचालय और प्राइमरी मेडिकल सुविधाओं का प्रावधान किए जाने की बात कही गई है.

अमृत उद्यान में विजिटर को दिखेगा खास नजारा

विजिटरों के लिए मार्ग बाल वाटिका - प्लुमेरिया थीम गार्डन - बोनसाई गार्डन - सेंट्रल लॉन - लॉन्ग गार्डन - सर्कुलर गार्डन रहेगा.

Mughal Gardens 2
Photograph: (PIB)

विजिटर क्यूआर कोड को स्कैन करके किसी भी प्रदर्शन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस साल ट्यूलिप के साथ-साथ विजिटर 140 विभिन्न प्रकार के गुलाब और 80 से अधिक अन्य फूल देख सकेंगे.

6 से 9 मार्च के बीच आयोजित होगा अमृत महोत्सव

राष्ट्रपति भवन 6 से 9 मार्च, 2025 तक अमृत उद्यान के हिस्से के रूप में विविधता का अमृत महोत्सव भी आयोजित करेगा. इस वर्ष के महोत्सव में दक्षिण भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और अनूठी परंपराओं का प्रदर्शन किया जाएगा.

राष्ट्रपति भवन और संग्रहालय भी देख सकते हैं लोग

अमृत ​​उद्यान के अलावा, लोग सप्ताह में छह दिन (मंगलवार से रविवार तक) राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय भी देख सकते हैं. वे गजेटेड छुट्टियों को छोड़कर हर शनिवार को चेंज-ऑफ-गार्ड सेरेमनी भी देख सकते हैं. अधिक जानकारी visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर उपलब्ध है.

President Droupadi Murmu