scorecardresearch

Income Tax New Slab Rates : 12 लाख से 50 लाख तक, कितनी कमाई पर कितना लगेगा टैक्स, कितने बचेंगे पैसे? इनकम टैक्स विभाग का कैलकुलेशन

Income Tax New Slab Rates 2025 : इनकम टैक्स विभाग ने कैलकुलेशन के साथ बताया है कि नई टैक्स रिजीम में अब कितनी आमदनी पर कितना टैक्स भरना पड़ेगा.

Income Tax New Slab Rates 2025 : इनकम टैक्स विभाग ने कैलकुलेशन के साथ बताया है कि नई टैक्स रिजीम में अब कितनी आमदनी पर कितना टैक्स भरना पड़ेगा.

author-image
Viplav Rahi
New Update
PPF nominee update, PPF nomination charge

Income Tax New Slab Rates 2025: सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव किए हैं, जिससे करदाताओं को काफी राहत मिली है. (Photo : ANI)

Income Tax New Slab Rates 2025 : शनिवार को पेश केंद्रीय बजट में सरकार ने 12 लाख रुपये तक की सालाना इनकम को एक तरह से टैक्स-फ्री करके करदाताओं को भारी राहत दी है. नई टैक्स रिजीम में पुराने 6 स्लैब की जगह अब 7 टैक्स स्लैब कर दिए गए हैं और 25% का एक नया स्लैब जोड़ा गया है. इससे मिडिल क्लास टैक्सपेयर्स लोगों को काफी फायदा होने की संभावना है. यह तो साफ हो चुका है कि 12 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी पर कोई टैक्स नहीं भरना पड़ेगा. लेकिन जिन लोगों की सालाना आमदनी इससे ज्यादा, यानी 13, 14, 15 लाख या उससे ऊपर है, उन्हें अब नई टैक्स रिजीम में कितना टैक्स देना पड़ेगा? इस सवाल का जवाब खुद इनकम टैक्स विभाग ने कैलकुलेशन के साथ दिया है, जिसे आप आगे देख सकते हैं. लेकिन उससे पहले न्यू टैक्स रिजीम के बजट से पहले वाले और नए स्लैब पर एक नजर डाल लेते हैं.

नई टैक्स रिजीम के पुराने टैक्स स्लैब और रेट

शनिवार को पेश बजट के प्रावधानों से पहले नई टैक्स रिजीम में लागू इनकम टैक्स के स्लैब और टैक्स की दरें इस प्रकार रही हैं : 

Advertisment
  • 3 लाख रुपये तक – कोई टैक्स नहीं.

  • 3 लाख से 7 लाख रुपये तक – 5% टैक्स.

  • 7 लाख से 10 लाख रुपये तक – 10% टैक्स.

  • 10 लाख से 12 लाख रुपये तक – 15% टैक्स.

  • 12 लाख से 15 लाख रुपये तक – 20% टैक्स.

  • 15 लाख रुपये से अधिक – 30% टैक्स.

Also read : Income Tax New Slab : 12 लाख रुपये तक सालाना आमदनी कैसे हुई टैक्स फ्री, दूर करें सारा कनफ्यूजन, ये रहा कैलकुलेशन

बजट 2025 में नए टैक्स स्लैब और रेट

बजट 2025 में सरकार ने नई टैक्स रिजीम में एक और स्लैब जोड़ा है, साथ ही टैक्स की दरें भी बदली हैं. अब नई टैक्स रिजीम में कुल 7 टैक्स स्लैब हो गए हैं, जो इस प्रकार हैं : 

  • 4 लाख रुपये तक – कोई टैक्स नहीं.

  • 4 लाख से 8 लाख रुपये तक – 5% टैक्स.

  • 8 लाख से 12 लाख रुपये तक – 10% टैक्स.

  • 12 लाख से 16 लाख रुपये तक – 15% टैक्स.

  • 16 लाख से 20 लाख रुपये तक – 20% टैक्स.

  • 20 लाख से 24 लाख रुपये तक – 25% टैक्स.

  • 24 लाख रुपये से अधिक – 30% टैक्स.

Also read : Budget 2025 KCC : किसानों के लिए बड़ा एलान, अब किसान क्रेडिट कार्ड से 5 लाख रुपये तक मिलेगा लोन, सिर्फ 4% ब्याज पर

नई दरों से कितना होगा लाभ : इनकम टैक्स विभाग का कैलकुलेशन 

इनकम टैक्स विभाग की तरफ से दिए गए कैलकुलेशन के अनुसार, नई टैक्स रिजीम में प्रस्तावित बदलावों के बाद टैक्सपेयर्स को काफी फायदा होने वाला है.  मिसाल के तौर पर : 

  • 12 लाख रुपये की सालाना आय पर – पुरानी दरों के अनुसार 80,000 रुपये टैक्स देना पड़ता था, लेकिन नई दरों के अनुसार यह घटकर 60,000 रुपये हो गया है, जो टैक्स रिबेट के तहत माफ हो जाएगा. यानी कोई टैक्स नहीं देना होगा.

  • 15 लाख रुपये सालाना कमाने वाले व्यक्ति को – पहले 1,40,000 रुपये टैक्स देना होता था, जो अब घटकर 1,05,000 रुपये हो जाएगा. (टैक्स रिबेट नहीं मिलेगी)

  • 16 लाख रुपये की आय पर – पहले 1,70,000 रुपये टैक्स देना होता था, लेकिन नई दरों के अनुसार यह अब 1,20,000 रुपये हो गया है. (टैक्स रिबेट नहीं मिलेगी)

  • 50 लाख रुपये सालाना कमाने वाले व्यक्ति की टैक्स देनदारी – पहले 11,90,000 रुपये थी, जो अब घटकर 10,80,000 रुपये हो जाएगी. (टैक्स रिबेट नहीं मिलेगी)

नई टैक्स रिजीम में प्रस्तावित बदलावों के बाद लागू टैक्स और करदाताओं को होने वाले फायदे का पूरा ब्योरा आप नीचे टेबल में देख सकते हैं. नीचे दिए इस कैलकुलेशन में सैलरीड लोगों को मिलने वाले 75 हजार रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन को अलग से नहीं जोड़ा गया है. यानी यह कैलकुलेशन टैक्सेबल इनकम पर आधारित है, जो सबके लिए लागू है. सैलरीड लोग अपनी टैक्सेबल इनकम निकालने के लिए 75 हजार रुपये और कम कर सकते हैं. 

Also read : Bihar Focus in Budget 2025: बजट में बिहार की बल्ले-बल्ले, मखाना बोर्ड, फूड टेक्नॉलजी इंस्टीट्यूट से लेकर वेस्टर्न कोसी नहर तक कई बड़े एलान

इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक नई टैक्स देनदारी और लाभ

सालाना आय

(रुपये में)

मौजूदा रेट के हिसाब से टैक्स देनदारी (रुपये में) 

नए रेट के हिसाब से टैक्स देनदारी (रुपये में)

स्लैब और रेट में बदलाव का लाभ (रुपये में) 

टैक्स रिबेट का लाभ (रुपये में) 

कुल लाभ (रुपये में)

रिबेट के बाद टैक्स देनदारी (रुपये में) 

12 लाख 

80,000

60,000

20,000

60,000

80,000

0

13 लाख 

1,00,000

75,000

25,000

0

25,000

75,000

14 लाख 

1,20,000

90,000

30,000

0

30,000

90,000

15 लाख 

1,40,000

1,05,000

35,000

0

35,000

1,05,000

16 लाख 

1,70,000 

1,20,000

50,000

0

50,000

1,20,000

17 लाख 

2,00,000

1,40,000

60,000

0

60,000 

1,40,000

18 लाख 

2,30,000

1,60,000

70,000

0

70,000

1,60,000

19 लाख 

2,60,000 

1,80,000

80,000

0

80,000

1,80,000  

20 लाख 

2,90,000

2,00,000

90,000

0

90,000

2,00,000

21 लाख 

3,20,000

2,25,000

95,000

0

95,000 

2,25,000

22 लाख 

3,50,000

2,50,000

1,00,000

0

1,00,000

2,50,000

23 लाख 

3,80,000

2,75,000

1,05,000

0

1,05,000

2,75,000

24 लाख 

4,10,000

3,00,000

1,10,000

0

1,10,000

3,00,000

25 लाख 

4,40,000

3,30,000

1,10,000

0

1,10,000

3,30,000

50 लाख

11,90,000

10,80,000 

1,10,000

0

1,10,000

10,80,000

(Source : Budget FAQs by Income Tax Department)

Also read : Budget 2025 KCC : किसानों के लिए बड़ा एलान, अब किसान क्रेडिट कार्ड से 5 लाख रुपये तक मिलेगा लोन, सिर्फ 4% ब्याज पर

मार्जिनल रिलीफ का लाभ

सरकार ने 12 लाख रुपये से थोड़ी अधिक सालाना इनकम वाले भारतीय करदाताओं के लिए मार्जिनल रिलीफ का भी प्रावधान दिया है. यह रिलीफ लगभग 12 लाख 70 हजार रुपये तक की सालाना आय पर मिलेगी, ताकि करदाताओं की टैक्स के बाद की सालाना आय 12 लाख रुपये से कम न हो जाए. यह राहत उन करदाताओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, जिनकी आय नई टैक्स स्लैब में मामूली रूप से बढ़ जाती है और उन्हें अधिक टैक्स देना पड़ता है. कुल मिलाकर बजट के जरिये इनकम टैक्स स्लैब और रेट में किए गए बदलावों से देश के ज्यादातर करदाताओं को बहुत बड़ी राहत मिल गई . 

Income Tax New Tax Slabs New Tax Regime Budget 2025