/financial-express-hindi/media/media_files/lRJelrVqkfwIMFLXevtt.jpg)
JEE Mains Session 2 Result Date: JEE मेन्स सेशन 2 एग्जाम NTA ने 4 अप्रैल से 12 अप्रैल 2024 तक आयोजित किए. (Representative image: Indian Express)
JEE Mains 2024 Session 2 Result Date and Time: इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (Joint Entrance Examination - JEE) मेन्स 2024 सेशन 2 परीक्षा के नतीजे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 23 अप्रैल को किसी भी वक्त जारी किए जा सकते हैं. नतीजे घोषित होने के फौरन बाद एग्जाम दे चुके कैंडिडेट अपने नतीजे एनडीए की आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. अपने रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को वेबसाइट पर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म की तारीख (date of birth) भरनी पड़ती है. इसके अलावा उन्हें अपना परिणाम जांचने के लिए रोल नंबर और दूसरे क्रेडेंशियल्स की जरूरत भी पड़ेगी.
JEE मेन्स सेशन 2 रिजल्ट : तारीख और समय
(jeemain.nta.ac.in JEE Mains Result 2024 Date & Time)
एनटीए की आधिकारिक घोषणा के मुताबिक एनटीए 23 अप्रैल को JEE मेन परिणाम घोषित करेगा. जैसे ही परिणाम घोषित होगा, छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.ac.in और ntaresults.nic.in पर जाकर देख सकेंगे. पिछले साल, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 अप्रैल को आयोजित JEE Mains परीक्षाओं के परिणाम 29 अप्रैल को घोषित किए गए थे. इस साल एनटीए ने JEE मेन्स की परीक्षाएं 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं. एंट्रेंस एग्जाम की प्रॉविजनल एन्सर की (entrance exam provisional answer key) 12 अप्रैल को रिलीज की गई, जबकि छात्रों को उत्तर कुंजी (answer key) में दिए गए किसी भी जवाब को चैलेंज करने के लिए 14 अप्रैल तक का समय दिया गया था.
दो पालियों में हुईं JEE Mains की परीक्षाएं
JEE Mains की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गई थी, पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच आयोजित की गई थी. छात्रों को सुबह की पाली के लिए सुबह 7:30 बजे और शाम की पाली के लिए दोपहर 2 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई.
JEE Main में पास होने वाले दे पाएंगे JEE Advanced
जेईई मेन के नतीजे (JEE Main result) जारी होने के बाद इसमें सफल होने वाले छात्र जेईई एडवांस (JEE Advanced) की परीक्षा देने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में एडमिशन के लिए सेलेक्शन की प्रॉसेस JEE एडवांस्ड परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन पर आधारित होती है.