scorecardresearch

JEE Mains 2024 Session 2 Result Date & Time : जेईई मेन्स परीक्षा 2024 का परिणाम किसी भी वक्त आने की उम्मीद, यहां चेक करें रिजल्ट

JEE Mains 2024 Result Date & Time : जेईई मेन्स परीक्षा के नतीजे जैसे ही घोषित होंगे, स्टूडेंट इसे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर देख सकेंगे.

JEE Mains 2024 Result Date & Time : जेईई मेन्स परीक्षा के नतीजे जैसे ही घोषित होंगे, स्टूडेंट इसे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर देख सकेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
CUET Exam 2025, CUET 2025 Postponed, CUET New Exam Date 2025

JEE Mains Session 2 Result Date: JEE मेन्स सेशन 2 एग्जाम NTA ने 4 अप्रैल से 12 अप्रैल 2024 तक आयोजित किए. (Representative image: Indian Express)

JEE Mains 2024 Session 2 Result Date and Time: इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (Joint Entrance Examination - JEE) मेन्स 2024 सेशन 2 परीक्षा के नतीजे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 23 अप्रैल को किसी भी वक्त जारी किए जा सकते हैं. नतीजे घोषित होने के फौरन बाद एग्जाम दे चुके कैंडिडेट अपने नतीजे एनडीए की आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. अपने रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को वेबसाइट पर अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म की तारीख (date of birth) भरनी पड़ती है. इसके अलावा उन्हें अपना परिणाम जांचने के लिए रोल नंबर और दूसरे क्रेडेंशियल्स की जरूरत भी पड़ेगी.

JEE मेन्स सेशन 2 रिजल्ट : तारीख और समय 

(jeemain.nta.ac.in JEE Mains Result  2024 Date & Time)

एनटीए की आधिकारिक घोषणा के मुताबिक एनटीए 23 अप्रैल को JEE मेन परिणाम घोषित करेगा. जैसे ही परिणाम घोषित होगा, छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.ac.in और ntaresults.nic.in पर जाकर देख सकेंगे. पिछले साल, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 अप्रैल को आयोजित JEE Mains परीक्षाओं के परिणाम 29 अप्रैल को घोषित किए गए थे. इस साल एनटीए ने JEE मेन्स की परीक्षाएं 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं. एंट्रेंस एग्जाम की प्रॉविजनल एन्सर की (entrance exam provisional answer key) 12 अप्रैल को रिलीज की गई, जबकि छात्रों को उत्तर कुंजी (answer key) में दिए गए किसी भी जवाब को चैलेंज करने के लिए 14 अप्रैल तक का समय दिया गया था.

Advertisment

Also read : HDFC MF NFO: एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की नई इक्विटी स्कीम, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के अमृत काल पर रहेगी नजर

दो पालियों में हुईं JEE Mains की परीक्षाएं 

JEE Mains की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गई थी, पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच आयोजित की गई थी. छात्रों को सुबह की पाली के लिए सुबह 7:30 बजे और शाम की पाली के लिए दोपहर 2 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई.

Also read : Beware Property Buyers: घर खरीदने वालों सावधान! ठीक से चेक नहीं किया बेचने वाले का PAN तो होगा भारी नुकसान

JEE Main में पास होने वाले दे पाएंगे JEE Advanced

जेईई मेन के नतीजे (JEE Main result) जारी होने के बाद इसमें सफल होने वाले छात्र जेईई एडवांस (JEE Advanced) की परीक्षा देने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में एडमिशन के लिए सेलेक्शन की प्रॉसेस JEE एडवांस्ड परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन पर आधारित होती है.

Jee Main NTA