/financial-express-hindi/media/media_files/0zym38NRtY5Yu8UF7t1A.jpg)
HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश के लिए एक नई इक्विटी स्कीम पेश की है. (Image : Financial Express)
HDFC Mutual Fund New Fund Offer : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने एक नया ओपन एंडेड इक्विटी फंड लॉन्च किया है, जिसका मुख्य जोर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ स्टोरी में पार्टिसिपेट करने पर रहेगा. यह न्यू फंड ऑफर (NFO) एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC MF) की इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट इकाई एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट (HDFC Asset Management) कंपनी लिमिटेड लेकर आई है. इस नए फंड का नाम एचडीएफसी मैन्युफैक्चरिंग फंड (HDFC Manufacturing Fund) रखा गया है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम (Open Ended Equity Mutual Fund) है, जिसका मकसद मुख्य रूप से मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी सिक्योरिटीज़ में निवेश करके भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की क्षमता को अनलॉक करना है. एचडीएफसी मैन्युफैक्चरिंग फंड के एनएफओ का सब्सक्रिप्शन 26 अप्रैल 2024 को खुलेगा और 10 मई 2024 को बंद होगा.
भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का अमृत काल
कंपनी ने मैन्युफैक्चरिंग थीम वाले इस नए फंड को लॉन्च करते हुए कहा है कि भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का अमृत काल चल रहा है और स्वर्ण युग के मुहाने पर खड़ा है. कंपनी का मानना है कि खपत, निवेश और निर्यात में बढ़ोतरी और बदलती जियो-पोलिटिकल गतिविधियों और आर्थिक सुधारों के साथ ही साथ सरकारी प्रोत्साहनों के जरिए भारत का यह सेक्टर आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहा है. ऐसे में एचडीएफसी मैन्युफैक्चरिंग फंड निवेशकों को इन अनुकूल हालात से फायदा उठाने का मौका देता है. इससे भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के पावर हाउस बनाने में भी मदद मिलेगी.
80% निवेश मैन्युफैक्चरिंग थीम से जुड़े शेयरों में
जैसा कि नाम से जाहिर है, एचडीएफसी मैन्युफैक्चरिंग फंड की इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी के तहत मैन्युफैक्चरिंग थीम पर जोर दिया जाएगा. इसके तहत इस फंड के पोर्टफोलियो का कम से कम 80 फीसदी निवेश मैन्युफैक्चरिंग थीम से जुड़े अलग-अलग सेक्टर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले शेयरों में किया जाएगा. फंड के फ्लेक्सिबल एप्रोच की वजह से इसके कॉर्पस को अलग-अलग मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों के शेयरों में निवेश किया जा सकेगा. इससे निवेशकों को मैन्युफैक्चरिंग के तहत आने वाले तमाम अवसरों की बड़ी रेंज में निवेश का फायदा मिलेगा.
Also read : क्या आपको मालूम है अपना UAN नंबर? नहीं पता तो यहां मिलेगी जानकारी, ऐसे करें एक्टिवेट
एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के एमडी और सीईओ नवनीत मुनोत ने एनएफओ के लॉन्च का एलान करते हुए कहा, "हमें अपने निवेशकों के लिए एचडीएफसी मैन्युफैक्चरिंग फंड पेश करते हुए खुशी हो रही है. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड में, हमने हमेशा विभिन्न वित्तीय लक्ष्यों के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशंस उपलब्ध करने का प्रयास किया है और अपने डाइवर्स प्रोडक्ट बकेट के माध्यम से अवसरों की एक बड़ी रेंज मुहैया कराने जा रहे हैं.”
इंडस्ट्री लीडर्स और उभरती हुई कंपनियों में संतुलन पर रहेगा जोर
इस नए फंड के मैनेजर राकेश सेठिया को इक्विटी रिसर्च का 19 साल से ज्यादा का अनुभव है. उन्होंने अपने इनवेस्टमेंट स्टाइल का खुलासा करते हुए कहा कि हमारी निवेश शैली बॉटम-अप रिसर्च के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका उद्देश्य लॉन्ग टर्म ग्रोथ दर्ज करने वाली आकर्षक कंपनियों की पहचान करना है उन्होंने कहा कि हम एक ऐसा पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं, जिसमें पहले से स्थापित इंडस्ट्री लीडर्स और उभरती हुई नई कंपनियों के बीच संतुलन हो, ताकि मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में मौजूद निवेश के अलग-अलग तरह अवसरों का लाभ मिल सके." कंपनी का कहना है कि इस फंड का मकसद ऐसी कंपनियों में निवेश करके लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रीसिएशन हासिल करना है, जो भारत में मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में हो रही तरक्की का फायदा उठाने में सबसे आगे रहने वाली हैं.
(डिस्क्लेमर : इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी तरह के निवेश की सलाह देना नहीं. किसी भी इक्विटी म्यूचुअल फंड के प्रदर्शन पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ावों का असर पड़ता है, इसलिए निवेश से पहले उससे जुड़ी सभी बातों और रिस्क को अच्छी तरह समझ लें और कोई भी फैसला करने से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय जरूर लें. फाइनेंशियल एक्सप्रेस निवेश से जुड़े आपके किसी भी फैसले के लिए जिम्मेदार नहीं है.)