scorecardresearch

JEE Main 2025 Date: जेईई मेन्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई, कब होगा एंंट्रेंस टेस्ट?

JEE Mains Exam 2025 Date: जेईई मेन्स परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. जनवरी 2025 में आयोजित की जाने वाली सेशन 1 की परीक्षा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है.

JEE Mains Exam 2025 Date: जेईई मेन्स परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. जनवरी 2025 में आयोजित की जाने वाली सेशन 1 की परीक्षा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
CUET Exam 2025, CUET 2025 Postponed, CUET New Exam Date 2025

JEE Main 2025 Date: एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन को जेईई मेन्स परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in पर देखा जा सकता है. (Image: IE)

JEE Main 2025 Date : जेईई मेन्स परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार को जेईई मेन्स 2025 सेशन 1 एग्जाम के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. एजेंसी द्वारा जारी नोटिफिकेशन को एनटीए पोर्टल nta.ac.in और जेईई मेन्स परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसमें अगले साल जनवरी में सेशन 1 और अप्रैल में सेशन 2 के लिए आयोजित की जाने वाली एग्जाम डेट से जुड़ी जरूरी जानकारी शामिल है.

JEE Mains 2025 Registration: आज से रजिस्ट्रेशन भी शुरू

जनवरी 2025 में आयोजित की जाने वाली जेईई मेन्स सेशन 1 परीक्षा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन विंडो भी खुल चुकी है. अब देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कालेजों के बीटेक-बीऑर्क कोर्स में एडमिशन की चाह रखने वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से एप्लिकेशन फार्म भर सकते हैं.

Advertisment

Also read : JEE Main 2025: बदल गया जेईई मेन परीक्षा का पैटर्न, इस सेक्शन में नहीं होंगे एक्स्ट्रा सवाल

JEE Mains 2025 Session 1 Exam Schedule: जेईई मेन्स परीक्षा के लिए ये है जरूरी डेट्स

JEE Main Schedules

कब से खुल रही है रजिस्ट्रेशन विंडो: 28 अक्टूबर 2024

किस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई: 22 नवंबर 2024

एग्जाम सिटी स्लिप कब होगी जारी: जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह तक उपलब्ध होगी

कब से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड: परीक्षा की तारीख से 3 दिन पहले जारी किए जाएंगे

जेईई मेन्स सेशन 1 की कब होगी परीक्षाएं: 22 से 31 जनवरी के बीच होगी

कब आएंगे नतीजे : 12 फरवरी तक घोषित किया जाएगा

Also read : Investment Tips on Diwali: इस दीपावली घर की सफाई के साथ ही पोर्टफोलियो को भी चमकाएं, बहुत काम आएंगे ये 10 टिप्स

इससे पहले, एनटीए ने अपने एक नोटिफिकेशन के जरिए कहा था कि JEE मेन्स एंट्रेस टेस्ट पेपर के सेक्शन बी में अब ऑप्शनल नहीं होंगे. यानी सब्जेक्ट के हिसाब से पेपर के सेक्शन B में अब 10 की बजाय 5 ही सवाल होंगे. बेहतर स्कोर करने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों को सभी सवाल करने होंगे.

JEE Main Exam Pattern revised

कोरोना महामारी को देखते हुए 2021 में जेईई मेन्स एंट्रेंस टेस्ट का पैटर्न बदला गया था. इस बदलाव के कारण टेस्ट पेपर के सेक्शन B में 5 की बजाय 10 सवाल दिए जा रहे थे. उम्मीदवारों को 10 में से कोई 5 करना पड़ता था. हालांकि अब फिर से जेईई एट्रेंस टेस्ट के लिए पुराने पैटर्न को अपना लिया गया है. अब परीक्षा में कुल 75 सवाल पूछे जाएंगे, जिनमें से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के 25-25 सवाल होंगे. एट्रेंस टेस्ट कुल 300 अंकों का होगा.

इन बातों का रखें ध्यान

  • आवेदन प्रक्रिया: उम्मीदवार केवल "ऑनलाइन" मोड के माध्यम से jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर JEE (Main) - 2025 सेशन 1 परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. किसी अन्य तरीके से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा.

  • एक आवेदन फॉर्म: एक उम्मीदवार को केवल एक ही आवेदन जमा करना है. किसी भी परिस्थिति में, एक से अधिक आवेदन फॉर्म भरने की अनुमति नहीं होगी. यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक आवेदन फॉर्म भरता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह बाद में ही क्यों न पता चले.

  • निर्देशों का पालन: उम्मीदवारों को सूचना बुलेटिन और NTA वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करना चाहिए. जो उम्मीदवार निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, उन्हें तुरंत अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.

  • ई-मेल और मोबाइल नंबर: उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि ऑनलाइन आवेदन पत्र में दिया गया ई-मेल पता और मोबाइल नंबर उनका खुद का या उनके माता-पिता/अभिभावकों का है. सभी जानकारी और संचार NTA द्वारा पंजीकृत ई-मेल पते या मोबाइल नंबर पर ही भेजा जाएगा.

यदि किसी उम्मीदवार को JEE (Main) - 2025 के लिए आवेदन करने में कोई कठिनाई होती है, तो वह 011-40759000 / 011-69227700 पर संपर्क कर सकता है या ieemain@ntmac.in पर ई-मेल कर सकता है. JEE (Main) - 2025 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को NTA की आधिकारिक वेबसाइट (www.nta.ac.in) और jeemain.nta.nic.in पर नवीनतम अपडेट के लिए जाने की सलाह दी जाती है.

NTA Jee Main