/financial-express-hindi/media/media_files/SXyezsvL0l3p6apHJh9W.jpg)
Ladla Bhai Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने युवाओं के लिए 'लाड़ला भाई योजना' शुरू की है. (File Photo : Indian Express)
Maharashtra Ladla Bhai Yojana: महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं को लुभाने के लिए एक स्पेशल स्कीम शुरू की है. बीजेपी-शिवसेना और एनसीपी की महायुति सरकार ने इस स्कीम को 'लाडका भाऊ योजना' (Ladka Bhau Yojana) नाम दिया है, जिसे हिंदी में 'लाड़ला भाई योजना' (Ladla Bhai Yojana) कहा जा सकता है. इस योजना में किसी फैक्ट्री में अप्रेंसशिप करने वाले नौजवानों को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर हर महीने 6 से 10 हजार रुपये तक स्कॉलरशिप या स्टाइपेंड दिया जाएगा.
लाड़ला भाई योजना में क्या मिलेगा
लाडका भाऊ यानी लाड़ला भाई योजना के तहत महाराष्ट्र के नौजवानों को आर्थिक मदद दी जाएगी, जो उनकी शैक्षिक योग्यता के हिसाब से होगी.
- 12वीं पास छात्रों को हर महीने 6 हजार रुपये दिए जाएंगे.
- डिप्लोमा होल्डर्स को हर महीने 8 हजार रुपये दिए जाएंगे.
- ग्रेजुएट नौजवानों को हर महीने 10,000 रुपये दिए जाएंगे.
- यह रकम युवाओं को 6 महीने के लिए मिलेगी.
लाड़ला भाई योजना की शर्तें
महाराष्ट्र सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए युवाओं को शैक्षिक योग्यता के अलावा भी कुछ शर्तों को पूरा करना होगा, जो इस प्रकार हैं :
- युवाओं को किसी फैक्ट्री में एक साल तक अप्रेंटिस के तौर पर काम करना होगा.
- युवा इस योजना के तहत किसी फैक्ट्री में काम करेंगे, लेकिन उन्हें दिए जाने वाले स्टाइपेंड की रकम का भुगतान राज्य सरकार करेगी.
- इस योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं की उम्र 18 साल से कम और 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. यानी सिर्फ 18 से 35 साल तक के नौजवानों को ही इसका फायदा मिलेगा.
- जो युवा योजना के लिए जरूरी उम्र की शर्त पूरी करने के बावजूद किसी फैक्ट्री में अप्रेंटिस के तौर पर काम नहीं करेंगे, उन्हें लाडका भाऊ योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
ट्रेनिंग के दौरान नौकरी पाने का मौका
योजना के तहत अप्रेंटिसशिप पूरी करने वाले युवाओं को उस फैक्ट्री की तरफ से ट्रेनिंग खत्म होने का प्रमाणपत्र दिया जाएगा. अगर उस फैक्ट्री के मैनेजमेंट को ट्रेनिंग ले रहे युवा का कामकाज अच्छा लगा तो वहां उन्हें नौकरी भी मिल सकती है. इसके अलावा अगर कोई फैक्ट्री मैनेजमेंट चाहे, तो अपने यहां अप्रेंटिस का काम कर रहे युवा को राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले स्टाइपेंड के अलावा अपनी तरफ से ज्यादा पैसे भी दे सकता है. इस स्कीम के तहत राज्य सरकार युवाओं को स्टाइपेंड की रकम का भुगतान हर महीने करेगी. यह स्टाइपेंड 6 महीने के लिए मिलेगा. मुख्यमंत्री युवा प्रशिक्षण योजना के तहत लॉन्च इस स्कीम का लाभ कोई भी नौजवान सिर्फ एक बार ही ले सकता है.
लाड़ली बहन योजना ला चुकी है महाराष्ट्र सरकार
महायुति (Mahayuti) सरकार इससे पहले महिलाओं के लिए 'माझी लाडकी बहिन योजना' (Majhi Ladki Bahin Yojana) का एलान भी कर चुकी है, जिसे हिंदी में मेरी लाड़ली बहन योजना (Ladli Bahan Yojana) कहा जा रहा है. मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर लाई गई इस स्कीम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर तबके की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे. योजना के पहले चरण में रक्षाबंधन पर बहनों के बैंक खातों में पैसा जमा किया जाएगा. इस योजना के एलान के कुछ समय बाद ही महाराष्ट्र सरकार ने अब युवा लड़कों के लिए लाड़का भाऊ योजना शुरू करने का एलान किया है. इस स्कीम को मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के तहत लॉन्च किया गया है. विपक्ष का कहना है कि गठबंधन सरकार ये योजनाएं सिर्फ विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में मतदाताओं को लुभाने के मकसद से पेश कर रही है.