scorecardresearch

Mutual Fund : बच्चों को गिफ्ट में देना है म्यूचुअल फंड? क्या है इसका सही तरीका और कहां करें निवेश

Can You Gift Mutual Funds: म्यूचुअल फंड यूनिट को गिफ्ट डीड के जरिये तोहफे में नहीं दिया जा सकता. लेकिन अगर आप अपने बच्चों के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो कुछ और तरीकों से ऐसा कर सकते हैं.

Can You Gift Mutual Funds: म्यूचुअल फंड यूनिट को गिफ्ट डीड के जरिये तोहफे में नहीं दिया जा सकता. लेकिन अगर आप अपने बच्चों के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो कुछ और तरीकों से ऐसा कर सकते हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
AMFI data September 2025, mutual fund inflow, equity fund inflow, debt fund outflow, SIP investment, mutual fund AUM, flexi cap fund inflow, liquid fund redemption, एम्फी डेटा सितंबर 2025

Mutual Fund : म्यूचुअल फंड में निवेश बच्चों के भविष्य के लिए एक शानदार गिफ्ट साबित हो सकता है. (Image: Pixabay)

Can You Gift Mutual Funds: क्या आप अपने बच्चों या उनके बच्चों को गिफ्ट में म्यूचुअल फंड देना चाहते हैं? अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए विरासत में अपनी संपत्ति छोड़ने की ख्वाहिश काफी सहज है. लेकिन म्यूचुअल फंड के मामले में क्या ऐसा किया जा सकता है? अपने बच्चों या परिवार के दूसरे सदस्यों को विरासत या तोहफे के रूप में म्यूचुअल फंड देने का सही तरीका क्या है? सवाल यह भी है कि अगर आप अपने बच्चों के नाम से या उनके लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं, तो किस तरह की स्कीम में पैसे लगाना बेहतर रहेगा?  

क्या आप म्यूचुअल फंड गिफ्ट कर सकते हैं?

दरअसल, नियमों के हिसाब से म्यूचुअल फंड यूनिट्स को ऐसे ही किसी तो तोहफे में नहीं दिया जा सकता. न ही आप गिफ्ट डीड के जरिये किसी को म्यूचुअल फंड यूनिट दे सकते हैं. अगर आप अपनी म्यूचुअल फंड यूनिट्स किसी को सौंपना चाहते है, तो एक तरीका उसके नाम वसीयत करने का है. दूसरा तरीका, डीमैट-मोड के तहत ऑफ मार्केट ट्रांजैक्शन (off-market transaction) का इस्तेमाल करके म्यूचुअल फंड यूनिट्स को ट्रांसफर करने का है. लेकिन इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए म्यूचुअल फंड यूनिट्स का डीमैट मोड में होना जरूरी है. अगर फंड की यूनिट्स फिजिकल मोड में हैं, तो ट्रांसफर से पहले उन्हें डीमैटेरियलाइज करना होगा. उसके बाद ही उन्हें डीमैट मोड में ऑफ मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिये ट्रांसफर किया जा सकता है.

Advertisment

Also read : Income Tax Return: आयकर रिटर्न भरने की बढ़ेगी डेडलाइन? ITR फाइल करने में क्या आ रही हैं दिक्कतें

बच्चों के नाम से कर सकते हैं निवेश

अगर आप अपने बच्चों को म्यूचुअल फंड यूनिट्स देना चाहते हैं तो इसका एक और तरीका उनके नाम से इनवेस्ट करने का भी हो सकता है. नाबालिग बच्चों के नाम से किए गए निवेश पर उनके पेरेंट्स का कंट्रोल रहता है. बच्चों के बालिग होने के बाद उनके नाम से खरीदी गई यूनिट्स उनके कंट्रोल में आ जाएंगी. इसके लिए बच्चों के बालिग होने के बाद उनका KYC पूरा करना होगा. अगर बच्चे बालिग हैं, तो आप उन्हें पैसे देकर म्यूचुअल फंड में निवेश करने को कह सकते हैं. 

Also read : Investment : इन म्यूचुअल फंड्स ने अपने इंडेक्स को काफी पीछे छोड़ा, रिटर्न के मामले में रहे अव्वल

बच्चों के लिए सही म्यूचुअल फंड का चुनाव  

बच्चों के लिए सही म्यूचुअल फंड का चुनाव निवेश के टाइम फ्रेम पर निर्भर होता है. अगर बच्चा काफी छोटा है और उसे पैसों की जरूरत 10-15 साल या उससे भी ज्यादा वक्त के बाद पड़ने की उम्मीद है, तो आप किसी अच्छे इक्विटी फंड में कर सकते हैं. इसके लिए फ्लेक्सी-कैप या मल्टीकैप फंड अच्छा विकल्प हो सकते हैं. ऐसे फंड्स में नियमित रूप से छोटी-छोटी रकम भी डाली जाए, तो 10-15 साल बाद अच्छा-खासा अमाउंट जमा हो सकता है. ऐसा करने से बच्चों को नियमित बचत और निवेश की अहमियत भी पता चलेगी. अगर बच्चा टीनेजर है और उसे 5 साल या उससे भी कम समय में पैसों की जरूरत पड़ने के आसार हैं, तो आप कंजर्वेटिव इक्विटी फंड या कंजर्वेटिव हाइब्रिड फंड में पैसे डाल सकते हैं.   

Also read : ITR Filing: फॉर्म 16 के बिना भी फाइल कर सकते हैं आयकर रिटर्न, क्या है इसका तरीका

बच्चों के बालिग होने पर क्या करें

अगर आपने अपने नाबालिग बच्चों के नाम से म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो उनके बालिग यानी 18 साल का होने के बाद वह अकाउंट कुछ समय के लिए फ्रीज़ हो जाएगा. अकाउंट को अन-फ्रीज़ करने, उसमें नया निवेश करने या उससे पैसे निकालने के लिए अब बालिग हो चुके बच्चे का KYC कराना पड़ेगा. इसके लिए उसके आधार कार्ड और पैन (PAN) की जरूरत होगी. इसके अलावा उसका एक बैंक अकाउंट भी होना चाहिए, जो म्यूचुअल फंड से लिंक हो. ये सभी डॉक्युमेंट और डिटेल आपको डीमैट कंपनी या फंड हाउस को देने होंगे. यह काम एमएफ सेंट्रल (MF Central) पोर्टल की मदद से ऑनलाइन भी किया जा सकता है.

Mutual Fund