scorecardresearch

Remote Jobs: 9 टू 5 जॉब से आ चुके हैं तंग, ये प्लेटफार्म कर सकते हैं आपकी मदद, जहां चाहे वहां रहकर कर सकेंगे काम

Remote Jobs: अगर आप भी 9 से 5 की नौकरी से बोर हो गए हैं और ऐसी जॉब की तलाश में हैं जहां आपको रोज-रोज ऑफिस के चक्कर न लगाना पड़े तो फ्लेक्सजॉब, जॉबगेदर, एंजेललिस्ट, इंडिड जैसे प्लेटफार्म आपकी मदद कर सकते हैं.

Remote Jobs: अगर आप भी 9 से 5 की नौकरी से बोर हो गए हैं और ऐसी जॉब की तलाश में हैं जहां आपको रोज-रोज ऑफिस के चक्कर न लगाना पड़े तो फ्लेक्सजॉब, जॉबगेदर, एंजेललिस्ट, इंडिड जैसे प्लेटफार्म आपकी मदद कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Job Pixabay

Remote Jobs: आपके प्राथमिकताओं के आधार पर रिमोट जॉब सर्च करने में मदद करते हैं ये प्लेटफार्म. (Image: Pixabay)

लंबे समय से एक ही रूटीन में काम करते रहने से बोरियत होना स्वाभाविक है. अगर आप भी 9 से 5 की नौकरी से नाखुश है तो आज के समय में करियर ऑप्शन बदल गए हैं. मौजूदा वक्त में रिमोट जॉ़ब चलन में है. इस तरह की नौकरी उन लोगों के लिए है हफ्तेभर ऑफिस रूटीन अपनाने से तंग आ चुके हैं. रोजाना सुबह उठकर नौकरी पर निकलने की तैयारी और लंबी दूरी तय करने से परेशान हो चुके हैं. रिमोट जॉ़ब में लोगों को इस तरह की परेशानियों से हमेशा-हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाता है.

चाहे आप एक राइटर, डिज़ाइनर, सॉफ़्टवेयर डेवलपर, बिजनेस एजवाइजर या डेटा एनालिस्ट के रूप में काम करना चाहते हों, आजकल ऐसे कई प्लेटफ़ॉर्म हैं जो आपकी प्राथमिकताओं के आधार पर रिमोट जॉब सर्च करने में मदद करते हैं. अगर आप भी 9 से 5 की नौकरी के बजाय रिमोट जॉब की तलाश में हैं तो यहां आपकी सहूलियत के लिए तमाम प्लेटफार्म की एक लिस्ट दी गई है.

Advertisment

Also read : SBI Contra Fund ने 5 साल में दिया 32% से ज्यादा सालाना रिटर्न, कैसा है पोर्टफोलियो, किनके लिए सही है ये स्कीम?

फ्लेक्सजॉब (FlexJobs)

रिमोट जॉब के लिए बेस्ट प्लेटफार्म की इस लिस्ट में पहला नाम फ्लेक्स जॉब का है. 2007 में बना ये पोर्टल लोगों को पार्ट टाइम जॉब, फ्रीलांसिंग, हाईब्रिड, रिमोट वर्क जैसे तमाम कैटेगरी वाले राइटिंग, कस्टमर सर्विसिंग,  आईटी, हेल्थ केयर, मार्केटिंग, सेल्स एंड एजुकेशन से जुड़े मौकों के बारे में अपडेट करता रहता है. इसके अलावा रिमोट जॉब की तलाश कर लोग इस प्लेटफार्म के जरिए देश और दुनियाभर की दिग्गज कंपनियों में निकली नौकरियों के बारे में अपडेट हासिल कर सकते हैं.

जॉबगेदर (Jobgether)

लिस्ट में दूसरा नाम जॉबगेदर का है. यह एक ग्लोबल प्लेटफार्म है जिस पर देश और दुनियाभर में 1.8 लाख से अधिक रिमोट जॉब ऑपरच्युनिटी से जुड़ी जानकारियं ली जा सकती हैं.

एंजेललिस्ट (AngelList)

रिमोट जॉब सर्च करने वालों के बीच एंजेललिस्ट प्लेटफार्म भी काफी मशहूर है. ये प्लेटफार्म आपको मनमुताबिक नौकरी ढूंढने में मदद कर सकता है.

Also read : NPS : 1 लाख पेंशन के लिए 1000 रुपये से शुरू करें निवेश, साथ में 1.75 करोड़ रिटायरमेंट फंड, ये है आसान कैलकुलेशन

इंडिड (Indeed)

रोजाना ऑफिस का रुटीन मेंटेन करने से तंग आ चुके लोगों के लिए इंडिड भी मददगार साबित हो सकता है. इस प्लेटफार्म पर भी रिमोट जॉब से जुड़े अपडेट लोगों को मिलते रहते हैं.

ग्लासडोर (Glassdoor)

एंजेललिस्ट और इंडिड के अलावा ग्लासडोर प्लेटफार्म भी रिमोट जॉब से जुड़ अपडेट उपलब्ध कराता है.

वी वर्क रिमोटली (We Work Remotely)

ये प्लेटफॉर्म रिमोट जॉब की बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करने के एकमात्र उद्देश्य से बनाया गया था. यह यूजर के अनुकूल है, इसकी वैश्विक पहुंच है और यह लोगों को मैनेजमेंट, डिजाइन, प्रोग्रामिंग, राइटिंग, मार्केटिंग एंड सेल्स सहित कई तरह के मौकों तक पहुंचने की अनुमति देता है. नौकरी चाहने वाले इन लिस्ट को पोस्ट की गई तारीख, क्षेत्र, भर्ती करने वाली कंपनियों और स्थान के आधार पर खोज सकते हैं. इस प्लेटफ़ॉर्म का एक बड़ा लाभ यह है कि इसमें रिमोट जॉब से जुड़े अपडेट के लिए अकाउंट बनाने या लॉग इन करने की जरूरत नहीं पड़ती है.

ट्रूलांसर (Truelancer)

रिमोट जॉब सर्च के लिए ट्रूलांसर एक बेहतर प्लेटफार्म है. भारत की ये वेबसाइट अपनी वैश्विक पहुंच और सामर्थ्य के लिए जानी जाती है. यह यूजर के अनुकूल इंटरफेस के साथ आता है. इस प्लेटफार्म के जरिए लोगों को अपने हुनर को दिखाने और रिमोट जॉब के लिए कुछ ही समय में प्रोफाइल बनाना काफी आसान है. बाकी प्लेटफार्म की तरह ट्रूलांसर भी एक कम्युनिटी सेक्शन का विकल्प देता है जहां लोग केनक्ट हो सकते हैं, सलाह साझा कर सकते हैं और अपनी करियर जर्नी के दौरान एक-दूसरे का मार्गदर्शन कर सकते हैं. साथ ही, ये लोगों को स्किल ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट उपलब्ध कराकर प्रतिस्पर्धी बाजार में अपने प्रोफाइल को बेहतर बनाने के मौके देता है.

लिंक्डइन (LinkedIn)

लिस्ट में शामिल आखिरी प्लेटफार्म लिंक्डइन है. इसके बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं. ये प्लेटफार्म भी रिमोट जॉब के अवसरों की तलाश करने वाले लोगों के बीच लिंक्डइन खासे लोकप्रिय विकल्पों में से एक है. इसका व्यापक नेटवर्क दूरदराज के श्रमिकों को वित्त, विपणन, मीडिया और संचार, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, बिक्री और अन्य उद्योगों में उच्च-भुगतान वाली भूमिकाओं तक पहुंचने की अनुमति देता है. साथ ही, ये लोगों को कुछ बेहद प्रसिद्ध नामों से ग्लोबर रिमोट वर्क एक्सपीरियंस हासिल करने में मदद करता है. इसके फिल्टर लोगों के लिए रिमोट जॉब तलाशना आसान बनाते हैं जो उनकी प्राथमिकताओं के साथ पूरी तरह से मेल खाता है.

Jobs Job