/financial-express-hindi/media/media_files/k5qZnAwvkM5fyDYZxskO.jpg)
National Pension Scheme : एनपीएस में जमा की गई रकम का एक हिस्सा इक्विटी में निवेश किया जाता है, इसलिए हाई रिटर्न के चांस होते हैं. (image: canva)
National Pension Scheme : पीएफआरडीए (PFRDA) अधिनियम 2013 के तहत पीएफआरडीए या पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा रेगुलेट किए जा रहा नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS), एक इन्वेस्टमेंट स्कीम है. यह स्कीम रिटायरमेंट के बाद पेंशन के लिए डिजाइन की गई है. NPS के तहत निवेशकों के बचत को पेंशन फंड में जमा किया जाता है. निवेशकों के पैसे को पीएफआरडीए रेगुलेटेड पेशेवर फंड मैनेजर्स द्वारा सरकारी बांड, बिल, कॉर्पोरेट डिबेंचर और शेयरों के डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में निवेश किया जाता है.
छोटी छोटी बचत से टेंशन फ्री होगी लाइफ
नेशनल पेंशन सिस्टम एक ऐसी रिटायरमेंट स्कीम (Retirement Planning) है, जिसमें अगर जल्द निवेश शुरू कर छोटे छोटे अमाउंट के योगदान से भी रिटायरमेंट के पर्याप्त पेंशन और कॉर्पस का इंतजाम किया जा सकता है. इसमें कोई भी 18 साल से 70 साल की उम्र का भारतीय नागरिक (सरकारी कर्मचारी या निजी सेक्टर का कर्मचारी) अकाउंट खुलवा सकता है. एनआरआई भी इसके लिए योग्य हैं. अकाउंट खुलने के बाद 60 साल की उम्र तक या मैच्योरिटी तक इसमें कंट्रीब्यूट करना होता है. इसमें कम से कम 20 साल निवेश जरूरी है.
NPS : पहले बनाएं रिटायरमेंट कॉर्पस
निवेश शुरू करने की उम्र: 21 साल
निवेश करने की अवधि : 40 साल (61 साल की उम्र तक)
हर महीने NPS में निवेश: 1000 रुपये
हर साल NPS में टॉप अप : 10%
40 साल में कुल निवेश: 53,11,111 रुपए
निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 12% सालाना
रिटायरमेंट पर कुल कॉर्पस: 3,50,44,023 रुपये (3.51 करोड़ रुपये)
कुल फायदा: 2,97,32,913 रुपये (2.97 करोड़ रुपये)
NPS : पेंशन के लिए खरीदें एन्युटी
कुल कॉर्पस का एन्युटी प्लान में निवेश: 50%
पेंशन वेल्थ: 1,75,22,012 रुपए (1.75 करोड़ रुपये)
लम्प सम वैल्यू: 1,75,22,012 रुपए (1.75 करोड़ रुपये)
एन्युटी रेट: 8%
मंथली पेंशन: 1,16,800 रुपये (करीब 1.15 लाख रुपये)
NPS : मिल रहा है बेहतर रिटर्न
एनपीएस में आपके द्वारा जमा की गई रकम का एक हिस्सा इक्विटी में निवेश किया जाता है, इसलिए इस स्कीम में गारंटीड रिटर्न नहीं मिल सकता है. हालांकि, फिर भी यह पीपीएफ जैसे अन्य ट्रेडिशनल लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की तुलना में अधिक रिटर्न दे सकती है. अगर NPS की रिटर्न हिस्ट्री देखें तो अब तक इसने 9% से 12% सालाना रिटर्न दिया है. NPS में, एग्रेसिव इन्वेस्टमेंट विकल्प चुनते हैं तो सालाना रिटर्न 12 से 14 फीसदी हो सकता है. अगर आप फंड के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं तो आपको अपना फंड मैनेजर बदलने का विकल्प भी दिया जाता है.