/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/15/yxE1FSmdu9SAFOtbqGQT.jpg)
MPBSE MP Board Class 10th 12th Result Date: एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजों की तारीख किसी भी समय घोषित हो सकती है. (Image: IE/Representational Image)
MP Board Result 2025 Date Time : मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) के 10वीं और 12वीं के छात्रों का लंबा इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. खबर है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) किसी भी समय रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा कर सकता है. बोर्ड के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. इस बार 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कब हुई थी बोर्ड परीक्षाएं?
सत्र 2024-25 के लिए एमपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी और मार्च के बीच आयोजित की गई थीं. 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक चलीं, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक आयोजित हुईं. इस बार कुल 16,60,252 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 10वीं में 9,53,777 और 12वीं में 7,06,475 विद्यार्थी शामिल हुए थे.
MP Board Result 2025 Date: रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें?
छात्र अपने नतीजे mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, एमपीबीएसई मोबाइल ऐप (MPBSE Mobile App) के जरिए भी रिजल्ट देखा जा सकता है. सलाह दी जाती है कि सिर्फ आधिकारिक वेबसाइटों पर ही भरोसा करें ताकि किसी भी तरह की अफवाह या गलत सूचना से बचा जा सके.
पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करना अनिवार्य है. अगर कोई छात्र एक या दो विषय में न्यूनतम अंक पाने में असफल रहता है तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा का मौका मिलेगा. लेकिन अगर दो से ज्यादा विषयों में फेल हो जाता है तो उसे फेल माना जाएगा.
पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट?
पिछले साल एमपी बोर्ड 12वीं में 64.49% और 10वीं में 58.10% छात्र पास हुए थे. 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में मुस्कान दांगी ने 493 अंक पाकर टॉप किया था. वहीं साइंस स्ट्रीम में सना अंजुम खान ने 487 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया था. आर्ट्स में जयंत यादव ने 487 अंक के साथ टॉप किया था.
छात्रों को रिजल्ट का इंतजार
उत्तर पुस्तिकाओं (Answer Sheets) का मूल्यांकन लगभग पूरा हो चुका है. अब सिर्फ एग्जाम रिजल्ट जारी होने का इंतजार है. छात्र और उनके परिवार नतीजों के लिए काफी उत्साहित हैं. एमपी बोर्ड जल्द ही तारीख और समय की पुष्टि करेगा. ऐसे में सभी विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी रोल नंबर और जरूरी जानकारी तैयार रखें ताकि रिजल्ट जारी होते ही बिना किसी परेशानी के उसे चेक कर सकें.