scorecardresearch

MP Board Class 10, 12 Results: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट अगले हफ्ते होगा जारी, इस वेबसाइट से कर सकेंगे चेक

MPBSE MP Board results: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एमपीबीएसई बोर्ड मार्कशीट प्रॉविजनल होगा. रिजल्ट घोषित होने के बाद बच्चों को अपने स्कूल से अपनी ओरिजनल मार्कशीट लेना होगा.

MPBSE MP Board results: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एमपीबीएसई बोर्ड मार्कशीट प्रॉविजनल होगा. रिजल्ट घोषित होने के बाद बच्चों को अपने स्कूल से अपनी ओरिजनल मार्कशीट लेना होगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
MPBSE MP Board Results

रिजल्ट घोषित होने के बाद 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चे एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकेंगे. (Express Photo/ Representative Image)

MP Board Class 10, 12 Results Likely to Release Next Week : मध्य प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (एमपीबीएसई) यानी एमपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है. सोमवार से शुरू होने वाले हफ्ते में एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी होंगे. एक सीनियर ऑफिसर के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने यह जानकारी दी. इस साल एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए 9,91,810 और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 7,48,881 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. कुल मिलाकर 17,40,691 बच्चों को अपने रिजल्ट का इंतजार है.

ऐसे बच्चों को सप्लिमेंटरी एग्जाम देने का मिलेगा मौका

एमपी बोर्ड के बच्चों को एमपीबीएसई क्लास 10, 12 बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करने हैं. जो बच्चे 33 फीसदी अंक सुरक्षित करने में विफल रहते हैं, उन्हें बोर्ड द्वारा अंक सुधारने के लिए एक और मौका मिलेगा. असफल बच्चों को परीक्षा पास करने के लिए एमपी बोर्ड सप्लिमेंटरी एग्जाम कराएगा.

Advertisment

Also Read : टीसीएस, इंफोसिस समेत इन 6 कंपनियों का मार्केट कैप 1.40 लाख करोड़ घटा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, एयरटेल और LIC ने कराया फायदा

एमपी बोर्ड की ओर से इस बार की परीक्षा के नतीजों का एलान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in और mpbse.mponline.gov.in पर किया जाएगा. नतीजे आने के बाद बच्चे रोल नंबर, जन्म तिथि जैसे जरूरी डिटेल की मदद से रिजल्ट अपना चेक कर सकेंगे. यहां उसके लिए स्टेप्स बताए गए हैं.

पिछली बार इतने फीसदी बच्चे बोर्ड परीक्षा में हुए थे सफल

रिपोर्ट के मुताबिक एपमी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा के लिए पिछले साल (2023) 15.49 लाख बच्चे पंजीकृत थे. जिसमें 10वीं की परीक्षा के लिए 8,20,014 बच्चे और 12वीं के लिए 7,29,426 बच्चे पंजीकृत थे. पिछले साल 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए 8,15,365 बच्चों में से 5,15,955 बच्चे पास हुए थे. यानी पिछली बार मैट्रिक की परीक्षा में सफल हुए बच्चों का पासिंग परसेंटेज 63.29 फीसदी रहा. वहीं 12वीं की परीक्षा में पिछली बार 7,27,044 बच्चे बैठे थे और 4,01,366 बच्चों ने सफलता हासिल की थी. पिछले साल 12वीं में सफल बच्चों का परसेंटेज 55.28 फीसदी रहा.

2022 में कक्षा 10 की परीक्षा 56.84 फीसदी बच्चे पास किये थे. 12वीं की परीक्षा के लिए 2022 में कुल 7,12,591 छात्रों ने पंजीकरण कराया था और कुल 72.72 फीसदी बच्चे सफल हुए थे.

MP Board 12th Result MP Board 10th Result