/financial-express-hindi/media/media_files/4XTvqY5wWFuu0aek7NK5.jpg)
NEET UG 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किए उम्मीदवार अब अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं. (IE File)
NEET Correction Window 2025 Opens Today: देशभर के मेडिकल कालेजों के MBBS, BDS और समकक्ष मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट यानी नीट यूजी परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो खुल गई है. इस बार नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं. करेक्शन विंडो मंगलवार यानी 11 मार्च रात 11 बजकर 50 मिनट तक खुली रहेगी. इस बीच उम्मीदवार अपने आवेदन में गलती को सुधार सकते हैं.
यहां से करें एप्लीकेशन में सुधार
एनटीए ने NEET UG 2025 परीक्षा के आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो आज, 9 मार्च 2025 से ओपन की है. यह विंडो 11 मार्च 2025 तक खुली रहेगी. उम्मीदवार अपने आवेदन में जरूरी सुधार करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जा सकते हैं.
एप्लीकेशन में कैसे करें सुधार
सबसे पहले एनटीए-नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
अब NEET 2025 रजिस्टस्ट्रेशन डिटेल की मदद से लॉगिन करें.
NEET (UG)-2025 आवेदन में सुधार' लिंक पर क्लिक करें.
एनटीए की ओर से आवेदन में जिन विकल्पों के लिए अनुमति दी गई उनमें आवश्यक सुधार करें.
सुधार किए गए विवरण को सेव और सबमिट करें.
भविष्य में जरूरत पड़ने पर अपडेटेड एप्लीकेशन उपलब्ध करा सकें उसके लिए एक प्रति सेव या डाउनलोड कर लें.
आवेदन में क्या कर सकते हैं अपडेट
पिता का नाम, योग्यता-व्यवसाय
माता का नाम, योग्यता-व्यवसाय
शैक्षिक विवरण (कक्षा 10 और 12)
योग्यता का राज्य
श्रेणी
उप-श्रेणी-पीडब्ल्यूडी स्थिति
हस्ताक्षर
NEET (UG) 2025 में प्रयासों की संख्या
परीक्षा शहर चयन
परीक्षा का माध्यम
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सुधारों को ध्यान से करें क्योंकि विंडो बंद होने के बाद कोई और सुधार संभव नहीं होगा.