scorecardresearch

NEET PG 2025 Exam City Slip: नीट पीजी परीक्षा के लिए एडवांस सिटी स्लिप आज होगा जारी, डायरेक्ट इस लिंक पर करें चेक

NEET PG 2025 Exam City Slip Soon: नेशनल मेडिकल एग्जाम बोर्ड NBEMS आज नीट पीजी परीक्षा (NEET PG 2025) के लिए एडवांस सिटी स्लिप अपनी आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी करेगा.

NEET PG 2025 Exam City Slip Soon: नेशनल मेडिकल एग्जाम बोर्ड NBEMS आज नीट पीजी परीक्षा (NEET PG 2025) के लिए एडवांस सिटी स्लिप अपनी आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी करेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
NEET UG Result 2025 Date, Time Live Updates, neet, neet.nta.nic.in 2025, nta.nic.in neet, neet nta nic in, neet result link, neet result 2025 link, neet 2025, nta. nic. in, neet ug 2025 result date, neet results 2025, neet ug 2025, neet result 2025 cut off, neet 2025 results, nta neet 2025, nta.nic.in result, neet result 2025 timing, when is neet result 2025, is neet 2025 result declared, neet ug, neet. nta. nic. in

स्लिप जारी होने के बाद उम्मीदवार अपनी परीक्षा शहर की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर देख सकेंगे.

NEET PG 2025 exam city intimation slip will be released today at nbe.edu.in : नेशनल मेडिकल एग्जामिनेशन बोर्ड NBEMS आज नीट पीजी परीक्षा (NEET PG 2025) के लिए एडवांस सिटी स्लिप जारी करेगा. स्लिप जारी हो जाने के बाद इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई किए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप देख सकेंगे. इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड जैसे डिटेल की जरूरत पड़ेगी.

NEET PG 2025 exam city intimation slip: कैसे डाउनलोड करें?

पिछले साल की तरह इस बार भी उम्मीदवारों को परीक्षा शहर की जानकारी उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजी जा सकती है. लेकिन अगर ऐसा न हो तो छात्र इन आसान स्टेप्स से स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisment
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
  • NEET PG 2025 सिटी इंटीमेशन स्लिप का विकल्प ढूंढें और डाउनलोड करें.
  • दिए गए परीक्षा शहर और अन्य जानकारियां ध्यान से जांचें.
  • यदि स्लिप में उम्मीदवार का नाम, परीक्षा केंद्र या कोई अन्य जानकारी गलत हो, तो तुरंत NBEMS से संपर्क करें.

ध्यान रहे - सिर्फ वही उम्मीदवार जिन्होंने सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन किया है, वे ही अपनी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे. जिन्हें ईमेल नहीं मिला है, वे वेबसाइट या इस पेज पर नियमित अपडेट चेक करते रहें. अधिक जानकारी और मदद के लिए, छात्र NBEMS हेल्पडेस्क या आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद ले सकते हैं.

Also read : JEE Advanced Result 2025: जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक jeeadv.ac.in से करें चेक

NEET PG 2025: किस दिन होगी परीक्षा

NEET PG 2025 भारत भर में MD-MS और PG डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा इस साल 15 जून 2025 को देशभर के कई शहरों में होगी.

कब जारी होगा एडमिट कार्ड

इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अप्रैल 2025 से शुरू हुई और 7 मई 2025 तक चली थी. बुलेटिन के मुताबिक नीट पीजी परीक्षा देशभर में विभिन्न केंद्रों पर 15 जून को सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. इसके लिए आज एडवांस सिटी स्लिप और 11 जून यानी एग्जाम डेट से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी की जानी है. नीट पीजी 2025 परीक्षा की एलिजिबिलिटी के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की कट ऑफ डेट 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है.

Also read: EPFO Updates: पीएफ खाते में खुद अपडेट करें ज्वॉइनिंग डेट, डाक्युमेंट अपलोड और कंपनी अप्रूवल का झंझट खत्म

किन प्रोग्राम में मिलेगा दाखिला

आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध इनफार्मेंशन बुलेटिन के मुताबिक NEET PG 2025 परीक्षा के जरिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के एमडी एमएस पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम, पोस्ट एमबीबीएस डीएमबी, डायरेक्ट 6 वर्षीय डीआरएनबी, एनबीईएमएस डिप्लोमा जैसे प्रोग्राम में दाखिला होना है.

Neet