/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/17/194KbAZvyM2MzD6lowdR.jpg)
NEET PG 2025 Exam Date: नीट पीजी 2025 परीक्षा की तारीख का आधिकारिक एलान कर दिया गया है. (Image : Freepik)
NEET PG 2025 Exam Date: मेडकिल छात्रों के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली नीट पीजी 2025 परीक्षा की तारीख का आधिकारिक एलान कर दिया गया है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) के एलान के मुताबिक यह परीक्षा 15 जून 2025 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा (NEET PG 2025 Exam) दो शिफ्ट में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के फॉर्मेट में होगी. जिन उम्मीदवारों को यह परीक्षा देनी है, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर एप्लीकेशन प्रॉसेस और अन्य जरूरी जानकारी देख सकेंगे.
NEET PG 2025 एग्जाम की तारीख और शिफ्ट डिटेल
NBEMS ने स्पष्ट कर दिया है कि NEET PG 2025 परीक्षा 15 जून 2025, रविवार को होगी. इस परीक्षा को लेकर काफी समय से अटकलें थीं, लेकिन अब आधिकारिक घोषणा से सभी संशय खत्म हो गए हैं. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी और इसे देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में लिया जाएगा.
NEET PG 2025 Exam क्यों महत्वपूर्ण है?
NEET PG परीक्षा भारत में मेडिकल के पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए अनिवार्य है. जो उम्मीदवार MD (Doctor of Medicine), MS (Master of Surgery) और PG डिप्लोमा प्रोग्राम्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, उनके लिए यह परीक्षा एकमात्र विकल्प है.
NEET PG 2025 Exam पैटर्न और सिलेबस
NEET PG 2025 परीक्षा का सिलेबस मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) द्वारा निर्धारित ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन रेगुलेशंस पर आधारित होगा. इसमें एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री, पैथोलॉजी, फार्माकोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, गायनेकोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, डर्मेटोलॉजी, रेडियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स जैसे विषय शामिल होंगे.
NEET PG 2025 Exam : रजिस्ट्रेशन और आवेदन प्रक्रिया
NBEMS जल्द ही NEET PG 2025 की आधिकारिक सूचना बुलेटिन जारी करेगा, जिसमें एलिजिबलिटी क्राइटेरिया, परीक्षा पैटर्न, एप्लीकेशन प्रॉसेस और अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सूचना बुलेटिन जारी होने के बाद शुरू हो जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट चेक करते रहें और आवेदन की समय सीमा से पहले फॉर्म भरें.
NEET PG 2025 Exam : काउंसलिंग प्रॉसेस
परीक्षा के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) 50% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगी. बाकी 50% सीटों के लिए राज्य स्तरीय काउंसलिंग संबंधित राज्य काउंसलिंग अथॉरिटी द्वारा की जाएगी.