scorecardresearch

NEET UG 2024 में अप्लाई करने का आखिरी मौका, 9 अप्रैल को सिर्फ दो दिन के लिए खुलेगी विंडो

जिन उम्मीदवारों ने अभी तक NEET UG 2024 के लिए एप्लिकेशन फॉर्म नहीं भरा है वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे.

जिन उम्मीदवारों ने अभी तक NEET UG 2024 के लिए एप्लिकेशन फॉर्म नहीं भरा है वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
NEET UG 2024 Registration begin soon

NEET UG 2024 Registration: 9 और 19 अप्रैल को फिर एक बार नए सिरे से रजिस्ट्रेशन के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline पर विंडो खुलेगी.

NEET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कल यानी मंगलवार 9 अप्रैल को सिर्फ एक दिन नेशनल कॉमन मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट NEET UG 2024के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र फिर से खोलेगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपने फॉर्म जमा नहीं किए हैं, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे.

एनटीए ने दी फिर से रजिस्ट्रेशन विंडो खुलने की जानकारी

इससे पहले एनटीए ने रजिस्ट्रेशन डेडलाइन 9 मार्च से बढ़ाकर 16 मार्च की थी. इंडियन एक्सप्रेस ने एनटीए ने एक आधिकारिक नोटिस के हवाले बताया कि उम्मीदवारों की ओर से NEET UG 2024 मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट का रजिस्ट्रेशन विंडो को फिर से खोलने के लिए कुछ अनुरोध मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है. कल विंडो खुलने के बाद उम्मीदवार फिर एक बार एप्लिकेशन फार्म भर सकेंगे. खासकर ऐसे उम्मीदवार जो किसी कारणवश अभी तक फार्म नही भर पाए थे.

Advertisment

Also Read : Bade Miyan Chote Miyan vs Maidaan: अक्षय या अजय देवगन, किसे मिलेगी ईदी, एडवांस बुकिंग में कौन है आगे

अबतक भरे जा चुके हैं 23.81 लाख से अधिक आवेदन

NEET UG 2024 परीक्षा के लिए अबतक कुल 23,81,833 उम्मीदवार पंजीकरण करा चुके हैं, जिनमें से 10 लाख से अधिक लड़के और 13 लाख से अधिक लड़कियां उम्मीदवार शामिल हैं. इसके अलावा 24 उम्मीदवार विशेष कैटेगरी (थर्ड जेंडर) वाले हैं जिन्होंने इस मेडिकल यूजी कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

NTA