/financial-express-hindi/media/media_files/9ig4rwjzUEWmHBTg12by.jpg)
NEET UG 2024 Registration: 9 और 19 अप्रैल को फिर एक बार नए सिरे से रजिस्ट्रेशन के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline पर विंडो खुलेगी.
NEET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कल यानी मंगलवार 9 अप्रैल को सिर्फ एक दिन नेशनल कॉमन मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट NEET UG 2024के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र फिर से खोलेगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपने फॉर्म जमा नहीं किए हैं, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे.
एनटीए ने दी फिर से रजिस्ट्रेशन विंडो खुलने की जानकारी
इससे पहले एनटीए ने रजिस्ट्रेशन डेडलाइन 9 मार्च से बढ़ाकर 16 मार्च की थी. इंडियन एक्सप्रेस ने एनटीए ने एक आधिकारिक नोटिस के हवाले बताया कि उम्मीदवारों की ओर से NEET UG 2024 मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट का रजिस्ट्रेशन विंडो को फिर से खोलने के लिए कुछ अनुरोध मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है. कल विंडो खुलने के बाद उम्मीदवार फिर एक बार एप्लिकेशन फार्म भर सकेंगे. खासकर ऐसे उम्मीदवार जो किसी कारणवश अभी तक फार्म नही भर पाए थे.
Also Read : Income Tax : पुराना फ्लैट बेचने से हुए प्रॉफिट पर कितना लगेगा टैक्स, नया घर खरीदने पर क्या मिलेगी छूट?
NTA ने सावधानी से फॉर्म भरने की दी सलाह
अपने सोशल मीडिया पोस्ट में एनटीए ने बताया कि कुछ पक्षों के अनुरोध पर NEET UG 2024 परीक्षा का रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खोलने का फैसला किया है. ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 9 अप्रैल 2024 को खुलेगी और अगले दिन यानी 10 अप्रैल बुधवार रात 10 बजकर 50 मिनट तक रजिस्ट्रेशन किए जा सकेंगे. फीस पेमेंट की आखिरी तारीख भी 10 अप्रैल 2024 है. इस दिन उम्मीदवार रात 11 बजकर 50 मिनट तक एप्लिकेशन फीस जमा कर सकेंगे. एनटीए ने कहा कि यह वन टाइम अपॉर्चुनिटी है. मतलब उम्मीदवार को एक ही बार फॉर्म भरने का मौका मिलेगा. पिछली बार की तरह करेक्शन विंडो ओपन के लिए समय नहीं मिलेगा. ऐसे में सावधानी से आवेदन करें.
NTA re-opens the registration window for NEET (UG) 2024 based on stakeholder requests. Revised dates for online application forms: 9th to 10th April 2024 (up to 10:50 P.M.). Last date for fees payment: 10th April 2024 (up to 11:50 P.M.). One-time opportunity, so apply carefully! pic.twitter.com/B7SdiK9Dtz
— National Testing Agency (@NTA_Exams) April 8, 2024
अबतक भरे जा चुके हैं 23.81 लाख से अधिक आवेदन
NEET UG 2024 परीक्षा के लिए अबतक कुल 23,81,833 उम्मीदवार पंजीकरण करा चुके हैं, जिनमें से 10 लाख से अधिक लड़के और 13 लाख से अधिक लड़कियां उम्मीदवार शामिल हैं. इसके अलावा 24 उम्मीदवार विशेष कैटेगरी (थर्ड जेंडर) वाले हैं जिन्होंने इस मेडिकल यूजी कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.