/financial-express-hindi/media/media_files/4XTvqY5wWFuu0aek7NK5.jpg)
नीट यूजी आवेदन में सुधार के लिए किस दिन करेक्शन विंडो खुलेगी, यहां डिटेल देखें.(Image : IE File)
NEET UG 2025 Registration Last Date: एम्स (AIIMS), JIPMER, AFMC जैसे देश के प्रतिष्ठित मेडिकलों के MBBS, BDS और समकक्ष मेडिकल कोर्स में दाखिला नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट यानी नीट यूजी परीक्षा के लिए जरिये होता है. आज नीट यूजी परीक्षा (NEET UG 2025) के लिए आवेदन की अंतिम तारीख है. अगर आपने अबतक अप्लाई नहीं किया है तो नीट-एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर फटाफट ये काम निपटा लें.
नीट यूजी 2025 के लिए 7 मार्च को आवेदन की अंतिम तारीख है. इसके बाद उम्मीदवारो को अपने आवेदन में किसी प्रकार की रह गई गलती को सुधारने के लिए मौका होगा. एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2025 के अप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन को लेकर एक नोटिस जारी किया है. नोटिस के अनुसार, नीट यूजी 2025 के फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो 9 मार्च को खुलेगी. फॉर्म में करेक्शन 11 मार्च की रात 11 बजकर 50 मिनट तक किया जा सकेगा.
आवेदन में क्या-क्या कर सकेंगे सुधार?
नीट यूजी 2025 के उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में अपने पिता का नाम, शैक्षिक योग्यता-व्यवसाय या माता का नाम और शैक्षिक योग्यता/व्यवसाय, किसी एक फील्ड में ही सुधार कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता की जानकारी (कक्षा 10 और 12)
पात्रता की स्थिति
कैटेगरी
सब-कैटेगरी
हस्ताक्षर
नीट यूजी अटेम्प्ट की संख्या
एग्जाम सिटी सिलेक्शन
परीक्षा का माध्यम
किस दिन होगी नीट यूजी 2025 परीक्षा?
नीट यूजी 2025 फॉर्म में करेक्शन के लिए उम्मीदवारों को फीस जमा करनी होगी. बिना फीस जमा किएउम्मीदवारों की डिटेल्स में कोई करेक्शन नहीं किया जाएगा. नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई को आयोजित की जाएगी.