scorecardresearch

NEET UG 2025 Last Date: नीट यूजी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, आवेदन में सुधार के लिए इस दिन से खुलेगी विंडो

NEET UG 2025 registration deadline today: नीट यूजी एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने के लिए आज आवेदन की अंतिम मौका है. अगर आपने अबतक अप्लाई नहीं किया है, तो नीट-एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर फटाफट ये काम निपटा लें.

NEET UG 2025 registration deadline today: नीट यूजी एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने के लिए आज आवेदन की अंतिम मौका है. अगर आपने अबतक अप्लाई नहीं किया है, तो नीट-एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर फटाफट ये काम निपटा लें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
NEET Correction Window 2025, nta, nta neet, neet, neet ug 2025, neet ug 2025 registration, neet 2025, neet registration 2025, neet form, neet 2025 registration, neet.nta.nic.in 2025, neet nta, neet nta nic in, nta neet 2025, neet 2025 exam date, nta.nic.in 2025, nta.nic.in, neet ug 2025 registration date, NEET UG Last date, NEET UG Deadline, NEET Correction Window 2025 opens

नीट यूजी आवेदन में सुधार के लिए किस दिन करेक्शन विंडो खुलेगी, यहां डिटेल देखें.(Image : IE File)

NEET UG 2025 Registration Last Date: एम्स (AIIMS), JIPMER, AFMC जैसे देश के प्रतिष्ठित मेडिकलों के MBBS, BDS और समकक्ष मेडिकल कोर्स में दाखिला नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट यानी नीट यूजी परीक्षा के लिए जरिये होता है. आज नीट यूजी परीक्षा (NEET UG 2025) के लिए आवेदन की अंतिम तारीख है. अगर आपने अबतक अप्लाई नहीं किया है तो नीट-एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर फटाफट ये काम निपटा लें.

नीट यूजी 2025 के लिए 7 मार्च को आवेदन की अंतिम तारीख है. इसके बाद उम्मीदवारो को अपने आवेदन में किसी प्रकार की रह गई गलती को सुधारने के लिए मौका होगा. एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2025 के अप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन को लेकर एक नोटिस जारी किया है. नोटिस के अनुसार, नीट यूजी 2025 के फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो 9 मार्च को खुलेगी. फॉर्म में करेक्शन 11 मार्च की रात 11 बजकर 50 मिनट तक किया जा सकेगा.

Advertisment

Also read : SBI Lakhpati RD Scheme : स्टेट बैंक की हर घर लखपति स्कीम से कैसे बनेगा 10 लाख का फंड? हर महीने कितना करना होगा निवेश

आवेदन में क्या-क्या कर सकेंगे सुधार?

नीट यूजी 2025 के उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में अपने पिता का नाम, शैक्षिक योग्यता-व्यवसाय या माता का नाम और शैक्षिक योग्यता/व्यवसाय, किसी एक फील्ड में ही सुधार कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता की जानकारी (कक्षा 10 और 12)

पात्रता की स्थिति

कैटेगरी

सब-कैटेगरी

हस्ताक्षर

नीट यूजी अटेम्प्ट की संख्या

एग्जाम सिटी सिलेक्शन

परीक्षा का माध्यम

Also read : Sukanya Calculator : करियर शुरू होते ही बेटी को मिल जाएंगे 70 लाख, सरकारी स्‍कीम में कितना और कितने साल करें निवेश

किस दिन होगी नीट यूजी 2025 परीक्षा?

नीट यूजी 2025 फॉर्म में करेक्शन के लिए उम्मीदवारों को फीस जमा करनी होगी. बिना फीस जमा किएउम्मीदवारों की डिटेल्स में कोई करेक्शन नहीं किया जाएगा. नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई को आयोजित की जाएगी.

NTA NEET UG