/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/06/UbnHVDWVOxMgKF0CyZ0E.jpg)
SBI की हर घर लखपति RD स्कीम उन सभी निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प है, जो हर महीने रेगुलर बचत करके तय समय में अपना टारगेट अमाउंट जमा करना चाहते हैं. (Image : Freepik)
SBI Har Ghar Lakhpati RD Scheme : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की 'हर घर लखपति’ योजना एक रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम है. इस स्कीम की मदद से रिटेल इनेस्टर हर महीने रेगुलर सेविंग करके बड़ी रकम जमा कर सकते हैं. यह एक ऐसी स्कीम है, जिसमें हर महीने 600 रुपये से भी कम रकम जमा करके 10 साल में 1 लाख रुपये जुटाए जा सकते हैं. लेकिन अगर किसी को SBI की हर घर लखपति योजना की मदद से 10 लाख रुपये जुटाने हों, तो हर महीने कितनी रकम जमा करनी पड़ेगी? इसका कैलकुलेशन आपको आगे बताएंगे, लेकिन पहले इस स्कीम के बारे में बेसिक जानकारी ले लेते हैं.
SBI की हर घर लखपति योजना क्या है?
SBI की हर घर लखपति स्कीम एक स्पेशल रिकरिंग डिपॉजिट (RD) है, जिसमें हर महीने तय रकम जमा करने पर मैच्योरिटी के समय बड़ा फंड मिलता है. इस स्कीम में हर महीने जमा की जाने वाली रकम पर SBI ब्याज देता है, हर तीन महीने में कंपाउंड होता है. ब्याज की दर आरडी की अवधि के हिसाब से अलग-अलग है. सीनियर सिटिजन्स को बाकी लोगों के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलता है.
मैच्योरिटी पीरियड और ब्याज दरें
SBI की हर घर लखपति स्कीम में मैच्योरिटी पीरियड 3 साल से लेकर 10 साल तक कुछ भी हो सकता है. मिसाल के तौर पर 3 साल, 4 साल, 5 साल, 6 साल, 7 साल, 8 साल, 9 साल या 10 साल. रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खोलते समय मैच्योरिटी पीरियड तय करना होता है और उसी हिसाब से ब्याज मिलता है. SBI की इस स्कीम की मौजूदा ब्याज दरें इस प्रकार हैं :
- सीनियर सिटिजन्स के लिए : 3 और 4 साल में 7.25%, अन्य अवधियों के लिए 7.00%.
- गैर-सीनियर सिटिजन के लिए : 3 और 4 साल में 6.75%, अन्य अवधियों के लिए 6.50%.
10 लाख जुटाने के लिए हर महीने कितना करें निवेश?
SBI की हर घर लखपति स्कीम में सीनियर सिटिजन्स और गैर-सीनियर सिटिजन्स को 10 लाख रुपये जुटाने के लिए हर महीने कितने पैसे जमा करने होंगे, इसका एक अनुमानित कैलकुलेशन आप यहां देख सकते हैं.
गैर-सीनियर सिटिजन्स के लिए मंथली इनवेस्टमेंट
3 साल में 10 लाख रुपये जुटाने के लिए : 25,020 रुपये (ब्याज दर 6.75%)
4 साल में 10 लाख रुपये जुटाने के लिए : 18,120 रुपये (ब्याज दर 6.75%)
5 साल में 10 लाख रुपये जुटाने के लिए : 14,090 रुपये (ब्याज दर 6.50%)
10 साल में 10 लाख रुपये जुटाने के लिए : 5930 रुपये ( ब्याज दर 6.50%)
Also read : इन म्यूचुअल फंड्स ने बाजार की गिरावट के बावजूद 6 महीने में दिया 21% तक रिटर्न
सीनियर सिटिजन्स के लिए मंथली इनवेस्टमेंट
- 3 साल में 10 लाख रुपये जुटाने के लिए : 24,820 रुपये (ब्याज दर 7.25%)
- 4 साल में 10 लाख रुपये जुटाने के लिए : 17,930 रुपये (ब्याज दर 7.25%)
- 5 साल में 10 लाख रुपये जुटाने के लिए : 13,910 रुपये (ब्याज दर 7.00%)
- 10 साल में 10 लाख रुपये जुटाने के लिए : 5760 रुपये (ब्याज दर 7.00%)
यहां हमने मौजूदा ब्याज दरों पर 10 लाख रुपये जुटाने के हिसाब से अनुमानित कैलकुलेशन दिया है. लेकिन SBI की हर घर लखपति RD स्कीम में एकाउंट खोलते समय बैंक के अधिकारी आपको आपके टारगेट अमाउंट के हिसाब से मंथली कंट्रीब्यूशन की सटीक जानकारी दे देंगे.
SBI की यह स्कीम किनके लिए सही है?
SBI की हर घर लखपति RD स्कीम उन सभी निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प है, जो हर महीने रेगुलर बचत करके तय समय में अपना टारगेट अमाउंट जमा करना चाहते हैं. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक की स्कीम होने के कारण इसमें निवेश किए गए पैसे और उस पर मिलने वाला रिटर्न पूरी तरह सुरक्षित है.