/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/06/ecG6Jlt65u7KDVCNS0U9.jpg)
Post Office Saving Scheme : इस सरकारी स्कीम में अगर अनुशासित होकर निवेश करें तो बेटियों के लिए 70 लाख रुपये के करीब रकम जुटाई जा सकती है. (Pixabay)
Sukanya Samriddhi Calculator : आपकी बेटी अगर 10 साल या इससे कम उम्र की है तो आप सरकारी बचत स्कम सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) का लाभ उठा सकते हैं. इस स्कीम को मोदी सरकार ने खास तौर पर बेटियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए शुरू किया था. आज ये स्कीम कई पैरेंट्स के लिए बड़ी उम्मीद बन चुकी है. इस सरकारी स्कीम में अगर अनुशासित होकर निवेश करें तो बेटियों के लिए 70 लाख रुपये के करीब रकम जुटाई जा सकती है. ये 70 लाख रुपये की रकम तब हासिल कर सकते हैं, जब आपको या आपकीर बेटी को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी. अगर बेटी के जन्म पर इस अकाउंट को शुरू किया जाए तो उसके 21 साल होने पर स्कीम मैच्योर हो जाएगी.
SSY : इस अकाउंट की खासियत
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट 10 साल से कम उम्र की बच्ची के नाम पर खोला जा सकता है.
- एसएसवाई अकाउंट में एक वित्त वर्ष में मिनिमम 250 रुपये और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये जमा किया जा सकता है.
- इस अकाउंट पर 8.2 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है.
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट अधिकृत बैंकों और डाकघर में खोला जा सकता है.
- सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट ओपन होने के 21 साल बाद मैच्योर होता है. हालांकि इसमें निवेश सिर्फ 15 साल करना होता है.
- अकाउंट को देश के भीतर बैंकों और डाकघरों के बीच ट्रांसफर किया जा सकता है.
- एसएसवाई अकाउंट के तहत हासिल होने वाली ब्याज पूरी तरह टैक्स फ्री है.
- इस अकाउंट में डिपॉजिट होने वाला अमाउंट इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80-सी के तहत डिडक्शन योग्य है.
SSY : क्या है इसका सबसे खास फीचर?
सुकन्या समृद्धि योजना की सबसे खास बात यह है कि यह अकाउंट 21 साल में मैच्योर होता है, लेकिन स्कीम में निवेश 15 साल तक ही करना होता है. 15 साल बाद कुल बैलेंस पर ब्याज मैच्योरिटी तक यानी 21 साल तक जुड़ता रहता है.
वहीं इसकी एक और खास बात यह है कि योजना पूरी टैक्स फ्री स्कीम है. इस पर तीन अलग-अलग स्तरों पर टैक्स छूट मिलती है. सबसे पहले इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 सी के तहत 1.50 लाख रुपये तक के सालाना निवेश पर टैक्स छूट मिलती है. इसके बाद निवेश पर मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स नहीं लगता. तीसरे, मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी रकम भी टैक्स फ्री होती है.
SSY Calculator : कितनी जुटा सकते हैं रकम
SSY अकाउंट शुरू करने का साल : 2025
अकाउंट मैच्योर होने का साल : 2046
SSY की मौजूदा ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
हर महीने निवेश : 12,500 रुपये (सालाना निवेश 1.50 लाख रुपये)
15 साल में कुल निवेश: 22,50,000 रुपये
निवेश पर मिला कुल ब्याज: 46,82,648 रुपये
21 साल में मैच्योरिटी पर मिलने वाली कुल रकम : 69,32,648 रुपये
(सोर्स- SBI SSY कैलकुलेटर, india post)
इस कैलकुलेशन में आप देख सकते हैं कि सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 12,500 हजार रुपये जमा किए जाएं, तो 15 साल में कुल 22.50 लाख रुपये जमा करने होंगे, जबकि 21 साल बाद मैच्योरिटी के समय करीब 69.32 लाख रुपये मिलेंगे. इसमें ब्याज की रकम 46 लाख रुपये से ज्यादा है, जो निवेश की गई कुल कम से डबल है.
क्या बीच में निकाल सकते हैं पैसे?
सुकन्या समृद्धि योजना में बेटी की उम्र 18 साल होने के बाद उसकी शादी के लिए 50 फीसदी रकम निकाली जा सकती है. इसके अलावा अकाउंट शुरू होने के 5 साल बाद कुछ खास परिस्थितियों में पैसे निकाले जा सकते हैं. इनमें खाताधारक की अचानक मृत्यु, बच्ची के अभिभावक का निधन, खाताधारक को गंभीर बीमारी होने जैसे हालात शामिल हैं.