/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/18/k1IsNtPZNfHxgZ1E7Wv9.jpg)
NIXI Internship Scheme इच्छुक उम्मीदवार इंटर्नशिप स्कीम के लिए इस पोर्टल nixi.in/scheme पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. Photograph: (Freepik)
NIXI Internship Scheme: लोगों में इंटरनेंस गवर्नेंस की समझ विकसितक करने और इसके दायरे को बढ़ाने के लिए नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया यानी एनआईएक्सआई (NIXI) ने एक खास इंटर्नशिप स्कीम लॉन्च की है. जिसका पूरा नाम इंटरनेट गवर्नेंस इंटर्नशिप एंड कैपेसिटी बिल्डिंग स्कीम (Internet Governance Internship and Capacity Building Scheme) है. भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव और NIXIके चेयरमैन एस कृष्णन की मौजूदगी में इंटर्नशिप स्कीम शुरू हुई. यह स्कीम उन युवाओं को अवसर प्रदान करता है जो इंटरनेट गवर्नेंस, साइबर सिक्योरिटी, डिजिटल आईडेंटिटी जैसे विषयों में रुचि रखते हैं. इच्छुक उम्मीदवार NIXI इंटर्नशिप स्कीम के लिए इस पोर्टल nixi.in/scheme पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
इंटर्नशिप स्कीम का उद्देश्य
इस इंटर्नशिप स्कीम का मुख्य उद्देश्य भारतीय युवाओं को इंटरनेट गवर्नेंस के जटिल मुद्दों पर ट्रेंड करना और उन्हें ICANN, IGF, APNIC जैसे i-Star संगठनों के साथ ग्लोबल इंटरनेट गवर्नेंस प्रासेस में प्रभावी रूप से शामिल होने के लिए ज्ञान से लैस करना और क्षेत्र के प्रमुख एक्सपर्ट के साथ मिलकर काम करना है. यह देश के लोगों के एक समूह का पोषण करेगा, जो उभरते इंटरनेट गवर्नेंस मुद्दों से गहराई से जुड़ सकते हैं और उनके समाधान में योगदान दे सकते हैं. NIXI का मानना है कि इस पहल से भारत की डिजिटल पॉलिसी और इंटरनेट गवर्नेंस में एक मजबूत उपस्थिति स्थापित होगी.
क्या है NIXI?
NIXI भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आने वाला एक नॉन-प्रॉफिटेबल (धारा 8) कंपनी है. इस कंपनी की स्थापना 19 जून 2003 को हुई थी. इसका काम भारत में इंटरनेट की पहुंच और अपनाने को बढ़ावा देना है, इसके लिए विभिन्न बुनियादी ढांचे के पहलुओं को सुविधाजनक बनाना है ताकि इंटरनेट इकोसिस्टम को जनता द्वारा प्रबंधित और उपयोग किया जा सके. NIXI के तहत चार सेवाएं- इंटरनेट एक्सचेंज पॉइंट बनाने के लिए इंटरनेट एक्सचेंज पॉइंट (आईएक्सपीएस), डॉट इन डोमेन डिजिटल पहचान बनाने के लिए डॉट इन रजिस्ट्री, आईपीवी4 और आईपीवी6 पतों को अपनाने के लिए आईआरआईएनएन शामिल हैं.
कितनी महीने की होगी इंटर्नशिप
यह इंटर्नशिप स्कीम 3 महीने से लेकर 6 महीने तक की है. हर इंटर्न को आईसीएएनएन एपीएनआईसी या एपीटीएलडी जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के विषय वस्तु विशेषज्ञ, विशेष रुचि समूह के सदस्य, उच्च रैंक वाले सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी और मान्यता प्राप्त संस्थानों या विश्वविद्यालयों के संकाय सलाहकारों द्वारा सलाह दी जाएगी. इंटर्न को अनिवार्य पहुंच कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सहायता के साथ-साथ हर महीने 20,000 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा. इंटरनेट गवर्नेंस इंटर्नशिप स्कीम की जानकारी के लिए NIXI की आधिकारिक वेबसाइट nixi.in/scheme पर जाकर डिटेल चेक कर सकते हैं.
6 महीने की इंटर्नशिप
अवधि: जनवरी-फरवरी से जुलाई-अगस्त तक.
कार्यक्रम: चार महीने का रिसर्च वर्क और दो महीने की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग.
जिम्मेदारियां: रिसर्च प्रोजेक्ट पर काम करना और शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना.
3 महीने की इंटर्नशिप
अवधि: जनवरी-फरवरी से अप्रैल-मई तक.
कार्यक्रम: दो महीने का रिसर्च वर्क और एक महीने की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग.
जिम्मेदारियां: कम से कम दो जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना.
कौन कर सकता है अप्लाई
NIXI की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक हर रीजन और सेक्टर से आने वाले उम्मीदवार इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यानी कोई भी भारतीय नागरिक जो फुल टाइम जॉब में नहीं है वह इसके लिए अप्लाई कर सकता है बशर्तें उसके पास-
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या समकक्ष स्ट्रीम में BE, B Tech, M Tech या PhD पास की डिग्री हो या उसकी पढ़ाई कर रहा हो.
- पब्लिक पॉलिसी में डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए पात्र हैं. यानी वे भी अप्लाई कर सकते हैं.
- आवेदक का अकैडमिक रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए.
- आवेदक बोलकर और लिखकर दोनों ही माध्यमों से अपनी बात को स्पष्टता से कह सके और उसके पास संवाद करने की क्षमता होनी चाहिए.
- आवेदक को विभिन्न विषयों पर गहराई से अध्ययन करने, डेटा इकट्ठा करने, और उस डेटा का विश्लेषण करने की क्षमता होनी चाहिए.
कैसे होगा चयन
इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के लिए, आवेदक NIXI पोर्टल पर पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन पत्र जमा कर सकता है. जिन आवेदकों का चयन उनके आवेदन के आधार पर किया जाएगा, उन्हें व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
ध्यान देने वाली बात है कि इंटर्नशिप के दौरान इंटर्न के काम से उत्पन्न सभी बौद्धिक संपदा अधिकार, जैसे कि कॉपीराइट, पेटेंट और ट्रेडमार्क, NIXI के पास होंगे. मतलब जो भी विचार, सामग्री या उत्पाद इंटर्न द्वारा विकसित किए जाएंगे, उनके सभी अधिकार NIXI को मिलेंगे. इसके अलावा इंटर्न को NIXI की आंतरिक जानकारी को सुरक्षित रखना होगा और इसे किसी अन्य व्यक्ति या संगठन के साथ साझा करने से बचना होगा.
हर महीने कितने मिलेंगे पैसे
इंटर्नशिप के लिए चयनित उम्मीदवार को ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड के रुप में हर महीने 20,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी.
इंटर्नशिप अवधि के पूरा होने पर इंटर्न को यह दिखाने के लिए एक कार्य डायरी प्रस्तुत करनी होगी कि उन्होंने अपने सौंपे गए कार्य को सफलतापूर्वक पूरा किया है. यह कार्य डायरी उस अधिकारी या विभाग द्वारा हस्ताक्षरित होनी चाहिए जिसके अंतर्गत इंटर्न ने काम किया. संबंधित अधिकारी या विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगा कि इंटर्न के साथ सहमति से तय किए गए वर्क शेड्यूल और परिणाम संतोषजनक रूप से पूरे किए गए हैं.
इंटर्न को अपने कार्यकाल के अंत में संबंधित विभागीय प्रमुख को अपने अनुभवों पर एक संक्षिप्त रिपोर्ट या पेपर भी प्रस्तुत करना होगा. एचआर अधिकारी द्वारा उपस्थिति रिकॉर्ड और कार्य निगरानी का विवरण रखा जाएगा.
NIXI के मुताबिक सफलतापूर्वक इंटर्नशिप पूरी करने वाले उम्मीदवारों को NIXI इंटरनेट इंफ्लुएंसर सर्टिफिकेट दिया जाएगा. यह प्रमाणपत्र उन्हें भविष्य में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने और NIXI की पहलों में योगदान देने का अवसर देगा.
इन बातों का भी रखें ध्यान
NIXI का इंटर्नशिप प्रोग्राम छह महीने की अवधि में आयोजित किया जाएगा, जो जनवरी-फरवरी से जून-जुलाई तक चलेगा. हर टर्म में 10 इंटर्नशिप अवसर दिए जाएंगे. इस योजना के तहत सभी इंटर्न को कार्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा. इंटर्न को हर महीने 20,000 स्टाइपेंड मिलेंगे.
चुने गए आवेदक को 6 महीने या 3 महीने की पूर्णकालिक इंटर्नशिप के लिए उपलब्ध रहना चाहिए. यदि इंटर्न द्वारा भेजा गया कोई रिसर्ट पेपर या आर्टिकल किसी सम्मेलन या सेमिनार में स्वीकार किया जाता है, तो यात्रा और आवास लागत NIXI द्वारा प्रदान की जाएंगी या NIXI द्वारा रिइंबर्स की जाएंगी यदि इसे प्रबंधन द्वारा उचित समझा गया.
6 महीने की सफल संलग्नता पूरी करने पर इन इंटर्न्स को "NIXI इंटरनेट इंफ्लुएंसर्स" के रूप में प्रमाणित किया जाएगा और उन्हें देश के शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पात्र माना जाएगा.
इन इंटर्न्स को एक साल में कम से कम 6 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता होगी ताकि वे इंटरनेट इंफ्लुएंसर्स बने रह सकें. जागरूकता कार्यक्रम नियमित इंटर्न्स को दिए जाने वाले वित्तीय लाभों के समान शर्तों और स्थितियों पर पात्र होंगे. NIXI ऐसे इंटर्न्स की सूची अपनी वेबसाइट पर रखेगा.
यदि इंटरनेट इंफ्लुएंसर्स कम से कम छह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित नहीं कर पाते हैं, तो उनका इंटरनेट इंफ्लुएंसर्स का दर्जा वापस ले लिया जाएगा. केवल इंटरनेट इंफ्लुएंसर्स ही इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे.